Posts

आयुक्त के निर्देश पर निगम पर निगम में प्रवेश करने से पहले किया सर्चिंग ......

Image
प्रवेश करने से पहले पूछा ‘‘दोनों डोज हुए कि नहीं....?’’ देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशानुसार नगर निगम में निगम कर्मचारी एवं  आने वाले नागरिकों से निगम में प्रवेश के पहले कोरोना के दूसरे टीके का सर्चिंग अभियान के तहत निगम ऑफिस सुप्रिडेंट अशोक उपाध्याय एवं उनकी टीम के द्वारा दूसरे डोज लगाए जाने की जानकारी आज सुबह निगम के मुख्य द्वार पर ली गई।  इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग नगर निगम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  की टीम कलेक्टर के निर्देशन में गठित की जा कर शहर में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक घर-घर जाकर कोरोनावायरस का दूसरा टीका लगाया जा रहा है। साथ ही टीका केंद्र पर आने में असमर्थ व्यक्तियों को भी घर पर जाकर टीका लगाए जाने हेतु मोबाइल टीम गठित की गई कलेक्टर एवं आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है की वह कोरोना के बचाव का दूसरा टीका अवश्य लगवाएं।

नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त, कोरोना से संबंधित प्रतिबंध भी हुए समाप्त लेकिन ... ?

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोविड प्रोटोकाल पर समाप्ति के संबंध में निर्देशित कर दिया है। पूर्व में कोविड के प्रोटोकॉल के लिए जारी किये गए आदेशों के संबंध में एक नया आदेश सरकार ने जारी किया है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 लगभग नियंत्रित स्थिति में है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है, जो अब तक लागू थे। ये प्रतिबंध कोविड महामारी के समय लगाए गए थे। अब सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा। चल समारोह अब निकल सकेंगे और विवाह में भागीदारी बिना संख्या की सीमा के हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काफी लंबी अवधि प्रतिबंधों के साथ बिताई जा चुकी है। समग्र स्थितियों पर विचार-विमर्श के पश्चात प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतिम संस्कार में भी अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए सभी इच्छुक पहुँच सकेंगे। नाइट कर्फ्यू आज रात से स

वायरल भारत सागर न्यूज ! नगरीय निकाय और पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान .... ? क्या है जानकारी खुद ही निर्णय करें ... MP Election | Rural & Urban Election Dates

Image
मध्यप्रदेश में पंचायत स्तरीय चुनावों के कयासों के बीच चैनलों और अखबारों के कटिंग बना रहे माहौल ...  राहुल परमार।  मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायती चुनावों की आहट के बीच कई प्रकार के संदेश बाजार में वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पंचायत और नगरीय निकायों की तारीखों के ऐलान के संबंध में वीडियो और संदेश प्रसारित हो रहे हैं । आमजन भी इन्हें विश्वसनीय मानकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। लेकिन जरा सावधान क्या वाकई प्रदेश में चुनावी तारीखों की घोषणा हो गई है ? क्या मध्यप्रदेश में इन आगामी तारीखों पर चुनाव होना तय हो चुका है ? यदि आप भी इन तारीखों के ऐलान के संदेश देख चुके हैं तो इन तर्कों को एक बार अवश्य पढें -   - यदि इन तारीखों को चुनाव की घोषणा हुई है तो अभी तक प्रदेश के जिलों में आदर्श आचार संहिता क्यों लागू नहीं हुई ?  - तारीखों के बाद प्रशासन का कोई भी आधिकारिक पत्र क्यों जारी नहीं हुआ ?  - तारीखों की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग  का  कोई पत्र अभी तक सामने नही आया ?  प्रिय पाठकों ऐसे ही कई प्रश्न हैं जो चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय आपके सामने स्वतः आ जायेंगे। फिलहाल जनता भ्रमि

भिलाई के छात्र लकी सिंह राजपूत खेलेंगे विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट | Cricket News| Seoni | Luckysingh Rajput

Image
सिवनी/भिलाई से अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई के कक्षा 11 वी के छात्र लकी सिंह द्वारा विकासखंड स्तरीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट 2 ओवर में 4 विकेट और 1 ओवर में 3 विकेट लेकर विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई गई है। ज्ञात हो कि लकी सिंह राजपूत ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके पिता श्री मनोज सिंह राजपूत एक होटल चलाते हैं और माता श्रीमती आभा सिंह राजपूत एक गृहिणी है। लकीसिंह राजपूत की लगन और क्रिकेट के प्रति प्रेम ने उन्हें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार मेहनत करने पर मजबूर किया नतीजतन उनका चयन विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट के लिए हुआ है । उनके द्वारा हासिल की गई इस सफलता और कीर्तिमान के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री रवि प्रकाश चौधरी और क्रीड़ा प्रभारी श्री सीएल ब्रह्मा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। विद्यालय के लिए यह दूसरी सफलता है जब एक ही सत्र में इस विद्यालय के 2 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित

अचानक बागली पहुँचे क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर,घाट को निहारते हुए दिखे

Image
  अचानक बागली से निकला क्रिकेट के महानायक सचिन तेंडुलकर का काफिला इंदौर से सड़क मार्ग से बागली होते हुए पहुँचे देवास जिले के संदलपुर निजी संस्था के कार्यक्रम में लेंगे भाग फेन्स को नही लगने दी भनक जानकारी लगने के बाद फेन्स में छाई मायूषी देवास/बागली(सोमेश उपाध्याय) आज सुबह अचानक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न से अलंकृत देश के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का काफिला बागली पहुचा।जानकारीनुसार मुम्बई से आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट से देवास जिले के संदलपुर में निजी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने  निकले तेंदुलकर का काफिला धनतलाव घाट पर जाम के चलते बागली से पुंजापुरा होते हुए संदलपुर पहुचेगा।तेंदुलकर के काफ़िले के साथ कई विदेशी पर्यटक भी  दिखे।तेंदुलकर घाट मार्ग पर बागली के घाटों को निहारते हुए भी दिखे।काफिले के साथ पुलिस पेट्रोलिंग सहित सुरक्षा के कड़क बन्दोबस्त थे।हालांकि तेंदुलकर का यह दौरा बेहद गोपनीय था,जिसकी खबर किसी को नही थी।

Dewas - ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ निकला विशाल चल समारोह | Balai Samaj News

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। महादानी दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा श्री राजाबली जी महाराज के जयंति पर विशाल चल समारोह और भंडारा संपन्न हुआ।   दानवीर श्री राजाबली जी महाराज का विशाल चल समारोह रेवाबाग स्थित मीठा तालाब से प्रातः प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक होते हुए पुनः रेवाबाग में समाप्त हुआ । समारोह के बाद सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने राजाबली महाराज की जीवनी पर अपना उद्बोधन दिया तथा समाजजनों को संबोधित किया। समारोह में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली के रूप में समाजजनों ने हिस्सा लिया। चल समारोह में ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे, डीजे, राजाबली महाराज की आकर्षक झांकी, अखाड़ा, बग्गी, रथ आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। तत्पश्चात समिति द्वारा रेवाबाग स्थित आनंद गुरू व्यायामशाला में विशाल भंडारा आयोजित हुआ।       विशाल चल समारोह में समिति के अध्यक्ष कुंदन मालवीय के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और समाजजन शामिल हुए जिसमें प्

कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न Kalchuri yua sangthhan | Introduction Program

Image
देवास ।   राजराजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन एबी रोड़ बस स्टेण्ड के पास स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। संगठन के सुरेश जायसवाल ओर अरविंद चौकसे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक नितेश जायसवाल एवं नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान समाज के प्रतिभाशालियों का सम्मान उनके श्रेष्ठ कार्यो को देखते हुए किया गया। समारोह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।