ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज...नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...

 ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज..

नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...



शाजापुर -मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला बकरीद के त्योहार की रौनक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आज सुबह से ही देखने को मिल रही है, मंडी तथा सिटी क्षेत्र में बकरीद की नमाज इमामो द्वारा अता करवाई गई, मंडी की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल करीम द्वारा नमाज अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अता की, हसन रजा कुरैशी ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष ईद के पर्व पर ईदगाह पर नमाज अता की जाती है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते मस्जिद में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी, इस दौरान इमाम मौलाना अब्दुल करीम ने दिल से बुराइयां खत्म करने की सीख भी दी,  साथ ही कोरोना बिमारी के खात्मे के लिए  दुआ की गई, ठीक इसी तरह सिटी स्थित ईदगाह पर भी मुफ्ती द्वारा द्वारा सुबह 8 बजे नमाज अता कराई गई, यहां भी सीमित संख्या में  मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे, इस दौरान ईदगाह के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा, नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से गले मिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी, मंडी की जामा मस्जिद में नमाज के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगा कर गंगा जमुनी तहजीब कि मिसाल कायम की, मंडी व सिटी की विभिन्न मस्जिदों में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा विशेष नमाज पढ़ी गई, सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, एक दूसरे के घरों में दावतो का दौर भी शुरू हो गया है !

एसडीओपी वीएस द्विवेदी ने बताया कि ईद पर्व को मद्दे नजर रखते हुए अनुभाग की डिमांड पर उज्जैन से क्यूआरएफ का एक दल भेजा गया है , दल में शामिल जवानों की ब्रीफिंग की गई,साथ ही क्षेत्र के बारे में उन्हें समझाया गया,  फोर्स के कमांडर को अनुभाग के थाना क्षेत्रों के संवेदनशील एरियों के बारे में बताया गया... जहां क्यू आर एफ फोर्स को तैनात किया जाना है, एसडीओपी द्विवेदी ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय को अतिरिक्त फोर्स के लिए डिमांड की गई थी इसके बाद क्यूआरएफ की एक बटालियन उज्जैन से शुजालपुर अनुभग पर पहुंचाई गई है, यहां से फोर्स के जवान संवेदनशील थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में सक्षम है , हम अपने दर्शकों को बता देगी शुजालपुर पुलिस अनुभाग अंतर्गत 5 थाने आते हैं जिनमें शुजालपुर के मंडी व सिटी थाना कालापीपल थाना, अकोदिया तथा अवंतीपुर बड़ोदिया थाना शामिल है !


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय