Posts

बागली में फिर निकला संक्रमित, बाजार हुआ सील

Image
बागली बागली नगर में आज फिर एक कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है! जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में युवक संक्रमित पाया गया।जानकारी लगते ही नगर परिषद व स्वास्थ्य अमले की टीम ने घर को सील कर सेनेटाइज किया व बाजार को कंटेन्मेंट जॉन बना कर बन्द कराया। बागली में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद नागरिकों में दशहत का माहौल है।वही बागली के व्यापारी संघ ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वेच्छा से रविवार बन्द का निर्णय लिया है! https://youtu.be/AadCJDooEKU

नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी भव्य स्वागत किया गया

Image
सत्तार खान, संवाददाता खातेगांव खातेगांव नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी तहसील खातेगांव, का स्वागत क्षेत्रीय कार्यकारिणी ब्लॉक सतवास, के पदाधिकारी श्रधेय श्रीरामगोपाल मालवीया बामनी, कन्हैयालाल मालवीया सतवास, शिक्षक सांथी विनोद मालवीया सतवास, श्रीनिवास मालवीया सतवास द्वारा कार्यकारिणी सचिव रामजीवन मालवीया पिपल्यानानकार, के निजनिवास पर किया गया l इस गरिमामय कार्यक्रम में  ब्लॉक खातेगांव के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे l इस मौके पर सभी समाज जनों ने समाज उत्थान सामूहिक विवाह एवं सुतार समाज के लोगों को जो कि  काष्ठशिल्प का कार्य करते है, उन्हे समय समय पर शासकीय योजना एवं वैधानिक अधिकार हेतु , सभी पदाधिकारियों  ने इस दायित्व निर्वहन के लिए संकल्प लेते हुवे अपने विचार रखे l इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  बद्रीप्रसाद जी लाइनमैन ने की एवं स्वागत वक्तव्य वरिष्ठ शिक्षक  प्रमोद  मालवीया खातेगांव ने दिये l कार्यकारिणी के आगामी कार्यक्रम एवं कार्ययोजना का सविस्तार उल्लेख कार्यकारिणी प्रवक्ता गजेंद्र कुमार मदन लाल मालवी

इंदौर - देवास रोड पर जानलेवा स्पॉट, टोल रोड पर गड्ढों की भरमार

Image
देवास भारी बारिश में मिट्टी मोरम से भर दिए गड्ढे इंदौर / देवास। यदि आप किसी सड़क पर अपने चार पहिया वाहन से चलने का शुल्क चुका रहे हैं तो फिर आप बढ़िया सड़क होने की उम्मीद करते हैं। कमोबेश सभी टोल रोड आरामदायक सफर की गारंटी होते हैं, लेकिन बारिश आने के पहले व्यवस्थित प्लानिंग के बगैर सड़कों का सुधार ना होने से टोल रोड की हालत भी बारिश में खराब हो जाती है।खराब सड़क की बानगी इन दिनों इंदौर देवास रोड पर देखने को मिल सकती है।बारिश के चलते इस रोड पर ऐसे कई स्पॉट बन गए हैं, जहां वाहन चालकों की फजीहत होती दिखाई देती है। इसके अलावा जितने भी ओवर ब्रिज बने हैं, उनके सर्विस रोड भी कहीं-कहीं बेहद खराब हो रहे हैं। सुधार के नाम पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी और मोरम डालकर इतिश्री कर दी गई।बारिश होते ही यह मिट्टी और मुरम पूरी सड़क पर फैल कर वाहन चालकों के लिए और ज्यादा मुसीबत का सबब बन रही है। विशेषकर शिप्रा के आसपास के क्षेत्र और डकाचिया के पास के क्षेत्र में गड्ढों के कारण परेशानी है। कई गड्ढे बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शिप्रा नदी के पुल के पहले आने वाले मोड पर सड़क क

25 सितम्बर से महाजनसम्पर्क अभियान, घर-घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता  

Image
-कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने कई योजनाएं बंद की- श्रीमंत पवार देवास।  हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव सह-प्रभारी श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में हाटपिपल्या विधानसभा के आगामी उपचुनाव में संगठन की कार्ययोजना से अवगत कराया। पार्टी द्वारा एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता एवं हमारे मार्गदर्शक पं. दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती पर 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक हाटपिपल्या विधानसभा के घर-घर सम्पर्क कर महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जायेंगा। जिसके अंतर्गत झण्डे, स्टीकर, पमप्लैट, फैस मॉस्क का वितरण किया जायेंगा। इस अभियान में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि निर्धारित बुथों पर उपस्थित रहेंगे। महाजनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत कोविड-19 के सम्पूर्ण नियमों का पालन भी किया जायेंगा। श्रीमंत पवार ने पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रदेश की 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था एवं किसानों के साथ भी छल करते हुए 2 लाख रूपयें कर्जमाफी की घोषणा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नही किया। इस प्रकार के झूठे वादे कर सिर्फ जुम

बागली जेल से भागने वाले 2 आरोपियों में से एक गिरफ्तार

Image
                      बागली उप जेल से 12 सितम्बर शनिवार के दिन में जेल से 2 कैदी 18 फिट ऊची दीवार को कम्मल को काटकर रस्सी बनाकर फरार हुए थे। पकड़ाए गए आरोपी दुष्कर्म के मामले में आरोपी छोटिया उर्फ डोरिया पिता कैलाश भीलाला 27 वर्ष निवासी कवटिया पानी को कवटियापानी के जंगल से गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मुकेश पिता लोबरिया भीलाला 32 वर्ष अभी भी फरार है।ज्ञात है कि बागली उप जेल से 3 कैदियों ने फरार होने का प्रयास किया,जिनमें से दो कैदी जेल ब्रेक करने में सफल रहे थे और एक असफल हो गया था। जबकि दोनो कैदियों के फरार होने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन

Image
देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा सद्भावना गु्रप गंगानगर के सहयोग से हिंदी दिवस/ पखवाड़े के अन्तर्गत चित्रकला, कविता ओर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गंगानगर उद्यान में किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार और आयोजन के विशेष सहयोगी साधना प्रजापति और दिनेश सांखला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सोनकच्छ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिलीप शर्मा , दिनेश सांखला थे । विशेष अतिथि के रूप में सलीम शेख सर पीटीसी क्षिप्रा, अनिल जैन लेखापाल नेहरू युवा केंद्र और साधना प्रजापति रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अक्षिता शर्मा, उत्कर्ष चोधरी और कावशी जोशी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में ख्याति सोलंकी ने और काव्य पाठ में काव्य तिवारी और कविश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कवि और शायर साबिर पठान ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी कि उपयोगिता बयान की। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में ओम शुक्ला, सुबीर घोष और सोमाली घोष मैडम के नेतृत्व में रहा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जितेन्द्र तिवारी, सुनील दुबे और वर्षा कराडे मैडम सम्मिलि

महिला जा रही थी आत्महत्या करने लेकिन वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के पहुँचने से मिला हौसला आगे पढ़े क्या हुआ ?

Image
देवास: वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स को विकास नगर में  एक अपाहिज महिला के सुसाइड करने की जानकारी प्राप्त हुई इस पर वुमन्स सिक्योरिटी फ़ोर्स देवास को जानकारी मिलने पर तत्काल महिला को न्याय दिलाने के लिए पुरी टीम मौके पर कलेक्टर ऑफिस देवास पर कलेक्टर महोदय से मिलने के लिए पहुचे परंतु कलेक्टर के न मिलने पर वुमन्स सिक्योरिटी फोर्स ने धरना दिया एवं दोनों डॉ साधना वर्मा एवं एम के जोशी जो इसके जिम्मेदार है उनके निलंबन की मांग करते हुए पीड़िता को जीवन यापन भत्ता देने की मांग की जिस पर एडीएम को ज्ञापन दिया  जिस पर उन्होंने 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया । यहाँ पर वुमन सिक्योरिटी फोर्स से सोनु सोलंकी, पंकज जाधव, गौतम शर्मा, अखिलेश सिंह तंवर, मानसी शास्त्री, रचना शास्त्री, डोली सोनी, कोमल सोनी, हरीश पटेल, दीपक शाक्य, सन्तोष प्रजापत, सूरज सांगते , अंशुल एवं वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के समस्त टीम उपस्थित थी | यह था पूरा मामला -----  जिला सचिव अखिलेश सिंह तंवर के अनुसार उक्त विकलांग महिला तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान डॉ. साधना वर्मा और डॉ. एनके जोशी के द्वारा उपचारित की गई थी। डॉ. साधना वर्मा ने प्रसव के द

वार्ड क्र. 2 संत रविदास की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Image
देवास। वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर की समस्याओं को लेकर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग एवं युवा कांगे्रस के प्रतिनिधि मण्डल ने शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग शहर महामंत्री संजय रेकवाल के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बीएनपी थाने के पीछे संत रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए, रहवासियों द्वारा पूर्व में भी इसके लिए कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।  जबकि शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन संत रविदास नगर के रहवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। संत रविदास नगर में सड़कों पर बड़े बड़े गड्डें हो गए है जिनमें गंदा पानी भरा हुआ है और कीचड़ केे कारण आवागमन करना मुश्किल हो गया है। कीचड़ और गंदगी के कारण मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है। कोरोना काल के चलते इस तरह की गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि गड्डों को भरकर सड़कों की मरम्मत की जाए , कीचड़ एवं गंदगी की साफ सफाई करवाकर दवाई का छिड़काव किया जाए तथा रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्

स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की शिशेन्द चौहान एस पी सीहोर#

Image
  सीहोर रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340 सीहोर एस. पी.  शिशेन्द्र चौहान की अनोखी पहल,कोरोना काल मे ब्लड की कमी को देखते हुवे एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने स्टाफ़ कर्मियों के साथ किया ब्लड डोनेट कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में रक्त के आभाव को देखते हुवे आज एस. पी. शिशेन्द्र चौहान के अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की है !इस वक्त देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जंग लड़ रहा है गंभीर कोरोना पाजेटिव मरीजो को रक्त की आवश्यकता के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आने लगी जागरूकता के आभाव में ओर कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदाता भी ब्लड डोनेट करने से कतराने लगे ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का आभव होना लगा जिससे मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एस. पी. शिशेन्द चौहान ने आज ब्लड डोनेट कर युवाओं से अपील के माध्यम से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो भी 50 वर्ष से कम के लोग है स्वस्थ है वे वर्ष में एक बार ब्लड डोनेट अवश्य करे ! एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने अपनी ओर से एक अनोखी पहल कर नगर के युवाओं को रक्तदान

 60 लीटर  कच्ची शराब के साथ पकड़ाये आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Image
  शाजापुर । न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी लाड़सिंह पिता दीपसिंह निवासी  ग्राम लड़ावद थाना कोतवाली शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 4 सितंबर 2020 को थाना सुनेरा के उप निरीक्षक आर सी यादव ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महेंदी जोड़ पर दो केनों में कच्ची हाथ भट्टी की 30 - 30 लीटर कुल 60 लीटर शराब गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त की और उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन शुक्रवार को निरस्त किया गया। एम एल शर्मा लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर किया गया।

सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस किया गया वृक्षारोपण

Image
  तरुण जैन ,घंसौर घंसौर- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी के 70  वे जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी मंडल घंसौर के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। सप्ताह भर चले निरंतर सेवा  कार्यों का आज अंतिम दिवस था इस अंतिम दिवस पर स्थानीय हाई स्कूल मैदान परिसर में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मोदी के दीर्घायु की सभी ने मिलकर कामना की। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद पटेल महामंत्री सुरेंद्र यादव जनपद पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र परते  उपाध्यक्ष विजय तिवारी वरिष्ठ भाजपाई अशोक अग्रवाल, देवेंद्र जैन, शिवनाथ पटेल घंसौर नगर के सरपंच अनंत मरकाम आई टी सेल संयोजक सचिन जैन, तरुण जैन, कृष्ण कुमार नागेश, परसोत्तम तिवारी की उपस्थिति रही।