Posts

सीहोर जिला होगा 1 जून से अनलॉक ! जानिये क्या कहा मंत्री विश्वास सारंग ने ?

Image
1 जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय ?  जिले की पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से कम ?  प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगा लॉकडाउन  3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से किया जायेगा विचार सीहोर/ रायसिंह मालवीय  सीहोर आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने आए कोविड प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एक जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है जिले की पोजेविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है इसलिए जिला आपदा प्रबंधन ने निर्णय लिए है कि एक जून से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शरू की जाएगी एक जून से विभिन व्यवसायिक गतिविधियां जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, स्वास्थ्य सेवाएं , किराने की दुकान , होटल व्यवसाय , व अन्य व्यवसायिक गाति विधियां शरू की जाएगी । इसी के साथ प्रत्येक शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहेगा स्कूल, कालेज ,कोचिंग क्लासेस अभी बंद रहेगा 3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से विचार कर अन्य गतिविधियों को शरू किया जाएगा

देवास के एमजी हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के श्रेय लेने की राजनीति शुरू...?

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा। कोरोना महामारी के भयावह दौर में, आक्सीजन की कमी के कारण कई लोगो की जाने चली गई । हर तरफ मचे हाहाकार के बीच महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की मांग उठ खड़ी हुई । यह उपलब्धि रही कि आक्सीजन प्लांट की मशीने एवम अन्य उपकरण देवास आ गए, प्लांट शीघ्र शुरू होने की आशा है, लेकिन नांचे कूदे बांदरी और खीर मदारी खाय तथा पेड़ कोई लगाय, फल चोरी कर के कोई दूसरा खा जाये कि तर्ज पर,  आक्सीजन प्लांट लगने से पूर्व ही  इसके श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गयी है ।           बीते दिनों आक्सीजन प्लांट कब लगेगा , इसको भी लेकर खूब वाद विवाद हुआ , सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा बनी रही ऑक्सीजन प्लांट कब लगेगा। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चैधरी ने भी देवास विधायक  पर सवाल दाग दिये, जो मीडिया की सुर्खियों में भी खूब छाये रहे । इसी बीच दबी जबान में यह सुनने में आया  कि देवास में आक्सीजन प्लांट भाजपा के पूर्व महामंत्री राजेश यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है ,और सत्य भी यही है ।हालांकि राजेश यादव को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जिला कलेक्टर चं

देवास में प्रभारी मंत्री और सांसद की सक्रियता ही संकट काल में जनता के बीच राहत साबित हुई! प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मोह भंग होना भी चर्चा का विषय है ?

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा। कहते हैं कि मुसीबत में जो साथ दे , दो शब्द प्यार के बोल कर हाल-चाल पूछ कर, मैं तुम्हारे साथ हूं , मेरे लायक कोई काम हो तो बताना, परेशान मत होना बोलकर हिम्मत दे और हौसलावर्धन कर दे ,अब संकट की इस घड़ी में वही अपना सा लगने लगता है ! सही मायने में संकट की स्थिति में ही एक अच्छे और जन हितेषी जनसेवक और व्यक्तित्व की सही पहचान होती है। विगत वर्ष 2020 के लॉकडाउन से लेकर वर्तमान लॉकडाउन तक जनता के बीच, जनता के लिए, जनता के साथ खड़े रहे और खड़े हैं सांसद और साथ में वर्तमान में प्रभारी मंत्री की निष्पक्ष सक्रियता भी जनता को राहत का एहसास कराने लगी। किंतु क्षेत्रिय प्रभारी मंत्री का अचानक देवास से मुंह बंद होना भी देवास की जनता व राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिये ।         देवास में मार्च 2020 में कोरोना की पहली बार आपदा आई और जज से सांसद बने महेंद्र सिंह सोलंकी के जन हितैषी जनसेवक और उनके व्यक्तित्व की पहचान देवास की जनता को हुई। सांसद सोलंकी जनसेवक बनकर जनता के सामने आए । दशकों से देवास की जनता की सोच व चाहत थी की जो जनता की भावनानुसार काम करने वाला सांसद हो , यह पहल

मुख्य मार्ग पर दुर्घटना के बाद तड़पते रहे घायल, एक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी (घंसौर), अंकित सिंह राजपूत नेशनल हाईवे 26 लखनादौन से मंडला मार्ग पर शनिवार को ग्राम भिलाई मेन रोड पर एक भीषण हादसा हो गया । जानकारी अनुसार डंपर एमपी 51 जी 0671 ने  बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मौके पर गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार मृत युवक की लाश और गंभीर घायल युवक काफी देर तक मार्ग किनारे ही पड़े रहे। लेकिन कोई भी जिम्मेदार कई देर तक मौके पर नही पंहुचे। न ही कोई एंबुलेंस पंहुची और न ही डायल 100 समय पर पहुंची। ऐसे में यदि गंभीर घायल की भी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता । बता दें कुछ देर बाद मौके पर मृतक और घायल को 108 की मदद से मंडला अस्पताल पंहुचाया गया।  हादसा ग्राम भिलाई और पिपरिया के बीच हुआ । गंभीर हादसे में मृतक का नाम जागेश पिता रामलाल ग्राम बरेली पुलिस थाना किंद्रई बताया गया है। वहीं इस दुर्घटना में गोपाल उमेश सिंह गंभीर घायल हो गया। 108 की मदद से घायल को मंडला अस्पताल पहुंचाया गया वही मृत व्यक्ति को किंद्रई पुलिस थाना की गाड़ी द्वारा घंसौर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी ह

रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार 40 बेड का PICU अमलतास हॉस्पिटल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ

Image
 अमलतास हॉस्पिटल में  शिशु रोग आईसीयू का शुभारंभ

#Sehore, Video News - आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज-सिंह-चौहान ने ...?

Image
सीहोर ज़िले के ज़िला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथियों से विचार साझा किया। कुछ पंचायतें #COVID19 मुक्त हो गई हैं, लेकिन असावधान हुए तो फिर संक्रमण बढ़ जायेगा। अत: सावधान रहें। आपने संक्रमण को रोकने में मदद की है और अब इसे पूरी तरह से समाप्त करने में आपका सहयोग चाहिए। अब पॉजिटिव केस जीरो आये, हमें इसका प्रयास करना है। कोरोना घातक तब बनता है, जब इसका संक्रमण गले और नाक से होता हुआ, फेफड़ों तक पहुंच जाता है। इसलिए सर्दी, जुकाम, बुखार को अनदेखा नहीं करना है, तत्काल जांच और इलाज प्रारंभ कर इसको प्रारंभिक अवस्था में ही समाप्त कर देना है।  कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। टेस्टिंग चालू रहेगी। व्यवस्थाएँ बनी रहेंगी। हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। हम अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार, ऑक्सीजन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान दे रहे हैं। इलाज और इसके साधनों की चाक चौबंद व्यवस्था कर रहे हैं। अगर हम अनुशासित व्यवहार करें, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है। हमें कोविड19 के अनुरूप व्यवहार करना है। एकदम से बाहर नहीं निकलना है। परिवार की शादियाँ टालनी पड़ेंगी, धार्मिक, राजनी

देवास-भोपाल मार्ग पर ढाबा बना जुआरियों का अड्डा ? पुलिस की दबिश में 6 जुआरी धराए !

Image
 ढाबे पर चल रहा जुआ, पुलिस ने दी दबिश 6 जुआरी धराए आरोपियों से पास से 19 हजार रूपए से अधिक नगद,  2 कार, एक एक्टिवा सहित अन्य सामग्री भी जब्त  देवास।  कोरोनाकाल जारी है। कई लोगों को इस दौरान लगाये गये कोरोना कर्फ्यू में राशन का सामान लेने तक में तकलीफ आ रही है तो कई लोगों को जरुरी काम करने तक में कठिनाई आ रही है। लेकिन अवैध धंधों का कामकाज आसानी से चालू है। मामला भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटाम्बा के पास एक ढाबे का है। कई बार ऐसे स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को धरदबोचा है। उसके बावजूद जुआरियों के हौंसले बुलंदी पर रहते हैं। कल देर रात को नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटाम्बा के पास एक ढाबे पर ताश पत्तों के साथ बड़ी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है। जिस पर बीएनपी पुलिस ने देर को ढाबे पर दबिश दी थी। पुलिस ने यहां से 6 जुआरियों को धरदबोचा जिनके पास से 19 हजार 550 रूपए नगदी, 2 कार, एक दो पहिया वाहन सहित ताश व अन्य सामग्री जब्त की है।  बीती रात को नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की बीएनपी थाना अंतर्गत भोपाल रोड़ पर ग्राम खटाम्बा स्थित इ

अन्नदाता बेहाल - केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, समय पर भुगतान न होने से परेशान किसान

Image
विजेंद्र नागर की रिपोर्ट गुरुवार सुबह नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटने लगी। समय पर अपना भुगतान न होने से अन्नदाता खासे से नजर आ रहे थे और बैंक के सामने ही मुख्य मार्ग पर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । दरअसल जिला सहकारी बैंक के माध्यम से लगभग 90 गांवों के किसानों को भुगतान किया जाता है । सम्मान निधि, बीमा राशि, से लेकर अपनी उपज का मूल्य लेने के लिए आसपास के इलाकों के किसान मध्य रात्रि से ही बैंक के सामने उपस्थित होने लग जाते हैं।  मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि ना तो यहां टेंट लगा है, ना ही पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था है । बैंक कर्मचारी भी पीछे के रास्ते से अपने परिचितों का भुगतान कर देते हैं। हम रात के 2ः00 बजे से यहां आकर खड़े होते हैं और 11ः00 बजे बैंक खुलने के 1-2 घंटे बाद ही भुगतान बंद कर दिया जाता है। हमारी कोई सुनने वाला ही नहीं है। इधर इस पूरे मामले पर तहसीलदार जितेंद्र वर्मा का कहना था कि समस्या से जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 

#लॉकडाउन में बेच रहे थे सरिया ! प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही !

Image
कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही 

#Hatpipliya - में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 8 में से 6 मरीज हुए स्वस्थ !

Image
क्षेत्र में लगातार हो रही कोरोना संक्रमण में कमी ! 6 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई  अब कोविड सेंटर मे मात्र 2 एक्टिव मरीज शेष  हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपीपल्या क्षेत्र मे धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है। हाटपीपल्या के कोरोना योद्धा डाक्टरो व नर्सिंग स्टाफ की दिन रात की मेहनत व अथक प्रयासों की बदौलत हाटपीपल्या कन्या छात्रावास मे बने कोविड सेंटर मे कोरोना से संक्रमित 6 मरीज पुरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोविड सेंटर मे कुल 8 कोरोना मरीज भर्ती थे जिनमे से 6 मरीज ठीक हो गए हैं। अब मात्र 2 कोरोना मरीज ही शेष है उनकी सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा है। गुरुवार को कोविड सेंटर से कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कोविड सेंटर प्रभारी डॉ.जीवन यादव, डॉ. विजय नागर, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, पेथालाजिक डॉ. पाटीदार, तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा, नायब तहसीलदार अनिता बरेठा द्वारा सभी ठीक हुए मरीजों को सेनेटाईजर, मास्क व आवश्यक मेडिसिन देकर कोविड सेंटर से विदाई दी गई।

शहरी एवं ग्रामीण लोगो में जागरुकता लाने के उद्देश्य से किल कोरोना अभियान अंतर्गत किट सामग्री वितरण समारोह सम्पन्न

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 म. प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से जिलाधीश चंद्रमोली शुक्ल के निर्देशन एवं जिला समन्वयक  देवेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में ब्लॉक सोनकच्छ में किल कोरोना अभियान अंतर्गत  किट का वितरण वालेंन्टरो को प्रेस क्लब अध्यक्ष  जितेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथि व ब्लाक समन्वयक मानसिंह मालवीय की अध्यक्षता तथा प्रेस क्लब के राजेश बिजोनिया, हेमेश सिसोदिया, पवन कुमार परमार, कैलाश जोशी, विजेंद्र नागर के विशेष अतिथि में किट सामग्री  वितरण लक्ष्मी नगर सांवेर में  किया गया। अतिथियो का शब्दों से स्वागत मालवीय द्वारा किया। ब्लाक समन्वयक मालवीय ने बताया कि  म.प्र. जन अभियान परिषद् के सीएम सीएलडीपी के छात्र, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर समिति सदस्य को कोरोना वालेंन्टियर का दर्जा दिया है जो अपने अपने गावो में एव नगरीय क्षेत्रों में लोगो को वेक्सीनेशन कार्य, मास्क, सेनेटाइजर तथा गावों में लोगो को अधिक से अधिक वेक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है  व अन्य सामग्री का वितरित की जा रही है। साथ ही गावो में लोगो को शासन से प्राप्त जानकारी समय समय पर दी जा रही। ये वा