विधायक के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम

आष्टा के विधायक रघुनाथ सिंह  मालवीय के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम



सीहोर/कोठरी, रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट


आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ मालवीय की मांग पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कोठरी के प्रगति मैदान पर लगाया ओपन जिम ।  जिसका शुभारंभ आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  रघुनाथ सिंह मालवीय ,आष्टा जनपद पंचायत अध्यक्ष  धारा सिंह पटेल ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी, कोठरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रुपेश पटेल आष्टा क्षेत्र के युवा समन्वयक जितेंद्र आजाद द्वारा किया गया। विधायक द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रगति मैदान पर एफसी क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया जा रहा है जिसका भी उद्घाटन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया।



विधायक द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में ₹10000 की सहयोग राशि प्रदान की गई एवं और भी आश्वासन दिया गया की प्रतियोगिता में किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा प्रदाय की जाएगी।  कई वर्षों से खिलाड़ियों की मांग थी की प्रगति मैदान कोठरी पर एक जिम लगाया जाए इसी मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक  रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा यह मांग पूरी करवाई गई । एफसी क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि युवा समन्वयक जितेंद्र आजाद, अभिषेक वर्मा, कपिल वर्मा ,रोहन कलमोदिया ,हिमांशु कलमोदिया, रोहित कलमोदिया, सोनू वर्मा, रूपेश जलोदिया, पवन घाटी ,नंदकिशोर वर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!