Posts

श्री कैलादेवी मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

Image
देवास। शहर के प्रसिद्ध धर्मस्थल श्री कैलादेवी मंदिर परिसर, सेठ मिश्रीलालनगर में शनिवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के दीपक गर्ग, मुख्य यजमान शंकरलाल जोशी, जितेन्द्र जोशी ने बताया कि पं. देवकृष्ण जी शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली भागवत कथा 24 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। जोशी परिवार द्वारा कैलादेवी उत्सव समिति के विशेष सहयोग से आयोजित भागवत कथा श्रवणकर पूण्यलाभ लेने का आग्रह सत्संगप्रेमियो से किया गया है।

जीव को अपनी इच्छा भागवान के समक्ष प्रकट करना चाहिए- पं. ओझा

Image
देवास। राधे महिला मण्डल आवास नगर देवास के द्वारा आयोजित अमर शहीद राजा भाउ महाकाल उद्यान में कथा के दुसरे दिन कथा वाचक श्री पंडित नारायण प्रसाद ओझा जी ने बताया कि जीव को अपनी इच्छा भागवान के समक्ष प्रकट करना चाहिए। जो जीव भागवान के समक्ष अपनी इच्छा प्रकट नहीं करता है। वह जीव दुनिया का सबसे बड़ा अभागा जीव होता है। भगवान के प्रति ऐसा समर्पण होना चाहिए कि भगवान उस भक्त के घर स्वयं जाकर उसके हाथ का प्रसाद पाने के लिएउसकी प्रतिक्षा करे। उपयोगीता एवं पात्रता में अंतर है। उपयोगीता भैतिक सुख-सुविधा मिल सकती है। जब कि पात्रता ईश्वर से मिलन करती है। व्यासपीठ की आरती प्रमुख यजमान जीवनसिह ठाकुर, हुकमसिह चावड़ा एवं विक्रमसिह पटेल ने की। कथा प्रतिदि दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक चलेगी। उक्त जानकारी हुकमसिह चावड़ा के द्वारा दी गई।

रोजगार की जानकारी के लिए “जॉब इन एमपी” पोर्टल

खरगोन:- प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए तथा रिक्त पदों पर भरे जाने वाले आवेदनों की सुविधा के लिए एमएसएमई jobsinmp.mpmsme.gov.in विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयां कर सके। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिए यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है।

रक्तदान करना किसी व्यक्ति की जान बचाने वाला दान- राहुल मण्डलोई

Image
खंडवा:- आर्थोटिक करियर पॉइंट के संचालक राहुल सिंह मण्डलोई ने रक्तदान किया। इस दौरान बताया कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससें किसी व्यक्ति की दुर्घटना में रक्त की जरूरत के समय उसे रक्त के लिए परेशान नही होना पड़े। कहा गया है कि रक्तदान महादान होता है और किसी व्यक्ति की अपने रक्त से जान बचती है इससे बड़ा कोई पुण्य नही होगा। इसलिए हर मनुष्य को महीने में या वर्ष में एक बार रक्त दान करना चाहिए।

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 

  खण्डवा:- शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत एसएन कॉलेज ग्राउण्ड पर रीवा व जबलपुर संभाग के बीच मैच आयोजित हुआ। जिसमें रीवा ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में जबलपुर ने 20 ओवर में केवल 158 रन बनाए। इस तरह रीवा की टीम 36 रनों से विजय घोषित की गई। इसी मैदान पर एक अन्य मैच ग्वालियर व इंदौर संभाग के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें इंदौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर की टीम ने केवल 12.3 ओवर में ही 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।  जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि जिमखाना मैदान पर आयोजित मैच में डीपीआई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसके जवाब में शहडोल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 90 रन ही बना पाई है। इस तरह डीपीआई की टीम 59 रनों से विजय हुई। जिमखाना मैदान पर ही हुए एक अन्य मैच में नर्मदापुरम व उज्जैन के बीच हुए मुकाबले में उज्जैन ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 141 रन बनाए, जिसके जवाब में नर्मदापुरम की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट

आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय शिविर में 216 मरीजों का हुआ उपचार

Image
खण्डवा:- आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ योजना के तहत जिला अस्पताल खंडवा में जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में 216 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में जिन मरीजों का परीक्षण किया गया, उनमें जनरल मेडिसिन संबंधी 65 मरीज, नाक कान गला रोग के 20, स्त्री रोग के 13, मानसिक रोग के 2, अस्थि रोग के 19, शिशु रोग के 31, सर्जरी के 28, डेटल रोग के 2, नेत्र रोग के 31, कैंसर रोग के 3 मरीज शामिल है। साथ ही 15 मरीजों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया और 7 अन्य गंभीर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सालयों के लिए रैफर किया गया। शिविर में आए हितग्राहियों को आयुष्मान भारत के 62 गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। शिविर में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, जिला अस्पताल आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. अनुरूद्ध कौषल व डॉ. शक्तिसिंह राठौर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

