Posts

वन विभाग के रक्षक बने भक्षक बेशकीमती सागवान की लकड़ी जप्त

Image
कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी जे .डी. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर वनरक्षक जयनारायण  बछानिया के निवास ग्राम नानासा अवैध रूप से कटाई गई सागवान की लकड़ी होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर दबिश दी गई दबिश के दौरान घर पर  59  नग  सागवान की लकड़ी जप्त की गई  जिसकी मात्रा 0.335 घन मीटर कीमत 18250 रू. है । मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 अंतर्गत दोषी वनरक्षक को निलंबन किया गया जांच हेतु  दल का गठन किया गया है।

अहिरवार बने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष

Image
देवास। समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस.तांडेकर ने खंडवा के वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.अहिरवार को समता साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री अहिरवार की नियुक्ति पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरज कैरो, सी.एम. धूलिया, बी.एल. परमार,डॉ. तारा परमार शिवराम कृष्णन, लीलाधर रलौती, संतोष बारोलिया,ब्रह्म दास सूर्यवंशी, राजेंद्र प्रसाद परमार, संजय गोलिया, सुमित मालवीय, मानसिंह अंगोरिया, डॉ. माखन धानक, मोहनलाल मांडरे,दिलीप आंवले, शंकरलाल मालवीय, मुकेश सूर्यवंशी, जगदीश कुमार शीतल, सी. एल. पंवार,मोहनदास,बृजेश कुमार,चंदरलाल नेरोलिया, द्रोपकिशोर मडा़वी,पूरणविकास गोडय़ाले, रविप्रकाश सोनोवाल,श्रीमती राधा मीना, प्रकाश शीतोलें, भागीरथ मालवीय, राजेश ऐरवाल,विमल कुमार नागर, हरिशंकर पाटीदार, कमल किशोर प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

पुलिस क्या है   एक कविता ...

Image
पुलिस, पुलिस सुख-सुविधाओं का त्याग है , पुलिस अनुशासन का विभाग है। पुलिस, पुलिस देश भक्ति व जनसेवा का नारा है, पुलिस अमानवता से पीड़ितों का सहारा है। पुलिस, पुलिस नियम कानून की परिभाषा है, पुलिस अपराधों का गहन अध्ययन है जिज्ञासा है। पुलिस, पुलिस अमन व शांति का सबूत है, पुलिस अपराधियों के डरावने सपने का भूत है। पुलिस, पुलिस है तो देखो कितनी शांति है, पुलिस नहीं तो चाराें तरफ क्रांति है। पुलिस, पुलिस जनता की सेवा के लिए त्योहार व परिवार छोड़ देती है, और पुलिस की पत्नी करवा चौथ का व्रत फोटो देखकर तोड़ देती है। पुलिस, पुलिस कभी ठंड में ठिठुरती तो कभी गर्मी में जल जाती है। फिर भी उसे परिवार के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं मिल पाती है। पुलिस, पुलिस त्याग है तपस्या है साधना है। पुलिस जनता रूपी देवता की करती सेवा और आराधना है। जनता अक्सर ये क्याें भूल जाती है। कि गोली तो पुलिस भी अपने सीने पर खाती है। शहीद सिर्फ सीमा पर जवान नहीं होता, सैंकड़ों की संख्या में पुलिस भी देश के अंदर जान गंवाती है। लोग कहते है पुलिस कहा है। मैं कहता हूं पुलिस हर जगह है। पुलिस, पुलिस सांप्रदायिक तनाव में है, पुलिस राजनीतिक

जय हिंद ! सिंघम चंद्रवंशी को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई ... 💐

Image
  इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले पुलिस निरीक्षक को भावुक माहौल के बीच रविवार को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गयी।चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस निरीक्षक की अंत्येष्टि शहर के रामबाग मुक्तिधाम में की गयी। पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की किट पहनकर अंत्येष्टि में शामिल हुए और अपने दिवंगत साथी की तस्वीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें अंतिम सफर पर रवाना किया। अंत्येष्टि के दौरान कतारबद्ध पुलिस कर्मियों ने हवाई फायर कर दिवंगत अफसर को सलामी दी। उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 से बचाव के लिये शारीरिक दूरी बना रखी थी।पुलिस अफसर की अंत्येष्टि की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उन्हें "कोविड-19 योद्धा" बताकर भावुक संदेशों के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई उपयोगकर्ताओं का कहना है कि कोविड-19 के मोर्चे पर पुलिस अफसर के बलिदान का सम्मान करते हुए आम लोगों को कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना चाहिये और अपने घरों में ही बने रहना चाहिये। पुलिस निरीक्षक के निधन पर म

कोरोना की जंग में सहभागी बन युवा मंडल आरोग्य सेतु एवं दीक्षा एप के प्रति कर रहे लोगो को प्रोत्साहित

Image
  देवास। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझने में नेहरू युवा केंद्र, देवास के युवा मंडलों के सदस्य अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए जारी उपायों एवं सावधानियों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा मंडल सदस्यों को यह भी निर्देश दिया गया है की नेहरू युवा केंद्र द्वारा निर्धारित आयु वर्ग समूह के अलावा भी हर ग्रामीण तक सुरक्षा उपाय एवं सावधानियों की जानकारी पहुंचाना समय की आवश्यकता है। युवा मंडल के सदस्य ग्रामीण स्तर पर लॉकडाउन को सुनिश्चित करने, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सैनिटाइजिंग करने आदि में भी सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय आवश्यकता अनुसार युवा मंडल सदस्य बैंकों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने में भी मदद कर रहे हैं। एक और महत्वपूर्ण कार्य युवा मंडलों के सदस्य कर रहे हैं वह है घर में फेस मास्क बनवाना। युवाओं को घर में मास्क बनाने का  प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है, फल स्वरूप व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के अलावा युवा घरों घर फेस मास्क बनाने को

जानिए अमलतास अस्पताल में कोरोना मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं के बारे में

Image
देवास।  अमलतास अस्पताल के चेयरमैन सुरेश भदौरिया ने बताया कि देवास के अमलतास अस्पताल को जिले का एकमात्र कोविड़ अस्पताल घोषित किए जाने के बाद मरीजों का इलाज तथा मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा का कार्य जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित कार्य योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण की शुरुआत से ही अमलतास में सर्दी,  खांसी, बुखार के रोगियों के लिए अलग से एक ओ.पी.डी. बनाई गई, जहां प्रर्याप्त सुरक्षा साधनों के साथ चिकित्सकों द्वारा आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर हिस्ट्री की जानकारी ली जाती है। यहां हर एक के लिए बैठने और जांच की अलग अलग व्यवस्था है। भर्ती होने वाले मरीजों के लिए तृतीय तल पर 5000 वर्ग फीट के 6 नवनिर्मित हाल में कोरोना वार्ड बनाये गये है, जिनमें प्रत्येक में प्रसाधन तथा मरीजों के आने जाने का मार्ग अलग अलग है। एक वार्ड ऐसे कम संदिग्ध मरीजों के लिए आरक्षित हैं जो किसी पाज़िटिव मरीज के सम्पर्क में नहीं आये किंतु उन्हें श्वास की या ह्रदय की कोई बिमारी है। एक अन्य हाल में ऐसे मरीजों को रखा गया है जो कोरोना संक्रमित मरीज के सीधे संपर

विद्यालयों के लिए अच्छी खबर ! अशासकीय स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए एक वर्ष की छूट

Image
देवास।  राज्यशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के चलते अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिये एक वर्ष की छूट दी गई है। यह अवधि पूर्व में दो बार बढ़ाई जा चुकी है। लॉकडाउन अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने पर संस्थाओं को होने वाली कठिनाईयों और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च 2021 तक के लिये अशासकीय स्कूलों की मान्यता को यथावत मान्य किया गया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध ऐसे समस्त अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल, जिनकी मान्यता 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो गई है, उन्हें म.प्र. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के मान्यता नियम 2017 (यथा संशोधित दिनांक 3 मार्च 2020) के नियम 6 अनुसार मान्यता नवीनीकरण के लिये इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया से छूट दी गई है। ऐसे विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिये यथावत मान्य होगी। ऐसे सभी विद्यालयों को मान्यता नियमों में वर्णित मापदण्डों एवं शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।         इन सभी विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये मान्यता नवीनीकरण के लिये निर्धारित शुल्क आगामी सत्र तक के लिये स्थगित किया गया है। भव

बैंक के सामने लगी भीड़, सोशल डिस्टैन्सिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी टोककला।   पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। लोग कोरोना महामारी के चलते सभी सावधानियों और नियमो का पालन कर रहे हैं।  लेकिन टोंक कला में लॉक डाउन के नियमो की धज्जियाँ क्षेत्र वासी ही उड़ाते हुए दिख रहे है।  रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को टोककला में जैसे ही बैंक खुली वैसे ही बैंक के बाहर लोगो का जमावड़ा लग गया। दरअसल जनधन खातों में केंद्र सरकार के द्वारा डाली गई राहत राशि के आहरण के कारण यह भीड़ हो सकती है। कई क्षेत्रों में लोगो का यह जमावड़ा देखा जा सकता है।  यहाँ तक कि जनता को यह भी भ्रम है कि आयी हुई राहत राशि पुनः वापस हो जाएगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है।  बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगने से कई लोग जो इस महामारी में  सावधानी पूर्वक बचकर रह रहे है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंक के बाहर किसी प्रकार के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था और न ही सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया जा रहा था । ग्राहक बैंक के बाहर पास-पास बैठे दिखाई दिये। कोरोना वायरस की बिमारी को ध्यान में रखकर बाहर निकलने पर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होता है

किसानों के लिए राहत के समाचार ! समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू, किसान बेच सकते हैं अपनी उपज

Image
देवास / जिले के उपार्जन केन्द्रों पर  समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। साथ ही उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।     जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए उपार्जन केन्द्र पर  किसानों को एसएमस भेजकर बुलाया जा रहा है। जिन किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं उन्हें फोन कर बताया भी जा रहा है कि उपार्जन केन्द्र पर वृद्ध, बच्चों तथा अस्वस्थ्य व्यक्ति को लेकर न आएं। इसके साथ ही किसानों से मुंह को मास्क या गमछे से ढंकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है। उपार्जन केन्द्रों पर गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन केंद्र ऑपरेटर एवं हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है तथा समय-समय पर हाथ सैनिटाइजर अथवा साबुन से साफ कराए जा रहे हैं।    क्रय केंद्रों पर किसान बेच सकते हैं अपनी उपज             मंडी

इन चीजों के सेवन पर प्रदेश में हो सकती है लोगो को सजा !

Image
मध्यप्रदेश में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा। सरकार ने थूकने को प्रतिबंधित करने के साथ ही गुटखा और तंबाकू खाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में थूकने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होगा।  थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना बल्कि दंड देने का भी प्रावधान किया जाएगा । गुटखा और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गुटखा और तंबाकू खाने पर भी अब प्रतिबंध होगा क्योंकि गुटखा और तंबाकू खाने वाले सबसे ज्यादा थूकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों को सफल बनाने के लिए गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाई जाए। गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही 3 मई तक शराब की बिक्री पर रोक लगा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। 3 मई को लॉक डाउन खत्म होने प

जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद ? 20 अप्रैल के बाद कहां राहत संभव ? लॉक डाउन 2.0 के नियम लागू !

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन यानी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। खेती से जुड़े सभी कामों को छूट दी गई है। वहीं पूरे देश में घर से बाहर निकलते समय चेहरा ढंकना अनिवार्य किया गया है। जरूरी नहीं कि मॉस्क ही पहना जाए। जो लोग सड़कों पर थूकेंगे और फालतू घूमेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना वसूला जाएगा। स्कूल कॉलेज, फैक्टरियां, रेस्त्रां पहले की तरह बंद रहेंगे। सभी तरह का यातायात यानी रेल, सड़क और विमान सेवाएं बंद रहेंगी। देशभर में कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू रहेगी और लोगों के घर से बाहर निकलने की मनाही है। हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल भी 3 तक नहीं खोले जा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि जिन इलाकों में कोरोने के नए केस सामने नहीं आएंगे, वहां 20 तारीख के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं। यहां मैकेनिक, प्लंबर समेत जरूरी सेवाएं बहाल की जा सकती हैं। जानिए गाइडलाइन की बड़ी बातें- सख्ती से पालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट को सारे अधिकारी - शादी ब्याह, बर्थडे पार्टी समेत सभी तरह के आ