प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स रग्बी में मध्य प्रदेश को चौथा स्थान 


देवास। गुलमर्ग (कश्मीर) में सम्पन्न हुए प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में मध्य प्रदेश की स्नो रग्बी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में रग्बी में मध्य प्रदेश की महिला स्नो रग्बी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया । यह पहला अवसर था जब प्रदेश के खिलाड़ी बर्फ पर खेले और पहली बार में ही सेमिफाइनल तक का सफर तय किया । पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ।  महिला टीम में खुशबू पाटिल (कप्तान) किरण राव, (उपकप्तान) प्रीति सिंह, उर्वशी मण्लोई, प्रिती कातिया, प्रियांशी कदम, स्वाति चौहान, आरती कातिया, प्रियंका वर्मा, पल्लवी श्रीवास्तव शामिल थी। पुरुष टीम में शाहरूल प्यादा (कप्तान) विवेक पाण्डे (उपकप्तान) गौरव शर्मा, अर्जुन कुशवाह, नितिन सरयाम, निर्मल सरयाम, श्रेयांस पाण्डे, जितेंद्र लोधी, सुनील कांत, संदीप जाधव शामिल थे। टीम कोच अबरार एहमद शेख एवं अभय श्रीवास थे। रग्बी एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आनंद पण्डया, पवन पाटिल, विजेन्द्र खरसौदिया, दुर्गेश यादव, प्रयास गौतम, अजीज कुरैशी, सुरेश चौहान, विशाल शर्मा आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?