Posts

पाक्सो एक्ट पर विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, बच्चों को दी गुड टच एवं बेड टच की जानकारी

Image
हरदा:- समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम-2016 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 (पाक्सो एक्ट 2012) के प्रावधानों पर अशासकीय विद्यालय दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा में विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला-हरदा डॉ. राहुल दुबे विद्यालय के प्राचार्य प्रीति बांके, पहल संस्था से नरेन्द्र साकल्ले, शौर्या-दल सदस्य  मयूर गुर्जर, महिला बाल विकास से आशीष विश्वकर्मा, दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा से 543 छात्र-छात्राऐं एवं स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रद कोमल फिल्म का प्रदर्षन कर गुड-टच, बेड-टच की जानकारी दी गई।  डॉ. राहुल दुबे द्वारा एक छोटी सी कहानी के माध्यम से सरल शब्दों में बच्चों को अच्छा स्पर्ष व बुरा स्पर्ष की जानकारी प्रदाय की गई। साकल्ले द्वारा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पर जानकारी प्रदाय की गई एवं ई-पॉक्सो बाक्स एवं 1098 चाइल्ड लाइन एव

यहाँ लोगों को देख अपनत्व जताते हैं बाघ शावक

Image
बाँधवगढ़ । बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व से कल दोपहर रवाना हुआ बाघ शावकों का जोड़ा रात 1 बजे के करीब सकुशल वन विहार पहुँच गया। यहाँ इन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है। सुबह जब संचालक कमलिका मोहंता और सहायक संचालक  ए.के. जैन बाघ शावकों को देखने पहुँचे, तो वे अपनत्व से जमीन पर लोट लगाने लगे। बाघ शावक कुछ ही घंटों में अपने केयर टेकर के भी काफी करीब हो गए हैं। वे केयर टेकर पर लगातार नजर रखते हैं और उसके निर्देशों का पालन भी करते हैं। मामूली थकान के चिन्ह के अलावा दोनों बाघ नये माहौल में काफी सहज नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने अपना सामान्य भोजन किया। कमलिका मोहंता ने बताया कि दो साल तीन माह की उम्र वाले दोनों शावक एक ही माँ की संतान हैं। दोनों का रूप-रंग भी आश्चर्यजनक ढंग से एक समान है। दोनों ही अतिसुन्दर हैं। बाघिन अपेक्षाकृत थोड़ी छोटी है। इन्हें वर्ष 2017 में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शिकार के पास पाया था। प्रबंधन ने दोनों शावकों की दो दिन तक निगरानी की लेकिन इनकी माँ इन्हें लेने नहीं आई। बाँधवगढ़ प्रबंधन द्वारा इन्हें बाड़े में लाकर दूध पिलाकर जीवित रखा। धीरे-धीरे इन्हें कीमा, कटा हुआ मुर्गा, बकरे

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा चना प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन, 65 किसानो ने लिया हिस्सा

Image
देवास। कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा चने की फसल पर ग्राम डकाच्या में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 65 किसानों, मैदानी कार्यकर्ता एवं अन्य निजी कंपनी के लोगों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा ग्राम डकाच्या, नराना एवं जामगोद में चने की फसल की उन्नत किस्म कृपा (फुले जी-517) के प्रदर्शन लगाये गये। इस अवसर पर किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र देवास के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा चने की किस्म की विशेषता एवं अन्य फसलों में नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई।  प्रक्षेत्र दिवस के दौरान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. ए.के.दीक्षित ने किसानों को चने की उन्नत किस्म जैसे कृपा (फु ले जी-517), जे.के.जी.-3, जे.के.जी.-5, आर.वी.जी.-203  इत्यादि को अपनाने पर जोर दिया, क्योंकि ये प्रजातियां उत्पादन देने के साथ-साथ कई रोगों एवं कीटों के प्रति सहनशील हैं। उन्होंनें किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई उचित मात्रा में बीज एवं मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद एवं उर्वरक का उपयोग करें जिससे कि अधिक उत्पादन के साथ-साथ फसल लागत में कमी करके मुनाफा को बढ़ाया जा सके। केन्द्र के वैज्ञ

राष्ट्रपिता के जीवन, आचरण और सिद्धांतों की सुरूचिपूर्ण व्याख्या, मल्हार स्मृति मंदिर में हुआ “गांधी कथा” का आयोजन

Image
  देवास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के समन्वय से मल्हार स्मृति मंदिर में “गांधी कथा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय,  मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान सहित जिला अधिकारी तथा बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि द्वय कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय व मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी ने कथा वाचक डॉ शोभना राधाकृष्ण का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । वही संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।          गांधी कथावाचन सुप्रतिष्ठित गांधी चिन्तक, विचारक एवं गांधी कथा की कथाकार डॉ. शोभना राधाकृष्ण ने किया। उन्होंने गांधी कथा में महात्मा गांधी जी के दर्शन, विचार, आश्रम जीवन, दिनचर्या, संयम का नैतिक जीवन, नि:स्वार्थ सेवा, अपरिग्रह और एकादश व्रत, रचनात्मक कार्यक्रम और सत्याग्रह की व्याख्या की गई। कथा की समाप्ति गांधी जी के आशीर्वचन गांधी कथा धुन शुभ मंगल हो से हुई।

गायकवाड़ भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

देवास। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नन संस्थान द्वारा श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर में हिंदी पत्रकारिता के शिखर व दशकों तक प्रधान संपादक रहे पद्मश्री अभय छजलानी, वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री राजकुमार कुंभज, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर, महामंडलेश्वर दादू महाराज, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, मातृभाषा उन्नयन संस्थानराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन, अविचल अरविंद जोशी व चंदा सिसोदिया द्वारा हिंदी विषय (हस्ताक्षर बदलो अभियान) पर कार्य करने हेतु उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी हिंदी योद्धाओ ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी फाउंडेशन विस्तार प्रमुख दामोदर राव जाधव ने दी।

नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण - बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत

नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद भी मृतक पत्नी के प्रकरण का नही हो रहा निराकरण - बुजुर्ग ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से की शिकायत देवास। नई आबादी निवासी वरिष्ठ नागरिक प्यारेलाल बंजारे ने अपनी मृतक पत्नी मंगलाबाई जो कि नगर निगम में कर्मचारी थी। उनके प्रकरण के निराकरण के लिए नगर निगम  में बार-बार चक्कर लगाने एवं अधिकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसकी शिकायत श्री बंजारे ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की। श्री बंजारे ने ज्ञापन में बताया कि मैं जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी हूँ। मेरी पत्नी स्व. मंगलाबाई नगर पालिक निगम में सफाई कर्मचारी थी। जिनका निधन 27 जुलाई 2019 को हो गया। मैं पिछले 7 माह से अपने प्रकरण के निराकरण के लिए जनसुनवाई एवं नगर निगम में कई बार आवेदन दे चुका हूँ। उसके बाद भी स्थापना शाखा के अधिकारी कर्मचारी प्रकरण का निराकरण नही कर रहे है। मैंने नगर निगम कार्यालय में निगम आयुक्त से इस संबंध में आवदेन देकर निवेदन किया। आयुक्त ने संबंधित लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग ने अभिषेक जैन को निर्देश दिए कि मंगलाबाई पति प्यारेलाल बंजारे के ईप

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया जिसमें रोटेरियन ओपी गुलाटी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीवी रोग की जांच व दवा मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने कहा कि टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब नई तकनीक से जांच की व्यवस्था की गई है ऐसे में निजी चिकित्सक रोग के मरीजों को बेहतर जांच के लिए जिला टीवी केंद्र व सरकारी अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए नरेश वर्मा रोटेरियन ने  कहा कि हमारे रोटरी क्लब और रेडक्रॉस दोनों को 100 साल हो गए हैं इसलिए हम दोनों मिलकर  कुछ वर्षों में  फरीदाबाद को टीवी मुक्त कर देंगे रोटेरियन किशोर बहन  ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों को तपेदिक से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए रेड क्रॉस सोसाइटी के  सचिव  विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा  तपेदिक उन्मूलन के लिए  समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित  किए  जाते हैं  जिसमें पोषाहार वितरण मुख्य

पटवारी द्वारा कार्य के प्रति अनियमित्ता एवं समय पर किसानो के कार्य नही करने की शिकायत कलेक्टर से की

देवास। जिले के ग्राम  लसुल्डिय़ा ब्राह्मण तहसील टोंकखुर्द के पटवारी द्वारा कार्य प्रति अनियमित्ता एवं किसानो के कार्य समय पर नही करने की शिकायत ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से की है। ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 51 का पटवारी दीपक गोंदिया के द्वारा पी.एम.के.एस.वाय. की 40 प्रतिशत पंजीयन नही किए गए व त्रुटियो को भी नही सुधारा जा रहा है। पटवारी ना ही समय पर तहसील कार्यालय व हल्के में उपस्थित नही होता। अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ है उन किसानो को भी पटवारी द्वारा राहत राशि उपलब्ध नही कराई गई। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे कामचोर पटवारी को हटाकर नवीन पटवारी की नियुक्त की जाए, जिससे कार्य सही ठंग से हो सके और किसानो को भी इधर-उधर नही भटकना पढ़े। इस अवसर पर गोरीशंकर, करणसिंह, निर्भयसिंह, कुंदन, अंकित, लाखन, धर्मेन्द्र, रमेश, जगदीश, सलीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।   

 विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी आ रहा बिल, ग्रामीणो ने की कलेक्टर से शिकायत

Image
50 वर्षो से नही पहुंची बिजली, 50 परिवार के लोग अंधेरे में गुजार रहे अपना जीवन - बच्चो की पढ़ाई हो रही प्रभावित, संबंधित जवाबदारो से कई बार की शिकायत, नही हुआ निराकरण देवास। जिले की जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मालसगोदा (ठेमरिया तलाई) में विद्युत लाईन नही होने के बावजूद भी ग्रामीणो के विद्युत बिल की राशि के बिल आ रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीण कैलाश देवड़ा एवं आईडीएसएसएस के राजेश बाकोरे ने बताया कि ठेमरिया तलाई पर लगभग 50 परिवार के लोग अपने बच्चो के साथ पिछले 50 वर्षो से निवास करते है एवं मेहनत मजदूरी करके अपने-अपने परिवार का पालन पोषण करते है। सभी परिवार के लोग आदिवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के है। सभी के मकानो में विद्युत केबल लाईन विद्युत विभाग के द्वारा नही डाली गई है और ना ही कोई विद्युत प्रदाय हमारी बस्ती में हो रहा है। उसके बावजूद हमको पिछले दो वर्षो से विद्युत के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा बिल प्रदान किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है। यहां विद्युत लाईन की व्यवस्था भी नही है। अंधेरे एवं चिमनी के उजाले में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। बि

कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Image
देवास / जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर डॉ. पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाए          जनसुनवाई में आवेदक अभिषेक सोनी निवासी पुनासा तहसील हाटपीपल्या ने आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए। मुआवजा राशि दिलाई जाए          जनसुनवाई में आवेदक राजाबाबु पिता केशरसिंह निवासी पीपलरावॉ ने फसल मुआवजा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए। खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा

स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये, नवागत संभागायुक्त ने बैठक में दिये निर्देश

Image
  देवास/ जिले में संचालित समस्त स्कूली बसों एवं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के फिटनेस की जांच की जाये। वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाये। बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सकें यह सुनिश्चित किया जाये। जिले में संचालित कन्या छात्रावासों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला अधिकारी भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावासों एवं स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें। नवागत संभागायुक्त  आनन्द कुमार शर्मा ने मंगलवार को देवास भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने माता टेकरी पहुंचकर पूजा भी की।  बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  शीतला पटले, अपर कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम  संजना जैन, सहित जिले के एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न्‍ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि स्कूलों के शौचालय साफ, स्वच्छ एवं उपयोग करने लायक होना चाहिए। खासतौर पर बालिका स्कूलों के शौचालयों