Posts

कमलनाथजी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की  फिर बनेगी सरकार.... भाजपा को दो -तीन सीट से ज्यादा नहीं आने वाली.....

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावा  पीपलरावा के वार्ड क्रं 1 में हो रही भागवतकथा को सुनने पहुंचे  कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ के वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ।वहीं पूर्व मंत्री वर्मा ने शनिवार को जारी हुए एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने चुनाव लड़ा है। वहीं सोसायटी में यूरिया की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कमलनाथजी मुख्यमंत्री थे ,तब यूरिया की बिलकुल भी कमी नहीं आई थी।उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार आई है।तब तब किसान खून के आंसू रोता है।किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाता है और न ही बीज।दरअसल रविवार को पूर्व मंत्री नगर पीपलरावां में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए थे।जहां उन्होंने कथावाचक पंडित राजेश्वर  नागर से आशीर्वाद प्राप्त किए।          

सोनकच्छ के ग्राम सांवेर पुलिस द्वारा दबिश मे पकड़े सटोरिये,  मोबाइल सट्टा एवं नगदी की जब्त

  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 देवास जिले के तहसील सोनकच्छ थाना के अंतर्गत ग्राम सांवेर में  शनिवार को पुलिस द्वारा दबिश डालकर सटोरियों को पकड़ा।   यहां स्टोरियों कि तादाद बढ़ती जा रही है छोटे एवं बड़े सभी को सट्टे कि लत लगी हुई है।  लेकिन इसकी भनक पुलिस को अभी तक नहीं लगी।    जब मीडिया ने थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती जी को अवगत कराया थाना प्रभारी महोदय ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया और  बीट अधिकारी राजेश बाघेला एवं कुछ आरक्षक अपने वाहन से गए एवं  सटोरियों को धर दबोचा। सटोरियों से 1650 मोबाइल सट्टा पर्ची आदि प्राप्त की है एवं  सांवेर में कई महीनों से काफी तादाद में गांजा बिक रहा है लेकिन इसके भी पुलिस को भनक नहीं है मीडिया ने थाना प्रभारी को अवगत कराया,  उनका कहना है कि इसकी जाँच कि जाएगी अगर  जांच के उपरांत कोई दोषी  पाए गए तो उस पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उज्जैन एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही ! पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से पकड़ा करोड़ों का आईपीएल सट्टा

Image
सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद   विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 आबूधाबी में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर नीमच के सटोरिये करोड़ों के दांव लगवा रहे थे। मुखबिर से खबर मिलने पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने देवास जिले की सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद कर जब्त की। मामले में एसटीएफ उपनिरीक्षक जेएस परमार व उनकी टीम द्वारा पकड़े गए सभी सटोरियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ एसटीएफ पुलिस की पूछताछ की मांग को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्रीमती रूचितासिंह गुर्जर ने दो दिन का पीआर दिया। एसटीएफ उप-निरीक्षक जेएस परमार ने बताया कि पकड़े गए सभी सटोरिये नीमच न

विधायक के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम

Image
आष्टा के विधायक रघुनाथ सिंह  मालवीय के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम सीहोर/कोठरी, रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ मालवीय की मांग पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कोठरी के प्रगति मैदान पर लगाया ओपन जिम ।  जिसका शुभारंभ आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  रघुनाथ सिंह मालवीय ,आष्टा जनपद पंचायत अध्यक्ष  धारा सिंह पटेल ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी, कोठरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रुपेश पटेल आष्टा क्षेत्र के युवा समन्वयक जितेंद्र आजाद द्वारा किया गया। विधायक द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रगति मैदान पर एफसी क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया जा रहा है जिसका भी उद्घाटन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया। विधायक द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में ₹10000 की सहयोग राशि प्रदान की गई एवं और भी आश्वासन दिया गया की प्रतियोगिता में किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा प्रदाय की जाएगी।  कई वर्षों से खिलाड़ियों की मांग थी की प्रगति मैदान कोठरी पर एक जिम लगाया जाए इसी मांग

कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष

Image
रायसिंह मालवीय]  7828750941, 9399715340 सीहोर ! कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सीहोर के आष्टा के युवा कांग्रेस नेता हेमराज परमाल को उनकी सामाजिक छवि ,राजनीतिक और  सामाजिक   सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष  प्रवीण मांगरिया जी की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद् का मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त संगठन सन 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा इस कि शुरुआत की गई थी । बाद में 2001 में पी. एल. पूनिया जो कि पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष -  राष्ट्रीय अ.जा. आयोग , नई दिल्ली ने इसका नेटवर्क समूचे भारत देश मे पहुंचाया, जो कि 18 राज्यों में बहुत अधिक सफल हुआ । अभी देश में समरसता, समतामूलक समाज , किसी भी वंचित, दुखी पीड़ित को संविधान में निहित अधिकारों  का हनन न हो इस हेतु परिषद कार्य कर रही है । एच आर परमाल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजजनो ने बधाई दी है ।

वन विभाग की टीम ने लकडियों से भरा ट्रक पीछा कर पकड़ा, जिसकी किमत 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है

Image
देवास  वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह सुबह गस्त के दौरान दो ट्रको को शंका के आधार पर पकडा गया। लकडिय़ों से भरे ट्रक देवास भोपाल बायपास टोलटेक्स के पास पीछा कर ट्रकों को रोका गया। दो ट्रको के चालकों ने ट्रक की तिरपाल के अंदर बंद सामान के बारे में जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो टीम ने चैकिग की जिसमें बीना कागज के अवैध परिवहन ओवर लोड़ लकड़ी लदी हुई पाई गई। शनिवार को देवास भोपाल बायपास अमले द्वारा गस्त के दौरान एक टीम ने गाडरवाडा से इंदौर जा रहे त्रिपाल से ढके ट्रक क्रमंाक एमपी 18 जीए 2573 एवं एमपी 20एचआर 2357 को रोका और तलाशी लेने पर वाहनों ने बढी मात्रा में लकडियों पाई गई वाहन में लकड़ी संबधी कागजात मांगने पर चालक द्वारा नही होना बताया गया और उक्त वाहनों में आम से भरी लकडिय़ों होना पाई गई। जिसकी किमत तकरीबन 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। साथ ही एक और अन्य कार्यवाही वन विभाग द्वारा भोपाल रोड़ स्थित वन विभाग के चैक पोस्ट पर दो ट्रकों का रोका गया उक्त वाहनों में टीपी तो थी पर हेमर नही होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रकों को वन विभ

सीहोर SP, ASP ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला

Image
रायसिंह मालवीय ,782875094, 9399715340                       सीहोर ! स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला ।आज दिनांक 07 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज  प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ भाउखेड़ी स्थित कन्हैया गौशाला का भ्रमण किया एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिपावाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तैयार की गई सामग्री को सभी के द्वारा क्रय किया गया तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान की सराहना करते हुये उनका मनोबल और हौसला  बढ़ाया।