Posts

मध्यप्रदेश युवा कॉंग्रेस की ऑनलाइन वोटिंग में जीत हुई

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट  सोनकच्छ ।  कृपाल सिंह मकवाना को 507 मतो से विजय होने व सोनकच्छ विधानसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी मकवाना पूर्व मंत्री व क्षेत्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा व पूर्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के बहुत करीबी में से एक है । वही कृपाल सिंह मकवाना को सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा साथियो ने बधाई दी बधाई देने वाले में  युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी nsui जिला अध्यक्ष हर्षद गौड़ किसान नेता महेन्द्र सिंह यशोना  कांग्रेस युवा नेता कृष्णा ठाकुर बावडिया आदि ने बधाई दी व कृपाल सिंह मकवाना ने सभी का आभार माना ।

डेली कॉलेज का उपाध्यक्ष बनने पर विक्रमसिंह पवार का किया सम्मान

Image
देवास। मध्यप्रदेश शासन द्वारा देवास रियासत के महाराज विक्रम सिंह पवार को डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सीनियर मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी के नेतृत्व में पैलेस पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर एवं पूर्व महाराज स्व. तुकोजीराव पवार का चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। मण्डल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि एवं महाराज पवार को पहली बार डेली कॉलेज इंदौर का उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकर्ताओं ने पैलेस पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी एवं मिठाई वितरीत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह रघुवंशी, अभय सिंह राठौड़ सांवेर, चंदन सिंह बैस इंदौर, प्रीतमसिंह सोलंकी हाटपिपलिया, गौरव लोहारदा, अर्जुन सेंधव, बबलू, अंतर सिंह दरबार इटावा, कपिल वर्मा, रवि भूतिया, यश ठाकुर, अनवर पठान, सोनू सोसाइटी, गोलू रघुवंशी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंडित रोहित उपाध्याय ने दी। 

Dewas News- विधायक ने किया सड़क एवं उद्यान का भूमिपूजन व लोकार्पण

Image
देवास। शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो की कड़ी में लाखों रूपए की लागत से सांसद एवं विधायक निधी के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद ने किया।  धर्मेन्द्र जाधव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 में मंगल मूर्ति नगर में रोड़ का निर्माण, अर्जुन नगर में बच्चों को खेलने के लिए उद्यान तथा अर्जुन नगर में सड़क का भूमि पूजन अतिथियों ने किया। 

Update: 5 वर्षीय मासूम अपहरण ! - लापता बालक इच्छावर से मिला, मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश ने दिया था घटना को अंजाम !

Image
आष्टा/रायसिंह मालवीय आष्टा के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में आज बच्चा चोरी की घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी में रह रहे हैं अजब सिंह मेवाडा के 5 वर्षीय पुत्र प्रवेश मेवाड़ा को 4:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश उठा के ले गए बताया जा रहा है बच्चे के साथ उस समय उसकी दो बहनें भी थी वही जब दोनों मोटरसाइकिल चालक बच्चे को उठाकर ले गए तब बच्चे की दोनों बहने अपने घर अपनी मां के पास आई और अपने भाई को उक्त व्यक्तियो द्वारा उठा ले जाने की घटना बताई । बच्चों के माता-पिता ने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची       घटना की गंभीरता को देखते हुए आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन घटनास्थल पहुंचे और बच्चे की गंभीरता से तलाश की । प्रवेश पांच बहनों को अकेला भाई है ।  मामले मे पुलिस ने सक्रियता दिखाई और रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से अपहत हुआ बालक इच्छावर में पेट्रोल पंप के पास से मिला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है वही दूसरे की तलाश जारी है ।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने

Politics- पीपलरावाँ नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता एवं विधायक प्रतिनिधि  भूपेंद्र कुमार नागर , वरिष्ठ कांग्रेसी श दाऊद खां पठान एवं देवनारायण टेलर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नगरीय निकाय चुनाव संबंधित निर्देशों से उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया गया। साथ ही  आगामी नगरीय निकाय चुनाव संबंधी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा चुनाव घोषणा उपरांत अध्यक्ष एवं पार्षद पद उम्मीदवारों के संबंध में चयन समिति के निर्देशों के पालन में सभी ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कांग्रेस की परिषद निर्वाचित करवाने का संकल्प लिया । बैठक में सेवादल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज चौहान, नौशाद मंसूरी, जाहिर भाई, मोहन चौड़िया, घासीराम चौहान, ताराचंद पांचाल, नौशाद मंसूरी 8, पूर्व पार्षद छगनलाल गुप्ता, नकुल नाहर, कांग्रेस जन- बबलू हाडा,अशोक टेलर, रशीद मंसूरी,नर्बत शिंदे, हमीद भाई सुपर, रईस मंसूरी,बाबू प्लास्टिक, महिपाल सरपंच, कमल पटेल, राजकुमार खत्री आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dewas - नियमों को ताक में रखकर वन विभाग में हुई पदस्थापना ने किया हैरान ?

Image
भारत सागर डेस्क, देवास । देवास जिले के कन्नौद  वन अनुभाग में उप वन मण्डलाधिकारी के पद पर हुई पदस्थापना ने सभी को हैरान कर दिया है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौद SDO के पद पर शंकर लाल यादव की नियुक्ति हुई है, यादव विगत 10 वर्षों से देवास जिले में पदस्थ रहे हैं, वे यहाँ रेंजर भी थे, एवं बाद में पदोन्नत होकर SDO भी यही रहे। वर्ष 2019 में इनका स्थानांतरण बांधवगढ़ हुआ था जिस पर इन्हें भारमुक्त कर दिया गया था। स्थानांतरण के पश्चात् वे बीमार हो गये और 1 वर्ष 1 माह तक अनुपस्थित रहे। अभी एक  सूची में SDO यादव का स्थानांतरण बांधवगढ़ से कन्नौद हुआ ।  8 दिसंबर को यादव ने पुनः स्थानांतरण कन्नौद करवाकर 9 दिसम्बर को अचानक उपस्थित होकर देवास में ज्वाइन किया, DFO  देवास ने उन्हें चार्ज के लिए लिख दिया और यादव ने तत्काल भार ग्रहण भी कर लिया। जबकि इन्हें बांधवगढ़ से रिलीव होकर आना था और मेडिकल फिटनेस भी देनी थी। परंतु DFO पी एन मिश्रा ने भी एक वर्ष की अनुपस्थिति के सन्दर्भ में कोई बात ना करते हुए बांधवगढ़ से रिलीविंग लैटर ना लेते हुए अपने पद का भी दुरूपयोग किया और अपने अधिनस्त SDO को भी गलत कर

विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है | ind vs aus first test match today

Image
  विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है. टीम के फिजियो मैदान पर आए. इलाज के बाद विराट कोहली ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था. विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलि