Posts

देखें आपके जिले के आंकड़े ! मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 1407 पर

Image
भारत सागर डेस्क। मिडिया हेल्थ बुलेटिन के आधार पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1407 पर पहुंच गया है। इन मरीजों में कुल 72 मरीजों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी। राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से 131 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वास लौटे हैं। सर्वाधिक मरीज देश के स्वच्छतम शहर इन्दौर से हैं। यहां पर मरीजों का आंकड़ा 890 पर पहुंच गया है जिसमें 50 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं 71 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये हैं। आपके शहर में कितने संक्रमित लोग हैं और कितने ठीक होकर वापस घर आये हैं। उक्त बुलेटिन में देवास जिले के स्थान पर शे वास लिखाया गया है जोकि विभागीय ऑपरेटर की गलती है अतः उसे 17 नंबर की पंक्ति में देवास पढ़ें । आप यह खबर हमारे फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं इस लिंक पर जाकर देखे खबर साथ ही हमारे पेज को लाइक करें जिससे आपको नियमित खबरें प्राप्त होती रहे -  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4017706234913883&id=1067442409940295 देखिए -       

सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर मनाई सेन जयंती

Image
देवास। संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 720 वीं जयंती सेन समाज द्वारा रविवार को सांकेतिक रूप से मनाई गई। चूंकि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है, इस कारण सेन समाज के वरिष्ठजनों की अपील पर सेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार सुबह साढ़े 7 बजे सिविल लाइन स्थित सेनजी महाराज के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जयंती मनाई। सेन युवा संगठन संरक्षक मनीष सेन के नेतृत्व में सेनजी महाराज का पूजन कर माल्यार्पण किया गया। समाजबंधुओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पूजन किया व कोरोना मुक्त भारत के लिए प्रार्थना की। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अरुण परमार ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने अपील जारी की थी कि सभी समाजबंधु लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहकर सेन जयंती मनाई। इसी के अनुसार समाजबंधुओं ने अपने-अपने घरों में ही सेनजी महाराज के चित्र का पूजन कर उन्हें नमन किया। वहीं शाम को सेन बंधुओं ने अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित भी किये। इस अवसर पर भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाना, युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान, अशोक चौहान, राहुल श्रीवास, कचरूलाल वर्मा आदि उपस्थ

कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर पत्थरों से हमला, थप्पड़ मारे, मोबाइल भी तोड़ा !

Image
Indore : 18 April 2020 इंदौर। कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों पर एक बार फिर हमला हुआ है। इंदौर की इस घटना ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। पिछले 15 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की यह तीसरी घटना है।  पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में शनिवार को एक बदमाश ने सर्वे करने गई टीम पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश का नाम पारस यादव बताया जा रहा है। सुबह तीन महिला कर्मचारियों की टीम कोरोना  को लेकर सर्वे करने गई थी। तभी वहां मौजूद एक बदमाश आया और उसने महिला कर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ मारने लगा। यह ही नहीं बदमाश ने महिलाओ पर पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए।  बाद में महिला का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बदमाश ने पड़ोसियों पर भी लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिसमे तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी यादव क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने का काम करता है और वह आदतन अपराधी भी है। उस पर गांजा बेचने का भी आरोप है। शुक्रवार रात को ही उसका विवाद पड़ोसियों से हुआ था। गौरतलब है कि  शुक्रवार रात को भी इसी बात को लेकर उसका पड़ोसियों से विवाद हो गया था। सुबह भी

सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की भारत को कोरोना मुक्त की कामना

Image
  देवास। सेन जी महाराज की 720वी जयंती के उपलक्ष में सिविल लाइन स्थित श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला सेन भक्तों ने अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु हमारी सुरक्षा में लगे लोगों को शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर पार्षद मनीष सेन, एडवोकेट गोपाल पवारज़ पुरुषोत्तम चौहान, बाबूलाल पवार, डॉक्टर बंशीलाल वर्मा, प्रदीप सेन, हरीश श्रीवास, महेश बोड़ाना, सचिन बब्बू भैया सहित अन्य सभी समाज के लोगों ने सभी ने महाराज श्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोरोना वायरस कि खतरनाक बीमारी से भारत की रक्षा की मनोकामना की। उक्त जानकारी समाज सेवक बाबूलाल पवार ने दी।

श्रीमती वर्मा को दी श्रद्धांजलि

Image
        देवास । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुरेन्द्र वर्मा ( पूर्व विधायक ) भाई प्रकाश वर्मा, कैलाश वर्मा एवं शशिकांत वर्मा की माताजी श्रीमती सुर्जन देवी के निधन होने पर अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के सूरजसिंह गौड, विक्रमसिंह चौधरी, ज्योति चितले, पी.सी. हरोड़े, शकुंतला झामरे, रमेश व्यास, ठा. विक्रमसिंह सोलंकी, एम. व्ही. वडनेरे, सत्यनारायण मिस्त्री, मदनसिंह चौधरी, किरण बाला टांडी, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, वर्षा निगम, कमलसिंह चौहान, कल्पना नाग, घनश्याम पंडित, लता नामदेव, अनिल आर्य, जाहिद पठान, वंदना पांडे, इंदरसिंह पंवार, अलका शर्मा, महेश चौहान, सुलभा झामरे, लखनलाल परते, ममता चौहान,  अशोक चितले, गोविंद इवने, सकीना शेख, अशोक पंवार एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

कोरोना से युद्ध मे मध्यप्रदेश पुलिस को सदमा ! कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी की हुई मौत ?

Image
 कोरोना से नहीं हुई मौत जांबाज सिंघम की ? कोरोना वायरस के कारण देश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं।  वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई । कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। पिछले 10 दिनों से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है पल्मोनरी एम्बुलिजम से जूनि इंदौर टी आई की मौत हुई ह

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष ने मध्यप्रदेश  डीजीपी विवेक जोहरी जी से निवेदन कहा लॉक डाउन मैं नियम तोड़ने वालों पर ही लाठी करें चार्ज 

Image
मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी विवेक जोहरी जी से कहा पवन सोलंकी ने कि मध्यप्रदेश पुलिस आम जनता का हौसला बढ़ाए एवं बिना कारण लाठी चार्ज ना करें कुछ घरों मैं वरिष्ठ लोग कुछ जरूरी काम से बाहर निकल ते हैं उनकी मदद करना पुलिस का फर्ज  बनता हैं आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों का काम पर जाना आवश्यक है। इसके अलावा बुजुर्गों और जरूरत मंदों की सेवा करने वाले लोग उन तक पहुंच सके इस लिए उन लोगों सयंम रखे पुलिस कोरोना महामारी को हराना हैं हम सब को मिल कर  लॉक  डाउन का पहला चरण समाप्त होते ही देश के प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया हैं जिससे कोरोना महामारी से जीता जा सकें  मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना वायरस को लेकर के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा हो सकें घर में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने यहां क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नियम का पालन करें कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके इस लिए घर में ही रहें शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी

सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
चंचल भारतीय ✍️ कन्नौद  विश्व में महामारी के रूप में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और  इस भयंकर महामारी में दिन रात अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात भागदौड़ कर मानव जीवन को बचाने के लिए सतत सफाई अभियान चलाया जा रहा है व इसी दौरान सफाई कर्मचारियों पर हमला किया जा रहा है जो एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है संकट की घड़ी में पूरे देश और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को विफल करना देशद्रोही जैसा है . अतः मुख्यमंत्री एवं  जिला प्रशासन से निवेदन है कि इन हमलावरों पर राजद्रोही जैसा मुकदमा दर्ज किया जावे खातेगांव में सफाई कर्मी पर जानलेवा हमले को लेकर कन्नौद नगर पालिका के सफाई कर्मियों के द्वारा लिखित ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कै .सी परते एसडीएम कन्नौद को यतीन्द्र मंडलोई स्वच्छता पर्यवेक्षक नगर परिषद कन्नौद, परसराम धावरी दरोगा कन्नौद, समस्त सफाई कर्मचारी कतार बद्ध मौन रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करने हेतु जनता ने बजाई तालियां बरसाए फूल

Image
देवास /कन्नौद  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नीरज चौरसिया के नेतृत्व  में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु लागू किए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करा रहे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करने तथा लॉक डाउन के प्रति आम जनता से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु स्थानी प्रशासन के अधिकारियों ने  कन्नौद शहर में रैली निकाली । इस अवसर पर  एसडीएम के.सी परते, सीईओ जनपद कन्नौद डॉक्टर प्रभांशु सिंह ,पुलिस एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी जयराम चौहान, व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक अहिरवार, सीएमओ कन्नौद राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कन्नौद सोनल कुशराम, पटवारी सतीश उपाध्याय, पटवारी सेजू राम उई के,अन्य अधिकारी कर्मचारी पत्रकार भी साथ थे। नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपाल धूत, राजेश सोलंकी, घनश्याम अग्रवाल, शांताराम बोहरे, आशिक हुसैन नदी वाले, वह कई गली मोहल्लों के रहवासियों के द्वारा घर के आगे दीप जलाकर फूल पुष्प वर्षा की गई , शंख ,घंटी, थाली ताली  बजाकर अभिवादन किया गया।

अस्पतालों में प्रवेश द्वार पर होगी कोविड-19 की प्रारंभिक स्क्रीनिंग

Image
  देवास। प्रदेश के अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रवेश-द्वार पर ही आगंतुकों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। स्क्रीनिंग में आगंतुकों में सर्दी, खाँसी, बुखार जैसे लक्षणों की जाँच की जायेगी। कोविड-19 के संक्रमण को अस्पतालों में फैलने से रोकने के लिये यह सावधानी बरती जा रही है।          स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना के संदिग्ध/संक्रमित रोगियों से अन्य रोगियों का सम्पर्क नियंत्रित करने के लिये अस्पतालों में हरसंभव सावधानी बरती जाये। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि एक से अधिक प्रवेश और निर्गम व्यवस्था को बंद किया जाये। अस्पताल में प्रवेश व्यवस्था एक ही हो। प्रारंभिक परीक्षण केन्द्र में तैनात पैरामेडिकल स्टॉफ का दायित्व होगा कि बुखार, सर्दी और खाँसी की तकलीफ वाले रोगियों तथा इन मरीज के सम्पर्क में आने अथवा भ्रमण इतिहास वाले रोगियों को सीधे फ्लू की ओपीडी में भेजें।            निर्देश में कहा गया है कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग, प्रारंभिक परीक्षण केन्द्र को हर आठ घंटे में स

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आरंभ

Image
विधायक गायत्री राजे पवार ने विजय नगर केदारनाथ उपभोक्ता भंडार से की शुरुआत देवास  / शासन की योजना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आज से प्रधानमंत्री गरीब योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के चलते बीपीएल राशनकार्डधारियों को निःशुल्क खाद्यान्न देना आरंभ किया गया है। आज दोपहर में विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, एसडीएम अरविंद चौहान, डिप्टी कलेक्टर तरेटीया, सहायक खाद्य अधिकारी श्री माथुर, उपस्थित थे।       प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व कोविड-19 लॉकडाउन के तहत राज्य शासन की योजनांतर्गत आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गरीब व बीपीएल परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसके तहत आज विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। । योजना अंतर्गत आज से राशन का वितरण आरंभ किया गया है, जिसके चलते 464 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाना है। आज 20 लोगों को राशन दिया गया है, जिसमे प्रति सदस्य 4 किलो गेहू व 1 किलो चावल योजनांतर्गत वितिरत