वाहनों के अर्थदण्ड के भुगतान में 31 मार्च तक दी जायेगी छूट

  खण्डवा:-   परिवहन विभाग द्वारा मोटरयानों के बकाया कर तथा अर्थदण्डों के भुगतान पर छूट दी गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार ऐसे मोटरयान जिनकी आयु 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा अभी परिवहन विभाग में पंजीकृत है यदि वे पंजीयन निरस्त कराना चाहते है तो करा सकते है। ऐसे यान जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके हो, परिवहन विभाग में अभी भी पंजीकृत हो तथा वह पंजीयन निरस्त करना चाहते हो उन्हें 90 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। इसके अलावा ऐसे यान जिन पर मोटरयान कर या शास्ति अथवा दोनों लंबित है तथा वाहनस्वामी स्वैच्छा से वाहन का पंजीयन निरस्त करना चाहता हो उन्हें भी 90 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।   बिल्लौरे ने बताया कि बकाया मोटरयान कर व अर्थदण्ड की राशि का एक मुष्त भुगतान करने पर जो छूट दी जायेगी, उसमें अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष तक पुरानी पंजीकृत वाहन पर 20 प्रतिशत की छूट रहेगी। जबकि अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 40 प्रतिषत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 10 वर्ष से अधिक किन्तु 1

संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण

Image
खरगोन:- कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक देवधर दरवई ने जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की नाम लेने से ही सकल पाप नष्ट हो जाते हैं- विदुषि ऋचा गोस्वामी

Image
देवास। भगवान शिव निष्कल एवं सकल है। भक्तों की किस आस्था से शिव जी प्रसन्न होंगे। यह स्वयं भक्तों को भी पता नहीं रहता, किंतु इस कलिकाल में भारतवर्ष में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों के स्मरण से सात जन्मों की पाप नष्ट हो जाते हैं। यह आध्यात्मिक वक्तव्य कैलादेवी मंदिर में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा संकल्पित सात दिवसीय शिव महापुराण अनुष्ठान के सप्तम दिवस पर कथा प्रवाचिका युग विभूति विदुषि ऋचा गोस्वामी ने कथा प्रसंग में सोमनाथ मल्लिकार्जुन एवं महाकाल ज्योतिर्लिंग की स्थापना का वर्णन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि की सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग है। जो कि गुजरात राज्य के सौराष्ट्र में स्थिति है। जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था। तब चंद्रमा ने इस स्थान पर शिव जी की स्थापना कर भगवान शिव की तपस्या की और श्राप से मुक्ति पाई। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश की कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान है। इसके दर्शन मात्र से व्यक्ति के सभी पापो से

देवास जिले के स्थानीय अवकाश घोषित

देवास । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा वर्ष-2020 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। घोषित किए गए अवकाशों में मां नर्मदा जयंती (नर्मदा जन्मोत्सव) 01 फरवरी 2020 शनिवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र खातेगांव में अवकाश रहेगा। होली पूर्णिमा 09 मार्च 2020 सोमवार को संपूर्ण बागली अनुभाग में अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी 22 अगस्त 2020 को देवास, सोनकच्छ संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। डोल ग्यारस 29 अगस्त 2020 शनिवार को बागली, कन्नौद, खातेगांव संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। मां दुर्गा नवमी 24 अक्टूबर 2020 शनिवार को कन्नौद एवं बागली संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। दशहरे का दूसरा दिन 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को देवास, सोनकच्छ अनुभाग क्षेत्र में तथा भाईदूज (दीपावली) 16 नवंबर 2020 सोमवार को जिले के देवास, सोनकच्छ, कन्नौद, खातेगांव के संपूर्ण अनुभाग में अवकाश रहेगा। यह आदेश कोषागारों एवं उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया ग्रामीणों को यातायात के लिए जागरुक

Image
देवास । देवास-भोपाल कॉरिडोर के भौंरासा टोल पर 31वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मैजिक बस व देवास-भोपाल के कर्मचारियों द्वारा किया गया। परियोजना संचालक आशीष थीटे व किरण बाबू के निर्देशन में सी एस आर मैंनेजर उमा शकर पाण्डेय व मैजिक बस प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल द्वारा 15 ग्राम पंचायतों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को प्रशासनिक तौर पर यातायात नियमों की शिक्षा देते हुए यातायात प्रभारी देवास सुप्रिया चौधरी, प्रफुल जोशी, तहसीलदार गोपाल पटेल व थाना प्रभारी भौंरासा ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन उपयोग एवं अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोतसाहित किया । इस दौरान तहसीलदार पटेल ने कहा कि समस्त बच्चों और उपस्थित लोगों को जागरुक करने का कार्यक्रम बहुत ही अच्छी पहल हैं। यह सभी को ध्या रखना होगा कि रोड़ तथा हाइवे पर किस प्रकार अपना और अन्य का ध्यान रखा जा सकता है। साथ ही उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही उपस्थितों से नियम पालन व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, गति सीमा क