देखें आपके जिले के आंकड़े ! मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 1407 पर


भारत सागर डेस्क। मिडिया हेल्थ बुलेटिन के आधार पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1407 पर पहुंच गया है। इन मरीजों में कुल 72 मरीजों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी। राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से 131 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वास लौटे हैं। सर्वाधिक मरीज देश के स्वच्छतम शहर इन्दौर से हैं। यहां पर मरीजों का आंकड़ा 890 पर पहुंच गया है जिसमें 50 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं 71 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये हैं। आपके शहर में कितने संक्रमित लोग हैं और कितने ठीक होकर वापस घर आये हैं। उक्त बुलेटिन में देवास जिले के स्थान पर शे वास लिखाया गया है जोकि विभागीय ऑपरेटर की गलती है अतः उसे 17 नंबर की पंक्ति में देवास पढ़ें ।


आप यह खबर हमारे फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं इस लिंक पर जाकर देखे खबर साथ ही हमारे पेज को लाइक करें जिससे आपको नियमित खबरें प्राप्त होती रहे - 


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4017706234913883&id=1067442409940295


देखिए - 


 


 



 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय