कोरोना के खिलाफ हम भी करेंगे डट के सामना,जिम खोलने की दी जाये अनुमति-खुमान सिंह बैस  


देवास - कोरोना से जंग में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है की देश के युवाओ सहित हर व्यक्ति को और मजबूत बनाया जाये । इस महामारी से बचाव में स्वस्थ एव मजबूत शरीर होना भी जरूरी है जिमो को पुनः खोला जाना बहुत ही जरूरी है उक्त विचार जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने व्यक्त किए...देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को सौपा । ज्ञापन में बताया गया की जिम संचालक सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपना जिम संचालन बंद कर रखा है। जिम संचालक शुरू से ही युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ लोगो को भी मजबूत बनाते आये है विगत दो माह से जहां जिम का संचालन बंद होने से इसका असर इन दिनों साफ देखने को मिल रहा है जहां एक और युवाओ की इम्युनिटी में कमी आ रही है तो कई ऐसे मामले सुनने में आ रहे है की जिसमे व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो रहा है।  इन सब समस्याओ का हल जिम संचालन शुरू करने से भी हो सकता है। श्री बैस ने बताया की जिले में लगभग सभी जिम संचालक इन दिनों आर्थिक मंदी से गुजर रहे है। जिम संचालन करना बहुत ही कठिन कार्य होता है। हमे अपने आप को हमेशा अपडेट रखना पड़ता है। दो माह होने को आये है जिम संचालन बंद होने से अब इसका असर जिम संचालको पर भी पड़ने लगा है मशीनों का रख रखाव ,रेंट देने सहित घर का संचालन करना अब मुश्किल हो गया है। जिम संचालक सभी नियमो का पालन करेंगे जो सरकार निर्धारित करेगा उसी के अनुसार ही जिमो का संचालन करेंगे। सरकार हमारी और भी ध्यान दे और नियमो के तहत हमे जिम खोलने की अनुमति दे। इस अवसर पर एसो. मदीप सिंह पवार,वीरेंद्र ठाकुर,गौरव कदम,सम्राट सोनी,मनोज मिश्रा मौजूद थे। उक्त जानकारी एसो.मिडिया प्रभारी चेतन राठौड़ द्वारा दी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय