Posts

भाभी की कनपटी पर गोली दागने के बाद देवर ने खुद कर लिया सुसाइड...

Image
देवास। जिले के हाटपीपल्या में देवर ने गोली मारकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के कुछ समय बाद ही देवर ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी। देवर ने क्लीनिक पर जाकर भाभी पर गोली चलाई। जिसके बाद मौके से फरार गया था। कुछ दूरी पर एक गार्डन में देवर ने खुद को भी गोली मार ली। मौके से पिस्टल व बाइक भी मिली है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर हाटपीपल्या पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार रीना पति संदीप उम्र 25 निवासी गोपालपुरा हाटपिपलिया रविवार सुबह 10.15 बजे घर से कुछ ही दूरी पर गुरिया रोड स्थित अपने क्लीनिक पर गई थी, रीना ने बीएचएमएस किया है। इस दौरान उसका देवर विजय पिता मोहनलाल क्लीनिक पहुंचा और अपनी भाभी रीना को गोली मार दी। इसके बाद घटना स्थल से बाइक से फरार हो गया। घायल रीना को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।  वहीं घटना के बाद फरार देवर विजय ने कुछ ही दूसरी पर एक गार्डन में खुद को गोली मार ली। देवर विजय के शव के पास देशी पिस्टल व बाइक बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलने पर रीना का पति

बदमाशों के हौसलें तो देखो, अवैध कार्य करने से मना किया तो कर दिया चाकू से वार ......

Image
  देवास। बीती रात को सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा क्षेत्र में जमकर वाद-विवाद हो गया जिसमें एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां वह उपचारत है, मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।  शनिवार देर रात करीब 9.30 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत उज्जैन रोड़ स्थित इटावा क्षेत्र में योगेश पिता रामप्रसाद गौमार उम्र 21 साल निवासी राममंदिर वाली गली इटावा के पास कुछ लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से वार कर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए थे। वहीं घायल अवस्था में युवक को योगेश को जिला चिकित्सालय में लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले को लेकर घायल युवक योगेश ने बताया कि एकता नगर निवासी फारूख ने उसके साथ मारपीट की और उसके अन्य साथियों ने चाकू से वार कर दिया था। घायल युवक ने बताया कि फारूख व उसके साथीगण कहते थे की वह उसका सट्टा लिखे और अवैध कार्य कराना चाह रहे थे। योगेश ने बताया कि इससे पहले भी इन्होनें इसी बात को लेकर विवाद किया था। फिलहाल मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरिया

सडक़ में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर चली जेसीबी......

Image
मैन रोड पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त देवास। कैलादेवी मंदिर के सामने मार्ग निर्माण में लंबे समय से बाधक बन रहे एक गार्डन की जमीन पर शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी चला दी और मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। कैलादेवी एमआर रोड का निर्माण कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा है लेकिन मार्ग निर्माण की जमीन पर एक कालोनाईजर का गार्डन बाधक बन रहा था जिस पर तारों की फैंसिंग लगा रखी थी। जिसे शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी के माध्यम से हटा दिया और रोड़ निर्माण को तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया। मौके कोई वाद विवाद की स्थिति पैदा न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। मैन रोड़ पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त नगर निगम द्वारा कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बातया कि कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य कई दिनों से लंबित था। बहुत समय से लंबित मसले को निगम द्वारा दूर किया जाकर तत्काल एम आर 1 सडक़ निर्माण कार्य त्वरित गति से चलाये जाने हेतु नगर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदी

प्रेस क्लब ने स्व. मोदी को किया याद, खिलाडिय़ों को किया सम्मानित......

Image
पूर्व प्रेस क्लब सचिव स्व. सुभाष मोदी जी स्मृति में सम्मान समारोह हुआ आयोजित देवास। प्रेस क्लब देवास के पूर्व सचिव स्व. सुभाष मोदी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब एवं मोदी परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. मोदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।  तत्पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजकुमार चंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, डॉ. सुरेश शर्मा, मुन्ना वारसी, खूबचंद मनवानी, जगदीश सेन, शाकिर अली दीप आदि ने स्व. मोदी के संस्मरण सुनाए व उनके प्रेरणा लेने की बात कही।  अतिथियों का स्वागत स्व. सुभाष मोदी के पुत्र सिद्धार्थ मोदी, विनोद जैन, चेतन राठौड़, शेखर कौशल, शैलेंद्र अड़ावदिया, कमल अहिरवार आदि ने किया। कार्यक्रम में पिछले दिनों प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम कप्तान जितेंद्र शर्मा, अमित बागलीकर, आनंदसिंह ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा, खुमानसिंह बैस, मयूर व्यास, अरुण परमार, राहुल परमार, अमित व्यास, अमित

जयेश बने थल सेना में लेफ्टिनेंट, समिति ने किया स्वागत

Image
देवास। उज्जैन रोड स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी निवासी शिक्षक पवन पटेल के पुत्र जयेश थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। जयेश ने एनडीए की परीक्षा पास कर पुणे व देहरादून में ट्रेनिंग ली है। जयेश के देवास आने पर श्री गंगा निकेतन रहवासी समिति मर्यादित के पदाधिकारियों, सदस्यों व रहवासियों ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जयेश, उनके पिता शिक्षक पटेल व परिजन का फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने जयेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान समिति अध्यक्ष अशोक राजपूत, उपाध्यक्ष मयंक शुक्ला, अरुण जोशी, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्रीधर बागलिकर, शिला मुखर्जी, संतोष शर्मा, संजय मुंगी सहित उमाशंकर श्रीवास्तव, पुनीत उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, आदर्श ठाकुर, मनीष शर्मा, विकास निगम सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे।

आज जिले में आए 81 नाम निर्देशन, अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त.... Panchayat Election Dewas

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के चौथे  दिन 16 दिसम्‍बर को 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिले में अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।              नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी  23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।      जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍ल

हनुमंतिया में "उड़नखटौले" का लुत्फ उठा सकेंगे अब पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही भी जारी ....

Image
   शाहरुख मंसुरी मुंदी  मिनी गोवा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर अब पर्यटक 4999 रुपए की राशि जमा करा कर 15 किलोमीटर की हवाई यात्रा 10 मिनट में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी कर सकेंगे । हनुमंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शीघ्र ही इस पर्यटक स्थल पर पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सुंदर टापू का अवलोकन कर सकेंगे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गुरुवार को वर्चुअल के माध्यम से जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुमंतिया में हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया हनुमंतिया मेंसास्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर सचिन तोमर व स्टाफ द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हेलीकॉप्टर का हेलीपैड का पूजन भी किया गया शाम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी हेलीकॉप्टर में एक समय में 6 लोग बैठ सकेंगे जल महोत्सव में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर एक सुंदर टापू का लुफ्त उठा रहे हैं प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिलेवासियों