वन विभाग की टीम ने लकडियों से भरा ट्रक पीछा कर पकड़ा, जिसकी किमत 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है


देवास 


वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह सुबह गस्त के दौरान दो ट्रको को शंका के आधार पर पकडा गया। लकडिय़ों से भरे ट्रक देवास भोपाल बायपास टोलटेक्स के पास पीछा कर ट्रकों को रोका गया। दो ट्रको के चालकों ने ट्रक की तिरपाल के अंदर बंद सामान के बारे में जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो टीम ने चैकिग की जिसमें बीना कागज के अवैध परिवहन ओवर लोड़ लकड़ी लदी हुई पाई गई। शनिवार को देवास भोपाल बायपास अमले द्वारा गस्त के दौरान एक टीम ने गाडरवाडा से इंदौर जा रहे त्रिपाल से ढके ट्रक क्रमंाक एमपी 18 जीए 2573 एवं एमपी 20एचआर 2357 को रोका और तलाशी लेने पर वाहनों ने बढी मात्रा में लकडियों पाई गई वाहन में लकड़ी संबधी कागजात मांगने पर चालक द्वारा नही होना बताया गया और उक्त वाहनों में आम से भरी लकडिय़ों होना पाई गई। जिसकी किमत तकरीबन 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। साथ ही एक और अन्य कार्यवाही वन विभाग द्वारा भोपाल रोड़ स्थित वन विभाग के चैक पोस्ट पर दो ट्रकों का रोका गया उक्त वाहनों में टीपी तो थी पर हेमर नही होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रकों को वन विभाग के डीपो परिसर में लाकर खाली कराकर जांच पडताल की जा रही है। उक्त कार्यवाही में रमेश कुमावत उपवन क्षैत्रपाल,राजेश चौहान,महेन्द्र तोमर, राकेश मोदी थे।


विड़यो भी देखिये



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?