Posts

2 May : Health Bulletin - 145 मरीज स्वस्थ होकर जाएंगे घर, आज 114 हुए कोरोना संक्रमित, देखें आज का हेल्थ बुलेटिन !

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 02 मई 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 156129 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 785 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 908 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 114 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 794 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 142826 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 142120 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5886 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख

कोरोना हेल्थ बुलेटिन में आज 149 संक्रमित, 108 की होगी घर वापसी, देखें पूरे आंकड़े ....

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.) कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 01 मई 2021 (यूनिट आईडीएस.पी) (आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक ) (विगत 24 घंटे में ) कोविङ-19 टीका.सुरक्षित उपयोगी आये हम सब मिलकर टीकाकरण अमियान को सफल बनाये। कोविंड-19 का टीका सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण 1-जिले मे आज तक कोविङ-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 155490 2-आज लिये गये सैम्पल 920 3-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 1430 4-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 149 5/-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 1281 6-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 0 7-आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 142041 8-आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 141212 9-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 5772 10-आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या' 135251 11 -आज को

सिविल लाइन्स रोड पर स्थित एक लैबऔर अन्य दो दुकानों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ? पुलिस ने की कार्रवाई..?

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास । कोरोना के कारण सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लागू है। जिसके तहत केवल स्वास्थ संबंधी क्षेत्रो के प्रतिष्ठानों और आवश्यक सेवा को ही खुले रखने की अनुमति है। ऐसे में यदि कोई प्रतिष्ठान कोविड के नियमो का पालन न करें तो क्या होगा ? होगा कुछ नही वहाँ देवास पुलिस पहुंचेगी ! जी हाँ देवास पुलिस के कोतवाली थानांतर्गत सिविल लाइन रोड स्थित एक लैब पर सोशल डिस्टेंस और अन्य कोरोना गाइडलाइंस के नियमो का पालन नही करने की जैसे ही सूचना मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर लैब का चालान बनाया। जानकारी अनुसार सिविल लाइन स्थित सिटी स्कैन सेंटर पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है और मामला दर्ज किया गया है।  बता दें प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन सेंटर पर पूर्व में समझाईश भी दी गई थी कि सोशल डीस्टेंस का पालन किया जाए लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर आज कार्रवाई की गई।  कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है साथ ही मामला भी दर्ज किया गया।  थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह ने बताया कि सिविल लाइन स्थित सीटी

#Dewas_News| MG में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद डॉ ने किया काम बंद, समझाइस के बाद वापस लौटे काम पर !

Image
भारत सागर न्यूज़,देवास । जिला अस्पताल में देर रात किसी मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों ने उपस्थित कर्मचारियों से विवाद किया। मिली जानकारी अनुसार रात्रि में अस्पताल में तोड़फोड़ और कांच फोड़ने की सूचना भी थी। इसी बात को लेकर सुबह सभी डॉक्टर लामबंध हो गए। इस दौरान डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन एयर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि समझाइस के बाद डॉक्टरों ने वापस से काम शुरू कर दिया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देर रात कोविड संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा वाद विवाद की जानकारी मिली थी। जिस पर आरएमओ को संबंधित थाने पर एफआईआर के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त दौरान तक मरीज एयर परिजनों की पहचान नही बताई गई थी। डॉ शर्मा के अनुसार उनके ओपीडी के पर्चे के आधार पर जानकारी निकाली जाएगी। फिलहाल डॉ वापस काम पर लौट गए हैं। बता दें  सूत्रों के अनुसार परिजनों

संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ! आज बुलेटिन में 150 संक्रमित तो वही 177 हुए स्वस्थ !

Image
कोविङ-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 30 अप्रेल 2021 (यूनिट आई.डीएस.पी) (आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक) (विगत 24 घंटे में ) कोविङ-19 टीका.सुरक्षित उपयोगी आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। मेरा मास्क,मेरी  सुरक्षा सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण 1-जिले मे आज तक कोविङ-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या -155490 2-आज लिये गये सैम्पल -1407 3-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -975 4-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या -150 5-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या -825 6-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या- 0 7-आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या -141121 8-आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 139782 9-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या -5623 10-आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या'- 133970 11 -आज कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत कोरोन

01 मई 2021 को केवल मल्हार स्मृति मंदिर देवास, हाटपिपल्या और कन्नौद मे आयोजित होगा कोविड-19 का टीकाकरण

Image
18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

Positive News- “नर सेवा ही-नारायण सेवा” का ध्येय लेकर कार्य कर रहे हैं कोरोना वॉलेंटियर

Image
कोरोना वॉलेंटियर लौंग, अजवाइन एवं कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर गांवों में कर रहे हैं वितरित देवास।  कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा पूरी तरह से सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी अनुक्रम में बागली विकासखंड के ग्राम बरखेडासोमा में प्रवीण जाटव, उनकी टीम द्वारा लौंग, अजवाइन व देशी कपूर की आयुर्वेदिक पोटली बनाकर पूरे गांव मे वितरित की जा रही है। इस आयुर्वेदिक पोटली से पूरा गाँव स्वास्थ रहे व इस महामारी से सब बचे रहे। उनकी टीम का ध्येय  है “नर सेवा ही-नारायण सेवा” है। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है।

जावर- संक्रमण पर मलेरिया सर्वे टीम ने किया गांव का भ्रमण !

Image
संवाददाता- रायसिंह मालवीय सीहोर/जावर।  मलेरिया जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर मच्छरजन्य बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि मलेरिया सर्वे टीम द्वारा आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम कुरावर का भ्रमण किया गया। जिसमें बुखार के रोगियों की पल्स आक्सीमीटर थर्मो स्केनर से जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरण की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच से चर्चा कर लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं मच्छरजन्य बिमारियों के नियंत्रण के लिए संदेश लिखवानें को कहा।                 जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लार्वा नष्ट करने के लिए आवश्यकता अनुसार सेंपल लेकर जांच की जाए एवं कीटनाशक व लार्वीनाशक का छिड़काव किया जाए। ग्रामीणों को जागरुक किया जाए कि अधिक समय तक पानी जमा करके न रखें। सात दिनों में पानी के बर्तनों को साफ करें जिससे कि मच्छरजन्य बिमारियां उत्पन्न न हो सके।

आज 138 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित, 1 की मौत,91 हुए ठीक ! विस्तृत बुलेटिन में ...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 29 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 155490 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 1000 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 913 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 138 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 775 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 139714 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 138807 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5473 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगे

7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ?

Image
MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! सम्पूर्ण देवास जिले में दिनांक 07 मई 2021 प्रात: 6.00 बजे तक पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू रहेगा लागू-कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला कोरोना कर्फ्यू के दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सार्वजनिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम रहेंगे वर्जित सब्जी / फल फ्रुट आदि का विक्रय केवल हाथ ठेला गाड़ी के माध्यम से घर- घर जाकर प्रात: 07.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक किया जा सकेगा दूध का विक्रय केवल घर-घर जाकर प्रात: 06.00 से 08.00 बजे तक एवं सायं: 06.00 बजे से 08.00 बजे तक किया जा सकेगा। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश देवास में 7 मई तक टोटल लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जारी किया है। बता दें यह आदेश पूर्व में जारी किये गए आदेशों को संशोधित करके जारी किया गया है। रोजाना मिलने वाली 3 घंटे की छूट अब समाप्त कर दी गई है।  देवास । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक संशोधन करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले में दिनांक

कोरोना से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ अनुष्ठान !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने त्राहिमाम मचा रखा है। सभी देश इससे लगाता जूझ रहे हैं। हमारे देश में भी इस बिमारी ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। वहीं देवास के ग्राम सिंगावदा में इस बिमारी से बचने के लिए और विश्व शांति के लिए यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम सिंगावदा के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से पूरे विश्व को बचाने के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया । ग्रामीणों ने बताया कि इस महामारी ने हम सभी को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारे कई कामों को प्रभावित किया है। इसीलिए हम सबने मिलकर यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की है कि शीघ्र से शीघ्र इस महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करें।  प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी से बचाव व विश्व शांति के लिए सिंगावदा गांव में हवन व अभिषेक किया गया। बता दें पहले दिन खेड़ापति मंदिर में पूजन पाठ कर हवन व जलाभिषेक किया गया और आज बुधवार को माताजी मंदिर में भी पूजन करने के बाद प्रसाद वितरित की गई। गौरतलब है कि कोठडा गांव माता जी के वचन