गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोह

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्ण गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने उन्हें आवंटित जिलों में ध्वजारोहण किया। कुछ जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र- ध्वज फहराया गया।


जिला-स्तरीय समारोहों में मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया गया। परेड, झाँकियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गणतंत्र दिवस समारोह में उत्साह और उल्लास का वातावरण निर्मित हुआ। जिला मुख्यालयों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।


ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और 1971 के युद्ध में भागीदार रहे सैनिकों का सम्मान किया गया। उज्जैन में दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने परेड की सलामी ली। परेड के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम, मलखम्ब और योग का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने जलियाँवाला बाग पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। अलीराजपुर में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्र-भक्ति, स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता तथा सामाजिक मुद्दों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।


अशोकनगर में गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में शुद्ध ऑक्सीजन तथा अनुभूति, गौ-वंश तथा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना तथा चंदेरी साड़ी पर आधारित झाँकियाँ निकाली गईं। विदिशा में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अधिकारी तथा जन-प्रतिनिधि हॉसुआ के मिडिल स्कूल में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। मंदसौर के राजीव गाँधी महाविद्यालय क्रीड़ा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर
मनोज पुष्प ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कलेक्टर द्वारा व्यायाम, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झाँकियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्कार वितरित किये गये।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय