सरकार के प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का अभियान सफल, खातेगांव कन्नौद रहे पूर्णतः बंद, सड़को पर छाया सन्नाटा .....

प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैगमार्च



रिपोर्ट-सत्तार खान, खातेगांव:


कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर देवास जिले के खातेगांव, कन्नौद में सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन देखने को मिला ,रहवासी आमजन व दुकानदार व्यापारियों ने अपने व्यवसाय को पूर्णता बंद कर सहयोग प्रदान किया... शाम को एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह, जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह, थाना प्रभारी व्ही पी शर्मा, नायाब तहसीलदार अविनाश सुन्नानिया, सीएमओ राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम, पटवारी सेजुरम उईके, पटवारी सतीश उपाध्याय,  प्रशासनिक अमले की टीम  गाड़ियों के काफिले से फ्लैग मार्च करते हुए कन्नौद मुख्य मार्ग से होते हुए - नगर परिषद चौराहा- सतवास रोड-मेवाती मोहल्ला-आष्टा रोड बस स्टैंड आदि स्थानों पर लॉक डाउन की  स्थिति का जायजा लिया गया. 
कन्नौद एसडीम नरेंद्र सिंह धुर्वे  ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियाँ जैसे 2 गज की दूरी, फेस  मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल किया जाए अभी निरंतर सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है.


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?