Posts

हाई स्कूल संवर्सी में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Image
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी शासकीय हाई स्कूल संवर्सी में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में शेषिक सदस्य   रामचरण आर्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत संवर्सी के सरपंच  जाकिर खा , प्राचार्य  पूनम गुप्ता द्वारा विद्यालय की वर्ष भर की प्रगति एवं गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया।श्री रामचरण आर्य द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्रा कुमारी खुशी चौधरी को 251रु.की राशि नगद प्रदान की गई।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की प्रगति के लिए हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ सदस्य  अरुणा राठौर,कुमारी शीतल कामदार, सौदान सिंह झाला उपस्थित थे।अंत मे आभार  सुनील ठाकुर द्वारा प्रकट किया गया।  

गृहमंत्री में हुए विवाह सम्मेलनों में शामिल, जोड़ों को दिए आशीर्वाद

Image
खरगोन:-   प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले की सेगांव, खरगोन, गोगावां और भीकनगांव तहसीलों में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत आयोजित हुए विभिन्न विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वर एवं वधुओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में बढ़ाई गई राशि से गरीब परिवारों को सहायता मिलती है। शासन ने देखा कि योजनांतर्गत पूर्व में जो राशि मिलती थी वह विवाह में खर्चें के लिहाज से आज के दौर में राशि कम है। परिवारों की आवश्यकताओं को देखते हुए राशि बढ़ाई गई है। गृहमंत्री  बच्चन सेगांव, भगवानपुरा, नागझिरी, घुघरियाखेड़ी में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए और विवाहितों को आशीर्वाद दिया।   बसंत पंचमी पर 800 से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह   गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे जिलेभर में 800 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत बसंत पंचमी के प

बसन्त पंचमी के अवसर पर 12 जोड़े विवाह की वर्षगांठ में बंधे 

Image
खंडवा:- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देश भर में कई शुभ कार्य हुए इस अवसर पर सर्व  फूलमाली समाज के द्वारा गुरुवार को निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन संत श्री मोतीदास महाराज स्थल पर आयोजन किया गया जिसमे वर वधु के जोड़े को पांच बर्तन व मंगलसूत्र फूलमाली समाज के द्वारा दिये गए। सामुहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े विवाह की पवित्र बंधन में बंधे।

श्री गुर्जर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े विवाह के बंधन बँधे

Image
मूंदी:- हमारे देश मे बसन्त पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है बसंत पंचमी के दिन ज्ञान अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्म हुआ था इस दिन देवी सरस्वती का पूजा अर्चना की जाती है पुरातन युग मे, इस दिन राजा सामंतो के साथ हाथी पर बैठकर नगर में घूमते हुए देवालय पहुँचते थे बसंत पंचमी पर हमारी फसलें गेंहू चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी ख़ुशी में हम बसंत पंचमी का त्योहार मानते है इस अवसर पर श्री गुर्जर समाज के द्वारा समूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संत श्री बुखारदास बाबा के पावन धरा पर हुआ। जिसमे 21 जोड़े विवाह की वर्षगांठ में बंधे। इस उपलक्ष्य पर बीड़ चौकी प्रभारी अंजु शर्मा ने सभी को यातायात की जानकारी दी। व आयोजन समिति के सदस्य शेरू पटेल, नाना जी चौहान, नरेन्द्र सिंह पंवार, देवराम मण्डलोई, चंद्रकांत मण्डलोई, जगन्नाथ गुर्जर, सेवकराम चौहान , आशाराम पटेल ने कार्यक्रम वर वधु को अपने अपने  गांव व नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और चंद्रकांत मण्डलोई के द्वारा वर वधु को हेलमेट वितरण किये गए कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक नारायण पटेल , नरेंद्र सिंह तोमर , लक्ष्मीचंद गुर्जर, दीपक पटेल ,

सांई केबल नेटवर्क का शुभारंभ

Image
देवास। शहर में एस एस सी एन केवल नेटवर्क का शुभारंभ हुआ। शहर के केबल आपरेटर सांई केबल नेटवर्क का शुभारंभ महाराज विक्रमसिंह पंवार, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि शहर में एसएससीएन डिजिटल सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को सभी चैनलों के साथ लोकल न्यूज, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि चैनल पर प्रतिदिन खेड़ापति सरकार एवं चामुण्डा माता की आरती का समय समय पर प्रसारण किया जाएगा तथा केबल नेटवर्क के साथ ब्राडबैंड सुविधा भी मिलेगी। महाराज विक्रमसिंह पवार, रेलवे के अनिलप्रिय, सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, राजीव खंडेलवाल, म.प्र. केबल एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकिशन तिवारी, सुनील रघुवंशी, हरीश खानचंदानी, कमल निगम, सुनील कदम, अजय तोमर, इसाक मामू, हेमंत जादोन, विजय कुंदार, प्रहलाद कौशल एवं इंदौर उज्जैन से आए केबल आरपेटरों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण आने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Image
खंडवा:- जिला चिकित्सालय खंडवा में सीएसआर मद से विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर फण्ड से इन उपकरणों को क्रय करने के लिए राशि उपलब्ध हुई, जिससे अब जिले के मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। क्योंकि इन उपकरणों के अभाव में मरीजों को परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट में फोटोथेरेपी वार्मर मषीन उपलब्ध हो गई है, जिससे कि यहां भर्ती बच्चों को जीवन दान मिलेगा। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेशन नामक उपकरण भी उपलब्ध हो गया है, जो कि मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग में आता है जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है। डॉ. जुगतावत ने बताया कि आगामी दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों के लिए रोटी मेकर मशीन भी प्राप्त होने वाली है, जिससे मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि नेत्र रोगियों की आंखों की जांच करने के लिए याग्लेजर भी आने वाली है, जिससे उनके नेत्र के ऑपरेशन में आसानी होगी। इसी प्रकार ऑपरेशन थ्रेटर के फैक्चर टेबल एवं कान के ऑपरेशन हेतु माइक्

अब तक 1 लाख 58 हजार परिवारों का हुआ सर्वे

Image
खरगोन:-  जिले में सितंबर माह से कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा घर-घर जाकर मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से 7वीं आर्थिक गणना का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिले में करीब 5 लाख 72 हजार परिवारों का सर्वे किया जाना है। वर्तमान में सीएससी के दल द्वारा करीब 1 लाख 58 हजार परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 4 लाख 14 हजार परिवारों का सर्वें करना शेष है। सीएससी के जिला प्रबंधक महेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि गत सोमवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय द्वारा जिले में चल रही आर्थिक गणना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मालवीय द्वारा प्रगणकों से चर्चा की और सर्वे करने की बारिकियों के बारे में बताया।

प्रदेश की 94 हजार शासकीय माध्यमिक शालाओं में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने ली शपथ

Image
मंत्री डॉ. चौधरी ने नीलबड़ शाला में समिति के सदस्यों को दिलाई शपथ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय माध्यमिक शाला, नीलबड़ में नवगठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शाला को उत्कृष्ट बनाने की शपथ दिलाई। इस स्कूल के साथ आज प्रदेश की 94 हजार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नवगठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी शाला को उत्कृष्ट बनाने की शपथ ग्रहण की। मंत्री डॉ. चौधरी ने शाला प्रबंधन समितियों के सदस्यों से कहा कि शालाओं में ऐसा माहौल बनायें, जिससे बच्चे शाला में आने और पढ़ने के लिये लालायित रहें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिये भी तैयार करें। शाला छोड़ चुके बच्चों को फिर से शाला में लाने की हर संभव कोशिश करें। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित शिक्षा-प्रदर्शनी देखी और बच्चों की परिकल्पना की सराहना की। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ-साथ शिक्षकों से भी कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें उभरने के अवसर प्रदान करें। प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने बताया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता

राष्ट्रभक्ति के गीतों से गूंजा मल्हार स्मृति मंदिर

Image
देवास।  गणतंत्र दिवस की संध्या पर के उपलक्ष्य में स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘भारत पर्व 2020’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एसडीएम  अरविन्द चौहान, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सागर की हर्षा चौरसिया के 15 सदस्यीय दल द्वारा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य नौरता की प्रस्तुति दी गई। हर्षा चौरसिया ने बताया कि नौरता नृत्य नवरात्रि पर्व के दौरान कुंआरी लड़कियों द्वारा किया जाता है। लोकनृत्य नौरता कन्याओं द्वारा सिर पर मटकी रखकर किया जाता है, जिसमें देवी शक्ति कि आराधना की जाती है। कार्यक्रम में भोपाल की अनुपमा देवेंद्र दुबे के दल द्वारा देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात अनुपमा दुबे ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पीड़ पराई जाने रे’’, ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’’ प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके पश्चात देवेंद्र दुबे ने ‘‘कर चले हम फिदा जां ओ तन

गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोह

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्ण गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने उन्हें आवंटित जिलों में ध्वजारोहण किया। कुछ जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र- ध्वज फहराया गया। जिला-स्तरीय समारोहों में मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया गया। परेड, झाँकियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गणतंत्र दिवस समारोह में उत्साह और उल्लास का वातावरण निर्मित हुआ। जिला मुख्यालयों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और 1971 के युद्ध में भागीदार रहे सैनिकों का सम्मान किया गया। उज्जैन में दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने परेड की सलामी ली। परेड के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम, मलखम्ब और योग का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने जलियाँवाला बाग पर नृत्य भी प्रस्त

धार में वकीलों द्वारा बनवाए गए एडवोकेट्स चेम्बर्स का उद्घाटन

Image
जनसम्पर्क एवं विधि-विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धार जिला न्यायालय परिसर में लगभग एक करोड 50 लाख रूपए लागत के लायर्स चेम्बर का उद्घाटन किया। लायर्स चेम्बर का निर्माण एडवोकेट्स द्वारा निजी खर्चे से किया गया है। संभवतः समूचे प्रदेश में इस तरह की पहल करने वाली धार जिला बार एसोसिएशन पहली एसोसिएशन है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में यह प्रयास होना चाहिए कि हम सब मिलकर भारतीय संविधान की सुरक्षा करते हुए उसकी मूल भावना का आदर करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ बधाई के पात्र हैं जिन्होंने स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन -पाठन का निर्णय लिया है।    लायब्रेरी के लिए एक लाख देने की की घोषणा मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि धार जिला तुलनात्मक रूप से पिछड़ा रहा है। इसलिये इस क्षेत्र को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बहुत-सी सौगातें दी हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि बार एसोसिएशन गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव आगे रहेगा। यह भवन पूरे मध्यप्रदेश के बार एसोसिएशन के लिए नजीर बनेगा। मंत्री शर्मा ने वकीलों की लायब्रेरी के लिए एक लाख रूपए स्वी