Posts

पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !  टोंकखुर्द// संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज दिनांक 22 /7/2021 से 313 जनपदों में अनिश्चितकालीन हड़ताल कलम बंद हड़ताल प्रारंभ हो गई है, इस तारतम्य में जनपद टोंक खुर्द में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज संयुक्त मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जगदिश सिंह राजपूत के नेतृत्व में जनपद के बाहर टेंट लगाकर प्रारंभ किया गया, जिसमें सभी जनपद के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सभी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ! उनका कहना है कि माननीय मंत्री जी द्वारा सार्थक हमारी मांगों का सार्थक निराकरण नहीं होने से सभी कर्मचारी /अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, संयुक्त मोर्चा का कहना है कि जब तक हमारी उचित एवं अनार्थिक मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, इस बार करो या मरो की स्थिति में आंदोलन कर रहे हैं जिसमें चरत शिवहरे ,माया राम गुर्जर ,दयाराम सांवलिया ,हरेंद्र सिंह ,शिवनारायण सोनी ,विजय यादव, दिनेश पाटीदार ,गजेंद्र सिंह टकवाना, पंकज श्रीवास्तव बद्रीलाल सोलंकी, रोहित सिंह बेस, यशपाल सिंह कोठारी, दि

नगर हाटपिपलिया में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का त्योहार...

Image
लोगों ने अपने अपने घरों और मस्जिदों में पड़ी ईद की नमाज ... ईदगाह पर शासन द्वारा निर्धारित लोगों ने अदा की ईद की नमाज ... नमाज के बाद तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने दी मुस्लिम लोगो को ईद की बधाई  !  हाटपीपल्या- नगर हाटपिपलिया में मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अज़हा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की बधाई दी। नगर की एक मात्र ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित लोग शेरवानी चौक पर इकट्ठा होकर ईदगाह के लिए रवाना हुए |  ईदगाह के लिए रवाना होने से पहले पूर्व पार्षद हारून मंसूरी ने सभी नमाजियों का फूल माला से स्वागत कर ईद की बधाई दी। ईदगाह पर ईद की नमाज हाफिज हकीम मंसूरी ने पढ़ाई। नमाज के बाद पूरे देश में अमन, शांति व करोना महामारी के खत्म होने की दुआ भी मांगी गई। ईदगाह पर हाटपिपलिया तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा व थाना प्रभारी आर.एस. दांगी ने उपस्थित मुस्लिम लोगों को ईद की बधाई दी...

गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त

Image
गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त पीपलरांवा। देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा में खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते गिट्टी से भरे एक डम्पर को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डम्पर क्रमांक एमपी 43 एच 0972 पोलाय रोड से पीपलरावाँ की ओर आ रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के सामने खनिज उपनिरीक्षक गणेश विश्वकर्मा ने डम्पर को रुकवाया व गिट्टी की रायल्टी, दस्तावेज मांगे थे। लेकिन डम्पर चालक के पास सभी दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद अधिकारी ने डम्पर को अपने कब्जे में लेकर अवैध परिवहन का प्रकरण बनाते हुए। डम्पर को पीपलरावाँ पुलिस को सुपुर्द किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज...नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...

Image
 ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज.. नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ... शाजापुर - मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला बकरीद के त्योहार की रौनक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आज सुबह से ही देखने को मिल रही है, मंडी तथा सिटी क्षेत्र में बकरीद की नमाज इमामो द्वारा अता करवाई गई, मंडी की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल करीम द्वारा नमाज अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अता की, हसन रजा कुरैशी ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष ईद के पर्व पर ईदगाह पर नमाज अता की जाती है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते मस्जिद में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी, इस दौरान इमाम मौलाना अब्दुल करीम ने दिल से बुराइयां खत्म करने की सीख भी दी,  साथ ही कोरोना बिमारी के खात्मे के लिए  दुआ की गई, ठीक इसी तरह सिटी स्थित ईदगाह पर भी मुफ्ती द्वारा द्वारा सुबह 8 बजे नमाज अता कराई गई, यहां भी सीमित संख्या में  मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे, इस दौरान ईदगाह के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा, नमाज अत

नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित,सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार

Image
हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने दिए कोरोना प्रोटोकाल के तहत दिशा निर्देश सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार ग्राम पंचायत को दिए साफ सफाई के निर्देश  ग्रामीण जन मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन नेवरी। आगामी त्योहार ईद को लेकर आज मंगलवार शाम 5 बजे नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी एस एस मीणा, एएसआई रामचरण पोरवाल, कमल गिरी गोस्वामी व गांव के ग्रामीण जनों के बीच बैठक आयोजित कि गई। बैठक में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने कहा कि ईद का त्यौहार आप सभी भाईचारे के साथ मनाएं। भाईचारे का संदेश देकर त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।  कोरोना प्रोटोकाल के तहत 6 लोग ही  मस्जिद में नमाज अदा करें। बाकी के लोग अपने घरों पर नमाज अदा करे। कोरोना महामारी को देखते हुए हर व्यक्ति अपने मुह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। दो गज की दूरी का पालन भी करे। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में शांति से त्यौहार मनाने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायत को साफ- सफाई, पानी व डस्टबिन रखने के

"Looteri Dulhan" के सात फेरों की लूट .... शादी की अगली ही सुबह पैसा लेकर हुई रफ्फु चक्कर ...

Image
हाटपिपलिया में शातिर ठग दुल्हन गिरफ्तार ... दुल्हन, दो साथियों सहित गिरफ्तार हुई ... दुल्हन ने एक लाख दस हजार की राशि लेकर रचाई थी नकली शादी... वो गहरे लाल जोडे़ में घर में रंग बिखरने आई थी।  वो सात फेरों की रस्म निभाकर आई थी  वो घर में चांद लगाने आई थी लेकिन सेंध लगाकर चली गई .....  वो प्यारी नही लुटेरी दुल्हन थी ....  लुटेरी दुल्हन के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  देवास।  मामला देवास जिले के हाटपिपलिया थाने का है। जहां पुलिस को एक शातिर महिला ठग और उसके गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।  ग्राम पोनासा के व्यक्ति द्वारा द्वारा 1,10,000 देकर पहले कोर्ट में और बाद में सामाजिक रीति-रिवाजों से की गई शादी की नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर शादी के अगले ही दिन फरार हो गई ....  लाल सुर्ख जोडे़ में परिवार की खुशियों पर लुटेरी दुल्हन ने पौंछा लगा दिया। शादी की अगली सुबह जब दुल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को तलाश किया तो वह घर से गायब हो चुकी थी। लेकिन यह क्या पता था कि दुल्हन तो घर का नगद साफ करने आई है।  फिर क्या था फरियादी ने ठग दुल्हन तथा पास के गांव के ही रोजड़ी के द

बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच

Image
 बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच  देवास। गत दिनों बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसको लेकर थाना प्रभारी, उपनिरिक्षक, व डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रभाव से निलंबित किया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बीएनपी थाना प्रभारी भोलेनाथ सिंह को लाइन अटेच के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार थाना प्रभारी ने गुमशुदगी के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन नहीं किया था, जबकि उनका दायित्व था की इसका पालन किया जाए। गुमशुदगी जैसे संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सिया से लापता हुई महिला व तीन बच्चों की गुमशुदगी में लापरवाही बरतने पर इन्हें लाइन अटेच किया गया है। इसी तरह लापरवाही उपनिरिक्षक अरूण पिपल्दे द्वारा भी की गई जिस पर उन्हें प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच के आदेश दिए गए हैं।  वहीं एक अन्य मामले में डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक सत्येन्द्र दिक्षित के द्वारा मिटिंग की गलत जानकार