Posts

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता की रक्षा के लिए लाल रेडियम का कार्य किया प्रारम्भ

  सर्वप्रथम राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन देवास से शुरूआत की अब ये अभियान आगामी दिनों मध्यप्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी ने बताया कि गौ रक्षा सेवा और परोपकार का उल्लेख वेदों में भी किया गया है, मान्यता यह भी है कि गौ माता के सरस् शरीर मे सभी तीर्थों और देवी-देवताओं का निवास है । कलयुग में केवल गौ सेवा  से ही मोक्ष संभव है, और इस अमृत दायनी गौ माता की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रयत्न तो कई महापुरुषों ने किया किन्तु जो शिवसेना उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने किया  वो किसी ने नहीं किया था, चाहे वो मंत्री हो या विधायक या फिर सांसद आज जो पवन सोलंकी ने कर दिखाया वो किसी ने सोचा तक नही था । लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे जिससे शिकार हो रहीं गौ माता इन हादसों को रोकने के लिए  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगा कर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है । शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया कि मुझे कई साल हो गए समाज सेवा करते करते पर आज तक कोई नेता ने रोड़ हादसों में मारी जा रही गौ माता के बा

जनता कर्फ्यू पर कहीं हुआ शंखनाद तो कही हुई अजान, थाली और ताली बजाकर कहा गो कोरोना, प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

Image
देवास । भारत सहित समूचे विश्व में कोरोना वाइरस का कहर जारी है। सावधानी ही इस संक्रमण से हमें बचा सकती है। वायरस से बचने के कई उपाय प्रशासन द्वारा और विभिन्न माध्यमों से जागरुकों द्वारा बताये जा रहे हैं। वहीं शहर भर में शाम 5 बजे एक साथ लोगों ने ताली और थाली बजाकर उन लोगों को सम्मान दिया जो इस खतरनाक वायरस के होते हुए भी आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। पुरे भारत में आज शाम 5 बजे सभी भारतवासियों ने डमरु, थाली, ताली और शंख आदि बजाकर अपनी जागरुकता का परिचय दिया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए उद्बोधन अनुसार जनता कर्फ्यू का पालन भी किया। लोगों ने दिखा दिया कि भारतवासी इस महामारी से एकता और आत्मविश्वास के साथ लडे़गा।  दिन भर रहा शहर बंद  आम तौर पर अधिकांश समय शहर, जिला और देश बंद की खबरें किसी पार्टी, वर्ग अथवा समुह द्वारा दी जाती रही है। संभवतः पहला मौका है जब किसी बिमारी की जागरुकता के लिए स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाया गया और यह काफी हद तक सफल भी रहा।  देश की जनता द्वारा जनता कर्फ्यू के सफलतम प्रयास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की    जनता कफ्र्यू

विश्व काव्य दिवस / शस्य श्यामला वसुंधरा -

Image
आरती अक्षय गोस्वामी , देवास मध्यप्रदेश शस्य श्यामला वसुंधरा माटी माँ मातृभूमि यहाँ हरिता है , युगों से जीवन सिंचित करती माँ भागीरथी यहाँ सरिता है , वेद पुराण ग्रंथ सब शोभित जैसे मुकुटमणि हों भारत के , सम्पूर्ण जगतको ज्ञान देती जीवंत माँ गीता यहाँ कविता है।। विश्व काव्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देवास पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध हथियार रखने वाले गिरोह का खुलासा 

Image
04 आरोपी गिर कर जप्त मश्रुका 04 खटकेदार चाकू ( बाड ) बरामद करने में सफलता  विगत कई दिनो से शहर मे चाकूबाजी की घटनाए होने से पुलिस अधीक्षक देवास सुश्री कृष्णावेनी देसावतु द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया था , इसी तारतम्य मे अति०पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बनाई टीम एवं थाना औ० क्षेत्र पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 - 03 2020 को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के द्वारा थाना स्टाप व टीम के साथ सर्वोदय नगर ग्राउण्ड पहच कर दबिश दी दबिश में आरोपी 1 . कुन्दन पिता रामेश्वर , 2 . अजय पिता किशन निवासी सर्वोदय नगर 3 . प्रमोद पिता मुलचन्द निवासी ईमली चौक 4 . फिरोज पिता मुस्ताक निवासी दिग्गीराजा नगर से चार धारदार लोहे के चाकू खटकेदार ( बाड ) पृथक पृथक आरोपीयो के कब्जे से जप्त किये । आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध थाना जी०क्षेत्र देवास मे अप . क203 / 2020 , 204 / 2020 , 205 / 2020 , 206 / 2020 धारा 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

प्रदेश उपाध्यक्ष ने गुम हुआ 10 वी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र लौटाया 

Image
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी का कहना है कि अगर सही समय पर बच्चे को परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलता तो उसका भविष्य खराब हो जाता इस लिए सोलंकी ने अपने काम से ज़रूरी बच्चे के भविष्य को समझा और गुम हुआ परीक्षा प्रवेश पत्र पुलिस कांस्टेबल सूरजसिंह तोमर साथ शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी जी ने बच्चे को गुम हुआ परीक्षा प्रवेश पत्र दिया।  स्कूल विद्यार्थि रोहित ने बताया कि सम्माननीय पुलिस कांस्टेबल सूरज सिंग तोमर तथा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी जी ने समय रहते हुए मुझे परीक्षा प्रवेश पत्र दिया उनका मैं बहोत बहुत आभारी हू।  ।

शराब दुकान पर ग्राहकों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर किया जागरुक

Image
देवास। आमतौर आपने शराब की दुकानों पर शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा देखा होगा । लेकिन इस बार हम आपको शहर की एक ऐसी दुकान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है। मॉ क्षिप्रा कंपनी, क्षिप्रा पर जो ग्राहक आते हैं उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को बोतल देने के पूर्व सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवाया जा रहा है। दुकान संचालक निलेश अग्निहोत्री तथा नवीन जायसवाल ने बताया कि बोतल तो साफ रहती हैं लेकिन यहां आने वाले ग्राहक कई लोगों के सम्पर्क में आते हैं। संपर्क में आने से यहां भी संपर्कता की आशंका अधिक हो जाती है। बोतल लेने के बाद ग्राहक अपने दोस्तों के साथ साझा करता है। जिससे यदि किसी दोस्त को किसी भी प्रकार की कोरोना की शिकायत होती है तो संक्रमण की आशंका ज्यादा हो जाती है। इसिलिए हमारे द्वारा सभी ग्राहकों और आगंतुकों के हाथ धुलाकर सामन दिया जाता है। हम सभी लोगों से भी आग्रह करते हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को जागरुक करें । वैधानिक चेतवानी : शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

जागरूक परिवार ने कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए शवयात्रा में वितरित किये मास्क

Image
मार्केट में मास्क की शार्टेज पर भारी पड़ी जागरूकता, परिवार ने अपने हाथों से बनाए मास्क देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के देवास जिलाध्यक्ष छगनलाल पिपलोदिया की पत्नी श्रीमती लक्षमी पिपलोदिया का निधन 19 मार्च को हो गया। परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूटा लेकिन यह परिवार अपना सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व निभाने में पीछे नही रहा। एक तरफ परिवार रतजगा कर रहा था तो दूसरी तरफ परिवार के युवा और किशोर जनहित के काम में व्यस्त थे। माजऱा यह है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर में चल रहा है और इस महामारी से भारत भी अछूता नही है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है तो सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य संगठन भी जागरूकता के लिए हर सम्भव काम कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षित और जागरूक पिपलोदिया परिवार कैसे पीछे रह जाता। श्रीमती पिपलोदिया के निधन के बाद शवयात्रा 20 मार्च को सुबह निश्चित की गई और शवयात्रा में शामिल होने वालों से अपील की गई कि वे सुरक्षित तरीके से मास्क, स्कार्फ, टॉवेल, रुमाल आदि से मुंह बांधकर शामिल हों। परिवार को मार्केट में मास्क की शार्टेज का अंदाज़ा था।

नगर निगम ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू की कार्ययोजना

देवास। नगर निगम देवास ने कोरोना वायरस के बचाव एवं जागरूकता संबंधी कार्ययोजना प्रारंभ की है । निगम आयुक्त संजना जैन ने स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्र्देश दिए है कि सफाई कर्मचारियों को मास्क, हेण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन आदि तत्काल उपलब्ध कराएं । डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों एवं हेल्परों को कोरोना वायरस से बचाव का प्रशिक्षण देकर  डोर टू डोर कचरा वाहनों द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता संदेश का प्रसारण करवाएं , नाले नालियों की नियमित सफाई करवाकर दवाई का छिड़ाव करवाएं गाजर घांस की कटिंग, प्रतिदिन शाम को फॉगिंग करवाना, मलिन बस्तियों में प्रतिदिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा रोडिया एवं कचरे के ढेर हटवाये। नालियों के कोनों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तत्काल करने के निर्देश दिए । आयुक्त ने बताया कि निगम स्वास्थ्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी से दवाई प्राप्त कर टेकरी एवं संपूर्ण क्षेत्र में जगह जगह दवाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाए।  कोरोना वायरस के बचाव हेतु  आपातकालीन कंट्रोल रूम की व्यवस्था नगर निगम प्रांगण में की गई है कंट्रोल रूम हेल्प लाईन नम्बर 07272-490500 स

शहर को साफ और स्वच्छ रखने वाले सफाईमित्रों को नही मिल रहे संसाधन,

Image
   नगर निगम की लापरवाही से कार्य करने में हो रही परेशानी निगम आयुक्त से मिलने के लिए करना पड़ता है घंटों इंतजार  देवास। नगर पालिक निगम देवास में कार्य करने वाले सफाईमित्रों को संसाधनों के अभाव में कार्य करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाथ के दस्ताने पैरों के जूते मास्क इत्यादि सफाईमित्रों के ऐसे संसाधन हैं जिनकी वजह से उन्हें शहर को स्वच्छ रखने में स्वयं के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में सहायता मिलती है। लेकिन नगर निगम को इन सफाईमित्रों की कोई चिंता नहीं है। वहीं जो सफाईमित्र अस्पतालों और अन्य जैविक स्थानों का कचरा एकत्रित करते हैं अथवा वहां साफ-सफाई करते हैं, उन्हें तो खतरनाक कोरोना का डर अत्यधिक बना हुआ है। इसके बावजूद भी सफाईकर्मी अपनी मेहनत में कोई कमी नही रख रहे हैं। नगर निगम द्वारा इनके कठोर परिश्रम के बावजूद सैलेरी में लेट लतीफी की जाती है।  कई स्थानों पर सफाईमित्रों के साथ पक्षपात नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में के बैनर तले आज सफाईमित्रों की समस्याओं को प्रेस वार्ता के द्वारा अवगत कराया गया। 

शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक को दी जा सकती है बड़ी जिमेदारी

Image
...पवन सोलंकी शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी  ने बताया की ज्योति पाठक ने स्कूल कॉलेज टाईम से ही गौ माता की सेवा एवं गरीब लोगों की हित की लड़ाई लड़ने में अपना पूरा समय लगा दिया अपने काम से जरूरी लोगों के दुःख दर्द को समझा और जिला अध्यक्ष की पोस्ट पर पदस्थ हैं रहते हुए अपने कार्य के प्रति समर्पित रही है ज्योति पाठक को जब शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी  ने जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी तो ज्योति पाठक ने पूरी निष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से काम किया हैं  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी ने जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक को आए दिन रोड़ हादसों में मारी जा रही गौ माता  के लिए सर्वप्रथम राजधानी भोपाल में गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगाने का कार्य शुरू किये  जाने की बात कही जिसके बाद ज्योति पाठक ने अपने काम से जरूरी गौ माता की ज़िंदगी को समझा और गौ माता की रक्षा के लिए सर्वप्रथम राजधानी भोपाल में अभियान चलाया गया जिसके लिए  सड़क पर घूम रही  गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगाए जाने की शुरुआत की गई ज्योति पाठक को जो जिम्मेदारी दी गई थी उसको पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ उन्होंने न

प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स रग्बी में मध्य प्रदेश को चौथा स्थान 

Image
देवास। गुलमर्ग (कश्मीर) में सम्पन्न हुए प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में मध्य प्रदेश की स्नो रग्बी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में रग्बी में मध्य प्रदेश की महिला स्नो रग्बी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया । यह पहला अवसर था जब प्रदेश के खिलाड़ी बर्फ पर खेले और पहली बार में ही सेमिफाइनल तक का सफर तय किया । पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ।  महिला टीम में खुशबू पाटिल (कप्तान) किरण राव, (उपकप्तान) प्रीति सिंह, उर्वशी मण्लोई, प्रिती कातिया, प्रियांशी कदम, स्वाति चौहान, आरती कातिया, प्रियंका वर्मा, पल्लवी श्रीवास्तव शामिल थी। पुरुष टीम में शाहरूल प्यादा (कप्तान) विवेक पाण्डे (उपकप्तान) गौरव शर्मा, अर्जुन कुशवाह, नितिन सरयाम, निर्मल सरयाम, श्रेयांस पाण्डे, जितेंद्र लोधी, सुनील कांत, संदीप जाधव शामिल थे। टीम कोच अबरार एहमद शेख एवं अभय श्रीवास थे। रग्बी एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आनंद पण्डया, पवन पाटिल, विजे