इंदौर - देवास रोड पर जानलेवा स्पॉट, टोल रोड पर गड्ढों की भरमार


देवास


भारी बारिश में मिट्टी मोरम से भर दिए गड्ढे इंदौर / देवास। यदि आप किसी सड़क पर अपने चार पहिया वाहन से चलने का शुल्क चुका रहे हैं तो फिर आप बढ़िया सड़क होने की उम्मीद करते हैं। कमोबेश सभी टोल रोड आरामदायक सफर की गारंटी होते हैं, लेकिन बारिश आने के पहले व्यवस्थित प्लानिंग के बगैर सड़कों का सुधार ना होने से टोल रोड की हालत भी बारिश में खराब हो जाती है।खराब सड़क की बानगी इन दिनों इंदौर देवास रोड पर देखने को मिल सकती है।बारिश के चलते इस रोड पर ऐसे कई स्पॉट बन गए हैं, जहां वाहन चालकों की फजीहत होती दिखाई देती है।



इसके अलावा जितने भी ओवर ब्रिज बने हैं, उनके सर्विस रोड भी कहीं-कहीं बेहद खराब हो रहे हैं। सुधार के नाम पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी और मोरम डालकर इतिश्री कर दी गई।बारिश होते ही यह मिट्टी और मुरम पूरी सड़क पर फैल कर वाहन चालकों के लिए और ज्यादा मुसीबत का सबब बन रही है। विशेषकर शिप्रा के आसपास के क्षेत्र और डकाचिया के पास के क्षेत्र में गड्ढों के कारण परेशानी है। कई गड्ढे बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शिप्रा नदी के पुल के पहले आने वाले मोड पर सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार सभी स्थानों पर पेच वर्क डामर से ही किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में शिप्रा के पास हालत खराब हो गई है। इस रोड से रोजाना गुजरने वाले लोगों के अनुसार टोल का पैसा चुकाने के बाद भी यदि ऐसी सड़क मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी की है और उनको तत्काल इस सड़क को सुधारना चाहिए। देवास से इंदौर सुपर कॉरिडोर की तरफ जाने वाले कार सवार पिछले कई दिनों से शिप्रा सांवेर वाले मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं।इधर खराब सड़क को लेकर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी भी खफा हैं। चौधरी ने बताया कि खराब सड़क के चलते हादसे हो रहे हैं, जिसको लेकर तुरंत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा टोल रोड पर इस तरह कि लूटमार बंद की जाए। टोल इसलिए होते हैं कि राह सुगम हो। गड्ढों को मिट्टी से भरने के बजाय व्यवस्थित सुधार किया जाना चाहिए। खराब सड़क के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदार टोल कंपनी होगी। चौधरी ने कहा कि यदि तत्काल सुधार नहीं किया गया तो, युवक कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन की राह पर चलेगी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय