तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से दी जानकारी

देवास। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा तंबाकू मुक्त परिसर व तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक मानसिक आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी डॉक्टर एस एस नैयर शांति अवेदना ट्रस्ट इंदौर द्वारा व मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के बकुल शर्मा द्वारा कोटपा एक्ट तंबाकू उत्पाद अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉक्टर अय्यर द्वारा विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, ई सिगरेट, हुक्का आदि के इस्तेमाल से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैंसर या  उससे जुड़ी अन्य बीमारियों के संबंध में तथा इस दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले विभिन्न विभतस व कष्टदायक विकारों के संबंध में सचित्र व्याख्यान प्रस्तुत कर विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करने की प्रेरणा दी गई। सचित्र व्याख्यान के दौरान उन्होंने समझाया कि किस प्रकार  जन सामान्य जाने अनजाने मैं तंबाकू उत्पादों का सेवन कर स्वयं के शरीर के साथ-साथ अपने परिवार समाज व राष्ट्र का अहित करता है। पहले तो वह स्वयं मेहनत से कमाए हुए धन से तंबाकू उत्पादों को क्रय करता है उसके बाद उन्हीं तंबाकू उत्पादों से होने वाली विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। इन घातक बीमारियों के इलाज में अपनी स्वयं द्वारा अर्जित की गई संपत्ति व पैतृक संपत्ति का भी व्यय कर देता है। जिस कारण उसका संपूर्ण परिवार गंभीर संकट में आ जाता है। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रशासन शकुंतला रूहल द्वारा पीटीएस के समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को अपने जीवन में तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान अनिल कुमार राय रक्षित निरीक्षक इंदल सिंह रावत, अनिल तरदाल, मेवाराम राजोरिया, नितिन अमलावद, रेखा वर्मा निरीक्षक, सूबेदार महेश राठौर, जितेंद्र शुक्ला आरक्षक बहादुर सिंह देवड़ा फोटोग्राफर एवं पीटीएस के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?