Posts

Video : प्रेम विवाह के बाद पति ने काटा पत्नि का गला ? रोंगटे खड़े करने वाली घटना !

Image
देवास के इटावा क्षेत्र में आर के होटल के सामने वाली गली के घर में पति ने की पत्नी की हत्या, रात में पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार, विवाद के बाद बेरहमी कर तलवार से मारा पत्नी को,  पत्नी की मौके पर मौत, हत्या के मामले की कर रही पुलिस जांच, उज्जैन एफएसएल की टीम ने किया मौके का मुआयना बताया जा रहा दम्पति की एक माह पूर्व लव मैरिज हुई थी  माता पिता से अलग इटावा में किराए से रह रहे थे, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला, तफ्तीश जारी देवास। जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक रोंगटे खडे़ करने वाली घटना सामने आई है। यहां  के ईटावा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नि का गला काटकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार युगल एक माह पहले ही ईटावा में रहने आये थे। जानकारी अनुसार कुछ समय पहले ही दोनो का प्रेमविवाह हुआ था।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह के अनुसार अजय नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नि की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी। फिलहाल अजय फरार है।  बता दें आरोपी का परिवार कही और निवास करता है । घटना रात की बताई जा रही है। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर कार्य कर रही है। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नह

संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने अर्धशतक भी किया पार, 2 की मौत, 14 हुए ठीक ! देखें सारी जानकारी आज के बुलेटिन

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 12 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 118528 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 811 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 794 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 52 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 742 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 2 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 125302 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 124573 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3706 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

कोरोना संक्रमण के बावजूद खुली थी मेडिकल की दुकान, प्रशासन ने किया सील !

Image
आष्टा सिविल अस्पताल के कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल दुकान को प्रशासन ने सील किया । आष्टा तहसीलदार रघुवीर मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नाथ मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से इनकी मेडिकल दुकान खुली हुई थी जिसे पुलिस की मौजूदगी में बंद करवा कर सील किया गया है । 

Video: जिले में लॉकडाउन 19 अप्रेल तक बढ़ाया गया ? जानिये क्या रहेंगे नियम ?

Image
भारत सागर न्यूज । जिले में दो दिनों से जारी लॉकडाउन को 19 अप्रेल तक बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिन हुई बैठक में मुख्यमंत्री को देवास विधायक की ओर से इन्दौर और उज्जैन जिलों को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के निर्णय के लिए सुझाव दिये गए थे जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि जिलें में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। बताते चलें कि देवास में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त लॉकडाउन बागली, चापड़ा, कमलापुर, नेवरी, पुंजापुरा, उदयनगर आदि जगह भी प्रभावी रहेगा। । देखिए आदेश में किन नियमों के तहत यह लॉकडाउन लगाया गया है।  #SHAME ! CM के गृह जिले में PM आवास योजना के बद से बद्दतर हालत, कई गरीब परिवार वंचित ?                                                                                           इधर शहरी क्षेत्र में शराब दुकानों को भी बंद रखें जाने का आदेश सामने आया है। आदेश के अनुसार देवास के शहरी क्षेत्र में 11 अप्रेल 2021 से 12 अप्रेल 2021 प्रातः 8.30 तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। देखें आदेश - 

Video : देवास में कोरोना का कहर ! पुलिस विभाग के एएसआई का दुखद निधन ! लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अभी भी असंमजस !

Image
देवास ।  जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में आज सुबह 48 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। सोशल मिडिया पर लॉकडाडन को लेकर अभी तक असंमजस की स्थिति बनी हुई है। अभी तक प्रशासन का कोई भी ऐसा आदेश नही आया है जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने का उल्लेख हो। हालांकि कल हुई बैठक में मुख्यमंत्री को देवास विधायक की ओर से इन्दौर और उज्जैन जिलों को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के निर्णय के लिए सुझाव दिये गए थे जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि जिलें में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। यह कहना भी अभी स्पष्ट नही है कि आगामी समय में देवास का जिला प्रशासन लॉकडाउन पर क्या निर्णय लेता है ? लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन लॉकडाउन के संबंध में शीघ्र ही कोई सूचना जारी कर सकते हैं। हो सकता है कि विभिन्न नियमों के अनुरुप बाजार में कुछ आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए अनुमति दी जाकर आदेश यथावत रहे। औद्योगिक ईकाईयों को पहले ही लॉकडाउन के आदेश से मुक्त रखा गया है। देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है ?  इधर देवास के पुलिस विभाग में थान

कोरोना बूम ! आज का हेल्थ बुलेटिन ! 48 लोग पॉजिटिव !

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 11 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 109860 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 710 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 777 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 48 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 729 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 124491 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 123779 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3654 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

#Shame ! CM के गृह जिले में PM आवास योजना के बद से बद्दतर हालत, कई गरीब परिवार वंचित ?

Image
◼️अंत्योदय राशन कार्ड धारी पात्र हितग्राहियों से रुपये भी ले लिए सरपंच, सचिव ने ,फिर भी नही दिया योजना का लाभ ◼️तीन साल से अधूरे पड़े आवास, अब तक नहीं डाली राशि ◼️65 परिवारों के लोग आवास योजना के इंतजार में सीहोर/ राय सिंह मालवीय  आष्टा: कहने को तो सीहोर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है. पर यहां सरकारी रहनुमा दिया तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है ।  मामला आष्टा जनपद पंचायत के कुरली पंचायत का है जहां गरीबो के हक अधिकार पर जबरदस्त डाका डाला गया है ।  ग्रामीण क्षेत्रों में बद्दतर हालत देखने मे आ रहा कि आवास योजना की बद्दतर हालत ग्रामीण क्षेत्रों की है, जहां पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने के ग्राम पंचायतों, सरपंच सचिवों के चक्कर लगाने पर मजबूर है।  और तो इन सरपंच, सचिवों ने इन भोलेभाले गरीब ग्रामीणों से आवास योजना का लाभ देने की एवज में रिश्वत रूपी रुपये भी ले लिए लेकिन इसके बावजूद इन गरीब लोगों को आज तक आवास योजना का लाभ नही मिला । एक तरफ देखा जाय तो प्रतिवर्ष केंद्र व प्रदेश सरकार लाखों रुपये खर्च कर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन करती है, लेकिन इस दौरान पात्र हितग्राहियों को

बिना जनप्रतिनिधियों के कैसी बैठक ? इंजेक्शन की डिमांड और बैठक पर कांग्रेस का प्रेस नोट !

Image
क्राइसिस प्रबंध समिति की बैठक सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाकर होना चाहिए -कांग्रेस देवास । शनिवार को जिलाधीश कार्यालय में हुई बैठक में मात्र सांसद और विधायक की उपस्थिति में ही जिला आपदा प्रबंधन की बैठक कर ली गई इतनी बड़ी आपदा है इसमें जिले के सभी विधायकों को और चुनिंदा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर  की जाना चाहिए थी । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी जैसी आपदा को लेकर बिना जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस तरह की बैठक लेकर एक तरफा निर्णय लेना इतने बड़े जिले के लिए अनुचित है।  जिले में पांच विधायक है वही चुनिंदा जनप्रतिनिधि एवं सभी समाज के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक मैं निर्णय लिया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मैंने जब सुना कि सांसद विधायक ने जिले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रेमडेसिबिर इंजेक्शन मात्र 60 से 100 के बीच ही मांगे हैं बड़ी हास्यास्पद बात है । इंजेक्शन की कमी है इतना बड़ा जिला है। कई मरीज आज कोरोनावायरस की चपेट में है और उन्हें इस इंजेक्शन की सख्त आवश्यकता है ऐसे में इतनी कम डिमांड करना समझ से परे