इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया

फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट



इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया जिसमें रोटेरियन ओपी गुलाटी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीवी रोग की जांच व दवा मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने कहा कि टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब नई तकनीक से जांच की व्यवस्था की गई है ऐसे में निजी चिकित्सक रोग के मरीजों को बेहतर जांच के लिए जिला टीवी केंद्र व सरकारी अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए नरेश वर्मा रोटेरियन ने  कहा कि हमारे रोटरी क्लब और रेडक्रॉस दोनों को 100 साल हो गए हैं इसलिए हम दोनों मिलकर  कुछ वर्षों में  फरीदाबाद को टीवी मुक्त कर देंगे रोटेरियन किशोर बहन  ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों को तपेदिक से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए रेड क्रॉस सोसाइटी के  सचिव  विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा  तपेदिक उन्मूलन के लिए  समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित  किए  जाते हैं  जिसमें पोषाहार वितरण मुख्य है  इसलिए तपेदिक से जूझ रहे मरीजों को  पोषाहार मुहैया कराया जाता है  इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद  समाजसेवी दार्शनिक  मोटिवेशनल स्पीकर  डॉ एमपी सिंह ने कहा  कि एक वक्त था जब टीवी को भयानक बीमारी माना जाता था लेकिन आज उसका इलाज बहुत आसान हो गया है  डॉ एमपी सिंह ने  अपनी चिंता भी जाहिर की कि टीवी  का पता चलते ही कुछ परिवारी सदस्य तपेदिक रोगी को  अलग से  कमरे में बंद कर देते हैं  और उसके मिलने जुलने पर पाबंदी लगा देते हैं जिससे वह अपने आप को  हीन व दीन महसूस करता है और निर्वासित जीवन जीने पर मजबूर हो जाता है  जिसकी वजह से वह समय पर दवाई लेना भी उचित नहीं समझता है और मौत को गले लगा लेता है इसलिए तपेदिक से ग्रसित रोगी को बचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता  बहुत जरूरी है जिस कार्य को रेड क्रॉस सोसाइटी बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही है  इस अवसर पर टीवी प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया और रेड क्रॉस के सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और अंत में रेडक्रॉस के सह सचिव विजेंद्र सोरोत ने सभी का धन्यवाद किया


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय