Posts

Sonkatch : घरो पर लटक रहे है तार ,  हो सकती है दुर्घटना

Image
  Vijendra Nagar:  सोनकच्छ नगर के सांवेर मे बिजली कर्मचारीयों की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है। खम्भों से लटक रहे तार कभी भी दुर्घटना को बुलावा दे सकते है।  ग्राम सांवेर के मुख्या मार्ग के पास लगे खम्बो से तार लटक रहे है,  बिजली कर्मचारी उन्हें देखकर भी अनदेखा कर रहे है।  खम्बो से लगे तार घरो के सामने से होकर गुजर रहे है।   जिससे कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।   रहवासियो ने बताया कि तार इतने नीचे लटक रहे है कि हमें हाथ उठाने मे भी डर लगता है।  तार एक पीपल के पेड़ मे बुरी तरह  से फंसे हुए है।  जिससे बारिश मे करंट फैलने की आशंका बनी रहती है।  बिजली कर्मचारीयों को सुचना करने के बाद भी उन्होंने सुध नहीं ली। आसपास के दुकानदारो की दुकानों पर भी तार लटक रहे है जिससे हवा,  बारिश मे तार गिरने का डर बना रहता है। गौरतलब है कि यही के रहवासी को पिछले महीने करंट भी लग चूका है,  कर्मचारीयों को सुचना करने पर केबल मे बस टेप लगाकर चले गए। अगर जल्दी ही इन्हे यहां से नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना की संभावना है।  वही सम्बंधित अधिकारी से बातचीत करने पर  उन्होंने कहा कि वे मौके पर जाकर देखकर ही कुछ बता पाए

देसी वैक्सीन की पहली डोज ! ट्रायल में कोई रिएक्शन नहीं, एम्स में 30 साल के व्यक्ति को गई वैक्सीन !

Image
कोरोना की वैक्सीन Covaxin का एम्स में ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के पहले दिन 30 साल के एक शख्स को वैक्सीन लगाई गई। विशेष बात यह रही कि वैक्सीनेशन के बाद उक्त व्यक्ति को किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं हुआ और दो घंटे बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।  पहले चरण में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन भारत के बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। अब धीरे-धीरे ट्रायल में वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाने की जानकारी है । प्रथम चरण को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन लग सकते हैं। एम्स में चल रहे इस ट्रायल में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 3500 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वैक्सीन देने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को दो घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा. हालांकि  इसके बाद भी घर पर वॉलंटियर पर सात दिनों तक करीब से नजर रखी जाएगी। जानकारी के अनुसार, अब तक 12 से ज्यादा वॉलंटियर्स को मेडिकल फिटनेस मिल चुका है। उनमें से दो को शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन ए

Rain : देवास जिले में अब तक 474.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, जानिए देवास जिले के समस्त क्षेत्रो के आंकड़े

Image
  देवास / जारी मानसून सत्र में दिनांक 24 जुलाई 2020  की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 474.16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 264, टोंकखुर्द में 393, सोनकच्छ में 635, हाटपीपल्या में 521, बागली में 440, उदयनगर में 505.40, कन्नौद में 382, सतवास में 312 तथा खातेगांव में 815 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। पिछले   24   घंटों में   04.56   मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछले 24 घंटों में 04.56 मिली वर्षा दर्ज की गई, जिसमें कन्नौद में 28, खातेगांव में 11, सतवास में 02 तथा शेष केन्‍द्रों पर शून्‍य मिलीमीटर   वर्षा दर्ज की गई।   पिछले साल  अब तक 27 3 . 78  मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 273.78 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 211, टोंकखुर्द में 269, सोनकच्छ में 315, हाटपीपल्या में 191, बागली में 362, उदयनगर में 392, कन्नौद में 153, सतवास में 283, खातेगांव में 288 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।    

जलता हुआ सवाल : लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर .... ?

Image
  रा जू नामदेव,  लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर  लिखने से पहले इस बात पर विचार करना जरूरी है  राजनीति में बुराई कब अच्छाई में बदल जाए  कल कौन होगा राजनीति का स्वामी वक्त के गर्भ में छुपी कहानी है  सरकार का गिराना और सरकार का बनाना  बहुत पुराना खेल है इससे पहले भी कई सरकारें इस प्रकार गिराई और बनाई गई है परिवर्तन संसार का नियम है और हमारी मर्यादा है हमारे संस्कार को दर्शाती है समय चक्र अपना काम कर रहा है हमें भी अपना परिचय देना है इसलिए हम किसी के प्रति बद्दी और  अपमानित असंतुलित की भाषा का इस्तेमाल ना करें सारे निर्णय परिस्थिति अनुसार लिए जाते हैं कौन सी परिस्थिति में कौन सी घटना का जन्म हुआ है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा हम जिस प्रकार जिनका सम्मान करते आए हैं उसे कायम रखना है और धैर्य का परिचय देना है हम जिस दल से भी जुड़े हो हमें संगठन को सर्वोपरि मानकर उसके निर्णय का स्वागत करना यही हमारी संगठन भक्ति मानी जाती है और हमें इसका पालन करना चाहिए जब हमें अच्छा बोलकर कुछ नहीं प्राप्त हुआ तो हम बुरा बोल कर क्या प्राप्त कर लेंगे मैं समझ रहा हूं के कार्यक

मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से social distancing का पालन करते हुए  दिया ज्ञापन 

Image
मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने मा. स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए  मुलाकात कर ज्ञापन  Vinod Patel, Khandwa:  प्रायवेट मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन एवं पैथ लैब संचालकों को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर   बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया । एवं पुरानी लंबित मांगों पर विचार कर पुरा करने हेतु ज्ञापन दिया. जिसके अंतर्गत क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट में संशोधन कर साइन का अधिकार देते हुए। प्रायवेट लैब संचालकों को आत्मनिर्भर बनाया जाय। कोरोना महामारी में मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन फ्रंट लाइन यौद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार संतोष यादव, रायसेन जिला सचिव अमित श्रीवास्तव , महासचिव कमलेश राठौर , उपाध्यक्ष विनोद वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश दांगी जी ने सहयोग किया ।

नर्मदानगर: कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेनसिंग का नही हो रहा पालन 

Image
नर्मदानगर :- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नर्मदानगर में शासकीय आईटीआई में आधार कार्ड बनवाने,सुधार करने के लिए केम्पस लगाया गया जिसमें सभी ग्रमीण क्षेत्र से लोग आधार अपडेट के लिए नर्मदानगर शासकीय आईटीआई पहुंचे एक और प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही है वही दूसरी और शासकीय आईटीआई नर्मदानगर में लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अगर  कोरोना महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा .   

Lockdown : भोपाल जिले में रहेगा 10 दिवसीय लॉकडाउन

Image
शासकीय कार्यालय 25 से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, उचित मूल्य की राशन दुकानें खुली रहेंगी,  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से भोपाल जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 10 दिवसीय कंपलीट लॉकडाउन होगा। इस दौरान दवाओ, सब्जी, फल, दूध आदि अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गरीब वर्ग की सुविधा के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी। सभी निजी कार्यालय एवं व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी उद्योग चालू रहेंगे तथा औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए फैक्ट्री स्वामी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए परिचय-पत्र मान्य किए जाएंगे। अति आवश्यक कार्य से भोपाल की सीमाओं के अंदर और बाहर जाने के‍ लिए ई-पास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारं

State News : राखी और ईद को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा निर्णय ! धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद जारी हुई एडवाइजरी

सार्वजनिक रूप से नहीं मनेगी राखी और ईद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा और गैस राहत मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। हॉट स्पाट बन चुके भोपाल की नगर निगम सीमा में 24 जुलाई से 4 अगस्त प्रात: 5 बजे तक पुन: लॉकडाउन लागू किया गया है। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि इस वर्ष राखी और ईद का त्यौहार परिवार के साथ घर पर ही मनाया जा सकेगा। सार्वजनिक स्थलों पर इन्हें मनाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं यह त्यौहार मनाया जाता है, तो 5 लोगों से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं रहेगी। श्री सारंग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, एलपीजी, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। फैक्ट्री कार्यरत रहेंगी, परंतु फैक्ट्री मालिक के कोरोना सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही श्रमिक काम करेंगे। पशु-पक्षी आहार की दुकानें सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद खुली रहेंगी। वहीं होटल, रेस्टॉरेंट, सिनेमा, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

शिक्षकों की समस्याओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन 

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी       आजाद अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर  ब्लाक इकाई टोंक खुर्द  द्वारा  शिक्षकों की समस्याओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह सेंधव को दिया गया ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से  धर्मेंद्र  सिंह सेंगर, संतोष  जोशी ,गणेश जोशी, मुकेश धाकड़, राम लखन चौहान, विजेंद्र जी शर्मा अंशुल जी सोनी , दिनेश जोशी गुड्डू मामा ,कृष्णकांत जलोदिया ,मेहरबान सिंह पटेल , हबीब पटेल संदीप शर्मा अनवर शाह, अनार सिंह ठाकुर , राममूर्ति बिलावलीया राज भंवर सिंह ठाकुर ,अनंत जोशी ,मनोज सोनी आदि अध्यापक उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन धर्मेंद्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया एवं आभार संतोष जोशी द्वारा  प्रकट किया गया| |

पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने और छठे वेतनमान एवम सातवें का एरियर नही मिलने से शिक्षकों की माली हालत हुई खराब घर चलाना हुआ मुश्किल

Image
Dewas :  आजाद अध्यापंक शिक्षक संघ व्लाक इकाई हाटपिपल्या अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने  का अनुरोध मुख्यमंत्री के नाम  विकास खंड शिक्षा अधिकारी बागली को सौपा ज्ञापन   1.राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त प्राथमिक ,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को माह मई 2020 से वेतन का भुगतान न होने से अत्यधिक आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, तत्काल वेतन भुगतान कराया जाय।  2. हर वर्ष की भांति नवीन संवर्ग के सभी कर्मचारियों ओर अध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई में अविलंब लगाने का कष्ट करें।एवं प्रतिमाह वेतन भुगतान 5 तारीख के पूर्व करने का कष्ट करें। 4. जिन शिक्षकों के राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त आदेश अभी तक जारी नही हुए है उनके आदेश जारी किए जाए। 5. शेष रह गए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के ट्रेजरी इम्पलाई कोड जारी किए जाए । 6. ग्रीन कार्ड धारी शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन बृद्धि का लाभ के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाए । 7. उच्च माध्यमिक शिक्षको को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए।  8. 12 वर्ष सेवावधि पूर्ण कर चुके प्राथ.शिक्षक/मा.शिक्षक/उच्च मा.शिक्षकों के क्रमोन्नति आद

बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा किसान दिवस मनाया गया

Image
  उज्जैन अचल की प्रमुख शाखा बैंक ऑफ इंडिया हाटपिपल्या द्वारा आज क्षेत्रीय प्रबंधक ओ पी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शाखा प्रांगण में किसान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर संजय प्रेम जोशी प्रबंधक प्रेम श्री एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एवं छगनलाल मिस्त्री, दुल्हेसिंह दरबार आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर किसानों को केसीसी लोन स्वीकृत किए गए हैं।  वर्मा ने अपने उद्बोधन मैं कहां की बैंक ऑफ इंडिया हमेशा किसानों के हित में एवं किसानों को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करता है। हमारी कोशिश होती है बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा से किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पढे विशेष अतिथि  जोशी ने अपने उद्बोधन में  कहां कि आज के जमाने में बैंक से अच्छा कोई मित्र नही। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा कि शाखा परिसर में ओर मेरा पूरा स्टॉफ़ किसानों को ध्यान में रखते हुए। तत्परता से उनके कार्य किए जाते हैं इस अवसर पर बिजूखेड़ा के किसान मानसिंहग पटेल, लिंबोदा के ओम प्रकाश पाटीदार, मोखापिपलिया के दूल्हे सिंह दरबार,खजुरिया बीना के छगनलाल मिस्त्री आदि को शाखा में स्मृति चिन्ह