Posts

हमदर्द ग्रुप का कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान,

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई कोरोना वायरस से बचाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके लिए आम लोगो मे जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। लोग जागरूकता के अभाव के चलते घरों से बेवजह बिना काम के यू ही घूमने निकल पड़ते है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर एकजुट हो कर संक्रमण का खतरा बढ़ा लेते है।           इसी स्थिति को देखते हुए आज अम्बेडकर चौक के पास छोटी छोटी दुकाने लगाने वाले फल और सब्जी व्यवसायियों को हमदर्द ग्रुप के युवाओं ने जागरूकता के पर्चे बांटे जिसमे बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे, लोगो को सब्जी फल बेचते समय दूरी बनाए रखे, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे, मुह पर मास्क लगा कर ही रखे, और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सब्जी फल न बेचे।            दुकानदारो ने भी जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अभी आवश्यक नियमो का पालन करने और सुरक्षित रहने का संकल्प लिया है।

कोरोना के खिलाफ हम भी करेंगे डट के सामना,जिम खोलने की दी जाये अनुमति-खुमान सिंह बैस  

Image
देवास - कोरोना से जंग में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है की देश के युवाओ सहित हर व्यक्ति को और मजबूत बनाया जाये । इस महामारी से बचाव में स्वस्थ एव मजबूत शरीर होना भी जरूरी है जिमो को पुनः खोला जाना बहुत ही जरूरी है उक्त विचार जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने व्यक्त किए...देवास जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को सौपा । ज्ञापन में बताया गया की जिम संचालक सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपना जिम संचालन बंद कर रखा है। जिम संचालक शुरू से ही युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ लोगो को भी मजबूत बनाते आये है विगत दो माह से जहां जिम का संचालन बंद होने से इसका असर इन दिनों साफ देखने को मिल रहा है जहां एक और युवाओ की इम्युनिटी में कमी आ रही है तो कई ऐसे मामले सुनने में आ रहे है की जिसमे व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो रहा है।  इन सब समस्याओ का हल जिम संचालन शुरू करने से भी हो सकता है। श्री बैस ने बताया की जिले में लगभग सभी जिम संचालक इन दिनों आर्थिक मंदी से गुजर रहे है।

टोंक खुर्द तहसील में फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एरिया सील

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट टोकखुर्द तहसील के फतनपुर में कोरोना पाजिटिव ------------------------------------------------------------------------ टोककला समीपस्थ ग्राम फतनपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई बीएमओ डा महेश धाकड़ ने बताया की 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव निकला है मरीज इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था रिपोर्ट आने के बाद अरबिदो अस्पताल में भर्ती किया गया फतनपुर में मरीज मिलने की सूचना प्रशासनिक अमला गाँव पहुचा और घर के आसपास का क्षैत्र कंटेमेंट एरिया घोषित किया मरीज के पुत्र ने बताया की पिताजी को फेफड़ों में तकलीफ थी, इस पर संस्कार अस्पताल में दो दिन  भर्ती किया गया था संस्कार से  डा ने इंदौर ले जाने का बोला फिर विशेष अस्पताल इंदौर भर्ती कराया कोरोना पाजिटिव आने पर अरबिदो में भर्ती किया गया, पिताजी का इलाज पहले से ही मेंदाता अस्पताल में चल रहा था,अभी फिलहाल ठीक है । चूंकि मरीज का इलाज इंदौर में हुआ है इसीलिए आंकड़ो की स्थिति फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट नही की है लेकिन संक्रमित मरीज सामने आने से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक खुर्द तहसील में पूर्व म

पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु 400 नग  मास्क सिलाई कर वितरित किये

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्द

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने डीआईजी श्रीचंद्रशेखर सोलंकी को दी जन्मदिन की बधाई

Image
मध्यप्रदेश के देवास में एसएसपी पद पर अपनी सेवाए दे चुके डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी  व्यवहारिकता और सरल स्वभाव के धनी है। डीआईजी श्री सोलंकी दूसरों का दुःख अपना दुःख समझ कर आम जनता के दुख दर्द को दुर करने का तुरंत संज्ञान ले कर करते हैं। हर जिले में श्री चंद्रशेखर सोलंकी जैसा ईमानदार आईपीएस ऑफिसर मिले। आप राष्ट्र भक्ति देश के पुलिस स्लोगन के प्रति खरे उतरने वाले अधिकारीयों में पुलिस कि दिपमाला के दुखी जनता के जगमगाते दीप है।  आपके पिछले कार्यकाल कि सेवा देवास जिले में निस्वार्थ भाव सेवा दी एवं पुलिस विभाग मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दी। श्री चंद्रशेखर सोलंकी के जन्मदिवस पर  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि ऐसे निस्वार्थ भाव से जिले की व्यवस्था को संभालते थे इनके कार्यकाल में आमजन को जरा भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।  ऐसे निस्वार्थ भाव से काम करने गरीब लोगों का दुःख खुद का दुःख समझ के काम करने वाले डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी को जन्मदिन कि बहुत बहुत बधाई एवं उनके आनंदमय जीवन दिर्घायु कि कामना करता हूँ। चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी जैसे ईमानदार आईपीएस ऑफिसर पर मुझे  गर्व है ..!

बैकवाटर किनारे तेंदुए की हलचल तेज, जिम्मेदार बेखबर !

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओंकारेश्वर (निप्र)- ओंकारेश्वर के निकट गुंजारी के जंगल में बैकवाटर किनारे तेंदुआ कई दिनों से लोगों को दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अभी कुछ दिन पहले भी आदमखोर तेंदुए ने एक केडे पर हमला कर मारकर खाने की घटना हुई थी। सेवकराम पिता हरीराम निवासी ओंकारेश्वर ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते नर्मदा नदी के किनारे तेंदुआ व अन्य जानवर स्वच्छंद विचरण करते नर्मदा के तट पर देखे जा रहे हैं जो रात्रि में जंगल में प्रवेश कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जानकार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदारों को बताने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेने के कारण जंगली जानवरों के अलावा वनों की कटाई भी की जा रही है ग्राम भीलाया के जंगल में पूर्व की तरह वनों को काटकर मैदान किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्

जिले का प्रभार संभालते ही ओकारेश्वर तीर्थ नगरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान विवेक सिंह

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में वर्तमान लॉक डाउन के चलते ज्योतिर्लिंग दर्शन नर्मदा स्नान एवं पूजन पाठ पर प्रतिबंध लगा है लेकिन शासन प्रशासन के आगामी निर्देशों पर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होगा इसको लेकर थाना मांधाता टीआई जगदीश पाटीदार से संपूर्ण जानकारियां लेने के साथ तीर्थ नगरी में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया।  पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहां की तीर्थ नगरी सहित पूरे जिले भर में अवैध धंधे एवं गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पूरे जिले भर में सभी धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और कोराना महामारी के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के पालन करने के और जनता से करवाने की थाना प्रभारी को निर्देश दिए।