Posts

4 हजार 500 करोड रूपये की राशि डाली जायेगी किसानो के खातों में ! सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Image
सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई फसल बीमा एवं राहत राशि को मिलाकर की जायेगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है,  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खातेगांव में किसानों एवं ग्रामीणों को किया संबोधित देवास 28 अगस्त 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देवास जिले की खातेगांव तहसील में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी खातेगांव में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी। फसल बीमा एवं राहत राशि मिलाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व सांसद श्री रमाकान्त भार्गव ने उन्हें अवगत कराया कि खातेगांव में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, ऐसी स्थिति में घर में नहीं बैठ सकता था इसलिए तय किया की मैं संकट की इस घड़ी में किसानों के बीच में जाउंगा। मुख्

अजास जनकल्याण संघ मप्र में श्री सूर्यवंशी के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव ने नियुक्ति पत्र सौंपा

Image
  देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संघ (अजास) के प्रांतीय संरक्षक एवं उपसंचालक स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. जगदीश सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं प्रांतीय सचिव एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर खेड़े की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष शांताराम बोहरे एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष विजय पंवार ने अजास जनकल्याण संघ में जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी को देवास जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर नियुक्त किया है । श्री सूर्यवंशी को देवास जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अजास प्रांतीय महासचिव संतोष बारोलिया एवं प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर संतोष बारोलिया, राजेश ऐरवाल,हमीर सिंह चौहान, जितेंद्रसिंह मालवीय, ऋषिकेश कदम, जगदीश चौहान, शुभम आदि उपस्थित रहें।     श्री सूर्यवंशी के मनोनयन पर महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला पाटिल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सीमा चौहान, प्रांतीय महासचिव नमिता बालेंद्र,अजास के के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक, प्रो.डॉ. मोतीलाल भोरगा,प्रांतीय संयोजक पी.सी. चौधरी ,गौरीशंकर सूर्यवंशी, प्रांतीय

बैरागढ़ में विधानसभा प्रभारी ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Image
देवास।  ग्राम बैरागढ़ में एनएसयूआई के विधानसभा प्रभारी यशवीर सिंह गोयल द्वारा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हम सब के लिए एक चुनौती है और पार्टी को मजबूत करने का एक सुअवसर है। हमारे साथ धोखा हुआ है और मतदाताओं की मंशा के विरुद्ध सरकार को गिराया गया है। इस बात का जवाब देने के लिए बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसना होगी तथा अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सघन संपर्क करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करना होगी। बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ। बैठक में गोवर्धन चौहान, जोरावर सिंह, ईश्वर सिंह ,अर्जुन सिंह ,पवार शंभू सिंह जादौन ,प्रदीप जोशी ,विजेंद्र सिंह चौहान, शुभम पवार ,आयुष जोशी, संजय, मनोहर पटेल, सुभाष जोशी ,नरेंद्र सिंह जादौन, कमल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह, सुरेश पटेल  सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अनवरत बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, गृहस्थी का सामान तक भीग गया

Image
टोंक खुर्द -टोंककला//रोहित सोलंकी  शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर से प्रारंभ हुआ जो रातभर जारी रहकर शनिवार को भी लगातार जारी रहा अनवरत हो रही बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे गृहस्थी का सामान भीग गया, पड़ाव पर सुमेर सिंह खिची के घर के आसपास पानी भर जाने से घर से निकलने में परेशानी आई, सुमेर सिंह ने बताया की फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के खामियाजा हमें भुगतना पड़ रही,इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर, एसडीएम, जिला बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन पर फोन किया, सभी ने दिखवाने का बोला,लोधी मोहल्ला में पदम लोधी, शांताबाई, कुसुम बाई,हिम्मत, रामकिशन,मोतीलाल, पुनिया बाई, मदन आदी के घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे गृहस्थी का सामान गीला हो गया. गौमाता की मौत का गढ़ बना शंकरगढ़ ! देवास हुआ फिर शर्मसार, पहाड़ी पर गायों की मौत का मातम ! https://bharatsagar.in/?p=1948   सूचना पर उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत, दुर्गा सिंह गुर्जर, टोंकखुर्द जनपद पीसीओ बद्रीलाल सोंलकी, रोजगार सहायक रितु सोंलकी, लक्ष्मण लोधी, हरिपाल सिंह राजपूत,

भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति, देखिये कहाँ हुई कितनी बारिश  पूरे जिले भर के वीडियो

Image
पिछले 24 घंटो से देवास जिले में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है और कई मार्गो का आपस मे संपर्क भी टूट गया है। देखिये कहाँ हुई कितनी बारिश  पूरे जिले भर के वीडियो -  For Regular Video news and updates ...  please subscribe our news channel ....  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?          

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पुन: पंजीयन का निर्णय गैर जरूरी डीएसओ ने सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। गैर जरूरी और आनन-फानन में जारी छात्र सूचना प्रणाली एसआईएस के तहत अलग से पंजीयन कराने की प्रक्रिया को बंद कर विश्वविद्यालय के पास पूर्व में सुरक्षित छात्रों की जानकारी के आधार पर उनके परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर कृष्णा जी राव पवार केपी कॉलेज और श्रीमंत तुकोजीराव पवार  साइंस कॉलेज के माध्यम से विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति  को ज्ञापन भेजा।  महाविद्यालय संयोजक विनोद प्रजापति और  विजय मालवीय ने कहा कि अभी हाल ही में  विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए उनके अलग से ऑनलाइन पंजीयन कराने का निर्देश जारी किया गया है जिसमें छात्रों को मात्र 7 दिन के अंदर उनके नामांकन नंबर के साथ आधार कार्ड, ब्लड गु्रप सहित पंजीयन कराना है।  यह समझ से परे है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम से उनके आधार नंबर और ब्लड ग्रुप का क्या संबंध है। ज्ञात हो कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग सभी छात्र अपनी निर्धारित परीक्षा फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करा चुके हैं जिसके आधार उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है, जो छात्र पहले से ही पंजीकृत हैं और परीक

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती कांग्रेस द्वारा मनाई गई

Image
संजू सिसौदिया, हाटपिपल्या हाटपीपल्या 21वीं सदी के दूरदर्शी नेता दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अंकित काठेड़ के नेतृत्व में नगर के शासकीय हॉस्पिटल में पहुंच कर डॉक्टर जीवन यादव को गरीब वर्ग परिवार जनों में फल,बिस्किट,मास्क आदि वस्तुओं का  वितरण किया गया। एवं हॉस्पिटल में सभी को मास्क वितरण कर पहनाए गए ।  तत्पश्चात हॉस्पिटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पौधारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री ,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा जैन ,महेंद्र गामी, पूर्व जिला महामंत्री राजेश तवर, पूर्व पार्षद भुजराम जाट, बंसी तवर ,पिंकेश गामी हरुन मंसूरी, महेश अडेरिया ,मनोज राठौर ,गोविंद बडगूजर ,पिंटू सेधव हथिगुर्डिया,राजकिशोर जयसवाल, युसूफ मंसूरी, बंटी गरोठीया ,श्याम जमोडिया, नीरज कासलीवाल, माणक चौहान , पत्रकार

देवास जिले की कांटाफोड़ नगर परिषद को पश्चिमी जोन की 25 हजार की जनसंख्या श्रेणी में सबसे तेजी बढ़ते शहर का खिताब मिला

Image
देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान-2020 में मिला प्रथम स्थान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कांटाफोड़ के नगरवासियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को दी बधाई देवास, 20 अगस्‍त 2020/   राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान-2020 के पुरस्कार की घोषणा आज गुरुवार को भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव के माध्यम से पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को प्रथम स्थान मिला। यह पुरस्कार काटाफोड़ नगर परिषद को पश्चिमी जोन की 25 हजार की जनसंख्या श्रेणी में सबसे तेजी बढ़ते शहर का खिताब के रूप में मिला है। देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को प्रथम पुरस्कार मिलने पर कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने सभी नगर‍वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कांटाफोड़ श्री सतीश घावरी ने बताया कि उज्जैन संभाग को स्वच्छता अभियान 2020 के अन्तर्गत तीन पुरुस्कार प्राप्त हुये है जिसमें नगर निगम उज्जैन, रतलाम और देवास जिले की नगर परिषद कांटाफोड़ को अलग-अल

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी - डॉ. नरोत्‍त्‍म गृहमंत्री

Image
अभियोजन विभाग की पुस्‍तक ‘’पॉक्‍सो एक्‍ट - अन्‍वेषण एवं विचारण’’ का हुआ विमोचन म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा दिनांक 20.08.2020 को राजधानी भोपाल में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, कार्यक्रम में ‘’पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण’’ विषय पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्‍तम मिश्रा जी द्वारा किया गया। यह पुस्‍तक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. एवं सुश्री सीमा शर्मा म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ रतलाम द्वारा लेख की गई है। कार्यक्रम में म.प्र. राज्‍य के माननीय गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा जी मुख्‍य अतिथि एवं आदरणीय अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव गृह विभाग म.प्र. शासन डॉ. राजेश कुमार राजोरा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्‍हीं के शुभ हाथों द्वारा पुस्‍तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. लोक अभियोजन के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन, एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक

कोरोना महामारी के बीच....पंचायत सचिवों ने पकड़ी आंदोलन की राह, बरसों से लंबित मांगो के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन 

Image
देवास। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में प्रदेश के पंचायत सचिव अपनी लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर 20 एवं 21 अगस्त को सामुहिक अवकाश पर रहकर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, मप्र शासन के पूर्वमंत्री दीपक जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नाम संगठन जिलाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी एवं देवास, कन्नौद, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, खातेगांव ब्लाक के अध्यक्षों के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में श्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव को जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावें।  पंचायत सचिवो के लिये 1/4/2018 से लागू किये गये छठवें वेतनमान में सेवाकाल की गणना 2008 के बजाये, नियुक्ति दिनांक से की जाकर छठवें वेतनमान का निर्धारण पुन: शुद्ध रूप से किया जावें।

गरीब वर्ग के लोगों का छह माह एवं पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाए

Image
प्रधानमंत्री के आदेश के बावजूद गरीबों को नही मिला छह माह का राशन, रविवार के दिन शराब की दुकाने भी बंद कराने के आदेश दिए जाए देवास। कोरोना काल की मार झेल रहे शहर के गरीब वरती के रहवासीयों का छह माह का बिजली बिल एवं पुराना विजली बिल माफ करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विकास लोखण्डे ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। लोखण्डे ने बताया कि  शहर की अधिकांश में गरीब और मजदुर वर्ग के लोग निवास करते है तथा कोविड 19 लॉकडाउन होने से इन लोगो की रोजीरोटी छीनी जा चुकी है। वर्तमान में कंपनीयों में भी काम नहीं मिल रहा है तथा पर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे विद्युत मंडल के द्वारा इन गरीब व मजदुर वर्ग के लोगो के पर बिजली बिल का बोझ मनमानी तरीके से डाल दिया हैं, जिसको ये गरीब वर्ग के लोग भरने में सक्षम नहीं है। इन लोगो का छह माह का बिजली बिल माफ किया जाता है तो इन लोगो को कुछ तो राहत मिलेगी। इसी प्रकार कोविड- 19 के चलते गरीब लोगो को बीपीलाएल कार्ड धारको ओर मुख्यमंत्री सम्बल कार्ड धारको को प्रधानमंत्री के कहे अनुसार 6 माह का राशन दिया जाना था, लेकिन शहर में लोगो को उचित मुल्य की