Posts

बिना दहेज और आडंबर के संपन्न हुआ विवाह

Image
समाज से दहेज जैसी कुरीति को समूल नष्ट करने का संकल्प समाज के युगल जोड़े ने लिया जिसमे  विवाह मात्र 17 मिनट में बिना दान-दहेज, पंडित, भोज, भारी भरकम खर्चों से  विरक्त बिल्कुल सादगी से सम्पन हुआ । संत रामपाल ने सत्संग और साहित्य के माध्यम से अपने अनुयायियों को यह आदेश दिया है कि वह अपनी बेटी और बेटे का विवाह बिल्कुल सादगी से और चंद मेहमानों की मौजूदगी में करें और इस विवाह में किसी भी प्रकार का दहेज और अन्य कुरीति का पालन नहीं करना है जिससे कि समाज में बेटी को बोझ न माना जाए और दहेज जैसी कुरीति को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाए दहेज ने न जाने कितने घर बर्बाद किए, न जाने कितने लोगों का पैसा कोर्ट कचहरी में चला गया और न जाने कितनी बेटियां जलाकर मार दी गई। गौरतलब है कि युगल ने यह विवाह इन्ही संकल्पों और आदेशो के चलते लिया ।

सरकार के प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का अभियान सफल, खातेगांव कन्नौद रहे पूर्णतः बंद, सड़को पर छाया सन्नाटा .....

Image
प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैगमार्च रिपोर्ट-सत्तार खान, खातेगांव: कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर देवास जिले के खातेगांव, कन्नौद में सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन देखने को मिला ,रहवासी आमजन व दुकानदार व्यापारियों ने अपने व्यवसाय को पूर्णता बंद कर सहयोग प्रदान किया... शाम को एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह, जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह, थाना प्रभारी व्ही पी शर्मा, नायाब तहसीलदार अविनाश सुन्नानिया, सीएमओ राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम, पटवारी सेजुरम उईके, पटवारी सतीश उपाध्याय,  प्रशासनिक अमले की टीम  गाड़ियों के काफिले से फ्लैग मार्च करते हुए कन्नौद मुख्य मार्ग से होते हुए - नगर परिषद चौराहा- सतवास रोड-मेवाती मोहल्ला-आष्टा रोड बस स्टैंड आदि स्थानों पर लॉक डाउन की  स्थिति का जायजा लिया गया.  कन्नौद एसडीम नरेंद्र सिंह धुर्वे  ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियाँ जैसे 2 गज की दूरी, फे

श्रावण का दूसरा सोमवार , कोरोना के कारण भस्मारती में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंध, देखिये भस्मारती के साथ दर्शन

Image
उज्जैन, रिपोर्ट प्रियंक आज श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही श्रावण का दूसरा  सोमवार होने के कारण सुबह से ही भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। हालां की कोरोना गाइडलाईन के कारण भक्त बाबा की भस्मारती में शामिल नही हो सके।  आज तडके 2:30 बजे बाबा महाकाल के पट खोले गए और पंचामृत अभिषेक के बाद भस्मारती शुरू हुई । हालां की यहां तय संख्या में ही पण्डे पुजारी मौजूद थे। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टो से तुरन्त मुक्ति मिलती है।  श्रावण के दूसरे  सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में  बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसो से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। तत्पशचात बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई। वैसे तो प्रति वर्ष सावन माह की भस्म आरती में 2,000 से अध

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग, मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश में आखिरकार सोमवार सुबह मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्रियों को भी महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। रविवार देर रात तक विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन चलता रहा, इसके बाद रात में मंत्रियों को दिए गए विभागों की लिस्ट राज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। देखिए मंत्रियों को मिले विभागों की सूची ---

अभिभाषक मालवीय ने कोरोना योध्दाओं का सम्मान कर मनाया जन्मदिवस 

Image
देवास । अभिभाषक राजेन्द्र मालवीय ने अपना जन्मदिवस कोरोना संकट काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर मनाया। अभिभाषक राजेन्द्र कुमार मालवीय  ने अपने जन्मदिन  के अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग एमजी अस्पताल  से सी. एम. ओ.  जे. एस एस.  मालवीय व स्टाफ, अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट व स्टाफ तथा जिले में कोरोना के मरीजो का ईलाज करने वाले डॉक्टर अश्विन सोनगरा,  पुलिस विभाग से सिविल लाइन थाना के प्रभारी विजेन्द्रसिहं सोंलकी व स्टाफ, समाज सेवी प्रदीप चौधरी तथा नगर निगम के कर्मचारीगण आदि कोरोना योध्दाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तत्पश्चात्  केक काटकर सभी के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बबीता शर्मा ,मीना भालवकर अनिता जायसवाल, तारा प्रजापति, अनिता जैन अभिभाषक, राजेश जयसवाल, अभिभाषक आशिष शर्मा, शिवनारायण मालवीय,  धर्मेन्द्र रेनिवाल, हंसराज मालवीय, राजेश निमामा, बाबुलाल चौधरी आदि ने श्री मालवीय को जन्मदिन की बधाई दी।

नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपीगण को  3 -3 साल की सजा व कुल रु4000 जुर्माना

Image
  न्यायालय विशेष  न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपीगण गणेश नायक पिता विक्रम नायक आयु 19 वर्ष तथा विनोद नायक पिता देवी सिंह नायक आयु 22 वर्ष निवासीगण वार्ड क्रमांक 1नई आबादी मक्सी जिला शाजापुर को धारा 363 भा.द.सं. में 3-3  वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 -2000 रूपये  के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  उक्त अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 -6माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी  भुगताया जाएगा। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर ₹4000 प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को  उसके वैध संरक्षक के माध्यम से अपील अवधि उपरांत अपील ना होने की स्थिति में प्रदान किए जाएंगे।  देवेंद्र मीणा विशेष लोक अभियोजक एवं डीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  दिनांक 4/9/2018 को सुबह साढ़े 12 बजे जब पीड़िता अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी उस समय आरोपी गणेश उसे बहलाफुसला कर शादी करने का कहकर एक टवेरा में ड्राइवर के साथ भगा कर ले गया था। कुछ लोगो ने देखकर उसका पीछा कर टवेरा रुकवाई और पीड़िता को नीचे उतारा।आरोपी गणेश व् टवेरा का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गए थे। घटना की रिपोर्ट थाना

हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन  ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया अनोखा प्रदर्शन

Image
Sonkatch, Vijendra Malviya:   अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को सौंपा। कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु स्थानीय हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन द्वारा  24 जून को माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा था। जिसके बाद मांगे पूरी नहीं होने पर बीती 1 जुलाई से हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन हड़ताल पर है। तब से ही सोनकच्छ मंडी भी बंद है। आपकों बता दें हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया है। मांगों के पूर्ण न होने  तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।