Posts

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 

  खण्डवा:- शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत एसएन कॉलेज ग्राउण्ड पर रीवा व जबलपुर संभाग के बीच मैच आयोजित हुआ। जिसमें रीवा ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में जबलपुर ने 20 ओवर में केवल 158 रन बनाए। इस तरह रीवा की टीम 36 रनों से विजय घोषित की गई। इसी मैदान पर एक अन्य मैच ग्वालियर व इंदौर संभाग के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें इंदौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर की टीम ने केवल 12.3 ओवर में ही 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।  जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि जिमखाना मैदान पर आयोजित मैच में डीपीआई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसके जवाब में शहडोल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 90 रन ही बना पाई है। इस तरह डीपीआई की टीम 59 रनों से विजय हुई। जिमखाना मैदान पर ही हुए एक अन्य मैच में नर्मदापुरम व उज्जैन के बीच हुए मुकाबले में उज्जैन ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 141 रन बनाए, जिसके जवाब में नर्मदापुरम की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट

आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय शिविर में 216 मरीजों का हुआ उपचार

Image
खण्डवा:- आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ योजना के तहत जिला अस्पताल खंडवा में जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में 216 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में जिन मरीजों का परीक्षण किया गया, उनमें जनरल मेडिसिन संबंधी 65 मरीज, नाक कान गला रोग के 20, स्त्री रोग के 13, मानसिक रोग के 2, अस्थि रोग के 19, शिशु रोग के 31, सर्जरी के 28, डेटल रोग के 2, नेत्र रोग के 31, कैंसर रोग के 3 मरीज शामिल है। साथ ही 15 मरीजों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया और 7 अन्य गंभीर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सालयों के लिए रैफर किया गया। शिविर में आए हितग्राहियों को आयुष्मान भारत के 62 गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। शिविर में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, जिला अस्पताल आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. अनुरूद्ध कौषल व डॉ. शक्तिसिंह राठौर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

वाहनों के अर्थदण्ड के भुगतान में 31 मार्च तक दी जायेगी छूट

  खण्डवा:-   परिवहन विभाग द्वारा मोटरयानों के बकाया कर तथा अर्थदण्डों के भुगतान पर छूट दी गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार ऐसे मोटरयान जिनकी आयु 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा अभी परिवहन विभाग में पंजीकृत है यदि वे पंजीयन निरस्त कराना चाहते है तो करा सकते है। ऐसे यान जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके हो, परिवहन विभाग में अभी भी पंजीकृत हो तथा वह पंजीयन निरस्त करना चाहते हो उन्हें 90 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। इसके अलावा ऐसे यान जिन पर मोटरयान कर या शास्ति अथवा दोनों लंबित है तथा वाहनस्वामी स्वैच्छा से वाहन का पंजीयन निरस्त करना चाहता हो उन्हें भी 90 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।   बिल्लौरे ने बताया कि बकाया मोटरयान कर व अर्थदण्ड की राशि का एक मुष्त भुगतान करने पर जो छूट दी जायेगी, उसमें अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष तक पुरानी पंजीकृत वाहन पर 20 प्रतिशत की छूट रहेगी। जबकि अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 40 प्रतिषत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 10 वर्ष से अधिक किन्तु 1

संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण

Image
खरगोन:- कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक देवधर दरवई ने जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की नाम लेने से ही सकल पाप नष्ट हो जाते हैं- विदुषि ऋचा गोस्वामी

Image
देवास। भगवान शिव निष्कल एवं सकल है। भक्तों की किस आस्था से शिव जी प्रसन्न होंगे। यह स्वयं भक्तों को भी पता नहीं रहता, किंतु इस कलिकाल में भारतवर्ष में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों के स्मरण से सात जन्मों की पाप नष्ट हो जाते हैं। यह आध्यात्मिक वक्तव्य कैलादेवी मंदिर में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा संकल्पित सात दिवसीय शिव महापुराण अनुष्ठान के सप्तम दिवस पर कथा प्रवाचिका युग विभूति विदुषि ऋचा गोस्वामी ने कथा प्रसंग में सोमनाथ मल्लिकार्जुन एवं महाकाल ज्योतिर्लिंग की स्थापना का वर्णन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि की सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग है। जो कि गुजरात राज्य के सौराष्ट्र में स्थिति है। जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था। तब चंद्रमा ने इस स्थान पर शिव जी की स्थापना कर भगवान शिव की तपस्या की और श्राप से मुक्ति पाई। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश की कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान है। इसके दर्शन मात्र से व्यक्ति के सभी पापो से

देवास जिले के स्थानीय अवकाश घोषित

देवास । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा वर्ष-2020 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। घोषित किए गए अवकाशों में मां नर्मदा जयंती (नर्मदा जन्मोत्सव) 01 फरवरी 2020 शनिवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र खातेगांव में अवकाश रहेगा। होली पूर्णिमा 09 मार्च 2020 सोमवार को संपूर्ण बागली अनुभाग में अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी 22 अगस्त 2020 को देवास, सोनकच्छ संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। डोल ग्यारस 29 अगस्त 2020 शनिवार को बागली, कन्नौद, खातेगांव संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। मां दुर्गा नवमी 24 अक्टूबर 2020 शनिवार को कन्नौद एवं बागली संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। दशहरे का दूसरा दिन 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को देवास, सोनकच्छ अनुभाग क्षेत्र में तथा भाईदूज (दीपावली) 16 नवंबर 2020 सोमवार को जिले के देवास, सोनकच्छ, कन्नौद, खातेगांव के संपूर्ण अनुभाग में अवकाश रहेगा। यह आदेश कोषागारों एवं उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया ग्रामीणों को यातायात के लिए जागरुक

Image
देवास । देवास-भोपाल कॉरिडोर के भौंरासा टोल पर 31वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मैजिक बस व देवास-भोपाल के कर्मचारियों द्वारा किया गया। परियोजना संचालक आशीष थीटे व किरण बाबू के निर्देशन में सी एस आर मैंनेजर उमा शकर पाण्डेय व मैजिक बस प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल द्वारा 15 ग्राम पंचायतों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को प्रशासनिक तौर पर यातायात नियमों की शिक्षा देते हुए यातायात प्रभारी देवास सुप्रिया चौधरी, प्रफुल जोशी, तहसीलदार गोपाल पटेल व थाना प्रभारी भौंरासा ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन उपयोग एवं अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोतसाहित किया । इस दौरान तहसीलदार पटेल ने कहा कि समस्त बच्चों और उपस्थित लोगों को जागरुक करने का कार्यक्रम बहुत ही अच्छी पहल हैं। यह सभी को ध्या रखना होगा कि रोड़ तथा हाइवे पर किस प्रकार अपना और अन्य का ध्यान रखा जा सकता है। साथ ही उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही उपस्थितों से नियम पालन व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, गति सीमा क

विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की वार्र्षिक साधारण सभा एवं स्नेह सम्मेलन आज

देवास। विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के देवास शाखा अध्यक्ष एच एस सायल, सचिव सी.एस. पंवार ने बताया कि एसोसिएशन की दशम वार्षिक साधारण सभा एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन आज 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे से इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह आरएनटी मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रियवतसिंह,  योगेश कुमार सोनगरिया सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य कर्मचारी आयोग म.प्र. शासन एवं विशिष्ट अतिथि संतोष टैगोर मुख्य महाप्रबंधक प.क्षे.वि.वि.लि. इंदौर रहेंगेे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विनी पाण्डे प्रांतीय अध्यक्ष करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संयोजक सी.के. दीक्षित, पी.जी. खडगोदकर, उपाध्यक्ष बी.के. स्वामी, बसंत देशपांडे, रमेश जोशी, राधेश्याम नायक, एस के हिंगेे, उदय आंग्रे, बी.एल.कुमावत, गुलाम रब्बानी, प्रवीण रायगांवकर, अनिल मजुमदार आदि ने की है।

खुशयालेश्वर ज्योतिर्लिंग का इतिहास

खुशयाला:- आज का खुश्याला गस्थल पहले बहुत घना जंगल था जहाँ शेर भी रहता था ग्राम गवला में कालू नाम का कुनबी पटेल समाज का एक सीधा सादा कृषक जो चरवाहा भी था और रोज पशुओ को चराने जंगल में जाया करता था वो शादी शुदा था एक बार वो खंडवा शहर में किसी काम से गया वहां उसने नरसिंग मेहता की एक नाटक देखी  वो नरसिंग मेहता की भक्ति से बहुत प्रभावित हुआ और उसने मन ही मन भगवान को प्रसन्न करने की ठान ली। घर आकर दूसरे दिन वो अपने पशुओ को चराने खुश्याला जंगल में गया तो अपने पशुओ की सुध भूल भगवान शिव की तपस्या करने बैठ गया। उसने लगातार तीन दिनों तक कठोर तपस्या की उसके शरीर पर बिच्छु और दीमक जैसे जानवर विचरण करने लगे। कहा जाता है की भगवान् शिव उसकी भक्ति से प्रसन्न हुए और उसे दर्शन देकर वरदान मांगने को कहा कालू ने भगवान् शिव से खुश्याला में बसने और लोगो के दुःख दर्द दूर करने को कहा , इस पर भगवान् शिव ने वहा स्थित बिलपत्र के पेड़ के ठीक निचे मिट्टी के एक टीले की मिट्टी हटाने को कहा जब कालू ने वो मिट्टी हटाई तो उसमे से एक शिवलिंग निकला  शिवजी ने आगे कहा लोग मेरे इस लिंग को खुशयालेश्वर महादेव के नाम से जानेंगे

खातेगांव में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में 96% मतदान हुआ, अभिभाषक संघ ने शांति पूर्वक मतदान होने पर अधिवक्ताओ का माना आभार,

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास पूरे प्रदेश में 145 अधिवक्ता स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे । प्रत्येक अधिवक्ता मतदाता को कुल 25 उम्मीदवारों को अपना मत देना था! मतदान बैलट पेपर द्वारा कराया गया खातेगांव में एक मतदान केंद्र बूथ बनाया गया था । स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में इस बार खातेगांव अधिवक्ता संघ के 69 सदस्यों में से 67 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया !इस प्रकार 96% मतदान हुआ दो अधिवक्ता कैलाश चंद बोहरे यूरोप में होने एवं अखिलेश दुबे के बाहर होने के कारण मतदान में भाग नहीं ले सके ,अधिवक्ताओं  में सुवह से ही  गहमागहमी का माहौल था !यदि माहौल की बात करें तो यहां जय हार्डिया, विवेक सिंह यादव, मृणाल पंत व सुनील गुप्ता के पक्ष में वरीयता के आधार पर मत का माहौल देखा गया ! चारो अधिवक्ता इंदौर के हैं शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए खातेगांव न्यायालय परिसर में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए अपर जिला एव  सत्र न्यायाधीश माननीय मनोज तिवारी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सावलसिंह यादव , उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, अधिवक्ता मनीष अग्रवाल की मौजूदगी म

तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से दी जानकारी

Image
देवास। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा तंबाकू मुक्त परिसर व तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक मानसिक आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी डॉक्टर एस एस नैयर शांति अवेदना ट्रस्ट इंदौर द्वारा व मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के बकुल शर्मा द्वारा कोटपा एक्ट तंबाकू उत्पाद अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉक्टर अय्यर द्वारा विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, ई सिगरेट, हुक्का आदि के इस्तेमाल से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैंसर या  उससे जुड़ी अन्य बीमारियों के संबंध में तथा इस दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले विभिन्न विभतस व कष्टदायक विकारों के संबंध में सचित्र व्याख्यान प्रस्तुत कर विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करने की प्रेरणा दी गई। सचित्र व्याख्यान के दौरान उन्होंने समझाया कि किस प्रकार  जन सामान्य जाने अनजाने मैं तंबाकू उत्पादों का सेवन कर स्वयं के शरीर के साथ-साथ अपने परिवार समाज व राष्ट्र का

कचरा वाहन चालकों ने वेतन भुगतान को लेकर दिया जिलाधीश को ज्ञापन

Image
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ द्वारा शहर अध्यक्ष विक्की बंजारे लाला  केे नेतृत्व मेंं कचरा वाहन चालकों के वेतन के भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिक निगम देवास में माह दिसम्बर सेे लेकर आज दिनांक तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सभी कर्मचारी सुबह 6 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक निरंतर अपपने कार्य पर उपस्थित रहते हैं और स्वच्छता अभियान के तहत अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहते हैं उसके उपरांत भी उन्हें समय पर भुगतान प्राप्त नहीं होता है जिस कारण हमें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा भुगतान करने का आश्वासन दिया जा रहा है इसमेंं ना तो विभाग भुगतान कर रहा है और ना ही कोई ठेकेदार इस तरह जब से वाहन चालक इस कार्य में लगेे हैं तब से शासन के नियमानुुसार इनको अपनी मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। इस अवसर पर चंदन बोडाना, अनिकेत यादव,  संतोष ठाकुर, अंकित सिंघन आदि उपस्थित थे।

देवास में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए

Image
देवास। मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए पूरे मध्यप्रदेश में मतदान हुआ। देवास जिले में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी के रूप मे श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय देवास व श्री गंगाचरण दुबे द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास को नियुक्त किया गया। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल व सचिव प्रवीण शर्मा को मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मतदान को लेकर सुबह से अभिभाषकों में उत्साह दिखा। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित लाईब्रेरी विभाग में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। पूरे प्रदेश में कुल 145 उम्मीदवार मैदान में थे। प्रत्येक मतदाता को कुल 25 उम्मीदवारों को अपना मत देना था। मतदान बैलेट पेपर द्वारा कराया गया। देवास में मतदान के लिए 20 बूथ बनाये गए थे, कुल मतदाताओं की संख्या 522 थी। जिसमे से 448 ने मतदान किया। देवास जिला अभिभाषक संघ ने शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।