बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा किसान दिवस मनाया गया


 


उज्जैन अचल की प्रमुख शाखा बैंक ऑफ इंडिया हाटपिपल्या द्वारा आज क्षेत्रीय प्रबंधक ओ पी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शाखा प्रांगण में किसान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर संजय प्रेम जोशी प्रबंधक प्रेम श्री एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एवं छगनलाल मिस्त्री, दुल्हेसिंह दरबार आदि उपस्थित थे। 
इस अवसर पर किसानों को केसीसी लोन स्वीकृत किए गए हैं।  वर्मा ने अपने उद्बोधन मैं कहां की बैंक ऑफ इंडिया हमेशा किसानों के हित में एवं किसानों को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करता है। हमारी कोशिश होती है बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा से किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पढे विशेष अतिथि  जोशी ने अपने उद्बोधन में  कहां कि आज के जमाने में बैंक से अच्छा कोई मित्र नही।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा कि शाखा परिसर में ओर मेरा पूरा स्टॉफ़ किसानों को ध्यान में रखते हुए। तत्परता से उनके कार्य किए जाते हैं इस अवसर पर बिजूखेड़ा के किसान मानसिंहग पटेल, लिंबोदा के ओम प्रकाश पाटीदार,
मोखापिपलिया के दूल्हे सिंह दरबार,खजुरिया बीना के छगनलाल मिस्त्री आदि को शाखा में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत शाखा प्रबंधक  श्री शर्मा द्वारा किया गया ।
ईश अवशर पर बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद था. अंत मे आभार अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा माना गया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय