2 May : Health Bulletin - 145 मरीज स्वस्थ होकर जाएंगे घर, आज 114 हुए कोरोना संक्रमित, देखें आज का हेल्थ बुलेटिन !

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 02 मई 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
(आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )
कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।
        मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        ,
सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे,
टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी
विवरण संख्या
1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 156129
2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 785
3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 908
4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 114
5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 794
6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0
7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 142826
8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 142120
9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 5886
10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 136045
11 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 145
12 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 5305
13 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 540
14 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 0
15 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 219
16 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त /रिपोर्ट आना शेष संख्या’- 706
17 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 41
18 -जिले में आज का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 12.56
19 -जिले में अब तक का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 4.14
20 -जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट (प्रतिशत मे)- 90.13
21 -जिले में अब तक की कोविड-19 मोर्टीलिटी रेट (मृत्युदर) (प्रतिशत मे)- 0.70
22 -जिले मे बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 33
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-संलग्न सूची-02,03,04,

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन