Posts

हिन्दू देवी देवताओं की फोटो कंपनी के प्रोडेक्ट पर होने से हो रही धार्मिक भावनाएं आहत.....

Image
देवी देवताओं के फोटो छाप कर अपमानित करने पर कार्यवाही को लेकर  अभिभाषक ने  गृहमंत्री को भेजा नोटिस देवास। हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के फोटो को कुछ कंपनी अपने प्रोडेक्ट के पैकेट पर छापती है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन रोक लगाने एवं उचित कार्यवाही को लेकर एडवोकेट देवेंद्र सिंह व्यास ने मप्र के गृहमंत्री एवं देवास पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजा है। व्यास ने कहा कि मुबंई में ओरिएंटल एरोमेटिकस लिमिटेड कंपनी कपूर का निर्माण कर उसकी पैकिंग कर विक्रय किया जाता है। उस पैकेट पर माँ सरस्वती जी का फोटो छपा रहता है। उपभोक्ता उस पैकेट का कपूर उपयोग करके फेंक देते है। जिससे वह पैकेट कचरा गाड़ी, नाली, सडक़ सहित लोगों के पैरो में आता है। जिससे हिन्दू धर्म के लोगों धार्मिक भावनाएं आहत होती है।  जबकि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार की वस्तु के पैकेट पर देवी देवताओं के चित्र छापना गैर कानूनी माना गया है, लेकिन कंपनी द्वारा कानून के प्रावधान के विपरीत कार्य कर रही है। व्यास ने नोटिस के माध्यम से मांग की है कि उक्त कंपनी पर धारा 295ए, 153(क) भादवि के अंतर्गत वैधानिक कार्य

मुख्यमंत्री तक के निर्देशों को कर रखा हवा में ....? देवास में हर कोने में बिक रही अवैध शराब... क्या अधिकारी बस भिगी बिल्ली बनकर ले रहे केबिन का मजा ....?

Image
 राहुल परमार भारत सागर न्यूज,, देवास। एक ओर तो प्रदेश के मुखिया अवैध शराब को लेकर नई आबकारी नीति लाने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर देवास में इन्हीं नीतियों को पलीता लगाने का प्रयास जिले के अधिकारी कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के लगभग हर कोने में अवैध शराब बेची और परोशी जा रही है। पूर्व में भी भारत सागर न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बता दें प्रदेश में आबकारी नीति के तहत शराब के दामों को कम करने के कयास लगाये जा रहे हैं और जानकारों के अनुसार उक्त दामों को कम इसलिए कम किया जा रहा है ताकि अवैध शराब का परिवहन और विक्रय नहीं हो सके। लेकिन शहर के लगभग हर ढाबे पर शराब परोशने और विक्रय करने की परंपरा आबकारी विभाग के गले की हड्डी बनी हुई है या फिर लगता तो ऐसा है मानो आबकारी विभाग भिगी बिल्ली बनकर मात्र केबिन में बैठा हुआ है। समाचारों में विश्वसनीयता के लिए आपको बता दें पिछले महीनों में थानों के प्रभारियों द्वारा इन मामलों में कई कार्रवाईयां की गई हैं । यही नही शराब परोसने वाले कई ढाबा संचालकों के विरुध्द प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं। सूचना तो यह भी है कि इन अवैध परिवहन और व

उड़ीसा से गांजा लेकर निकले आरोपी देवास में धराए

Image
25 किलो गांजे के साथ नारकोटिक्स टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार  देवास। इंदौर नारकोटिक्स टीम ने गुरूवार दोपहर बस स्टेण्ड से गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर इंदौर की और जा रहे थे, देवास में बदनावर के रहने वाले एक विक्रेता को यहां पर गांजा दिया और नारकोटिक्स टीम ने उसी दौरान धरदबोचा था।  इंदौर नारकोटिक्स टीम ने गुरूवार को दोपहर में 2 लोगों को गांजे की तस्करी करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा था। बताया गया है कि आरोपियों के पास से करीब 20 से 25 किलो गांजा था। दोनों आरोपी जिसमें प्रशांत पिता सुदामा कुमार नायक उम्र 45 वर्ष, मदन पिता निरंजन उम्र 32 वर्ष उड़ीसा के कंधामल से ट्रेन के द्वारा गांजा लेकर भोपाल में उतरे थे। वहां से दोनों लोग यात्री बस से देवास उतरे जहां धार जिले के बदनावर में रहने वाले गोविंद पिता कन्हैयालाल उम्र 40 वर्ष को देवास बस स्टैंड से 20 से 25 किलो गांजे के साथ पकडक़र कोतवाली थाने लाया गया था। जहां तीनों को टीम ने गिरफ्तार किया और इंदौर की और लेकर रवाना हो गई। 

Crime - जेसीबी चलाने के लिए तोड़ दिए थे दांत ! अब तोड़ेंगे जेल की रोटी ... / Neemuch News/Jail

Image
मनासा। श्री मनीष पाण्डेय्, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा जे.सी.बी. चलाकर बबुल के पेड़ की डाल तोडने की बात को लेकर मारपीट करके दाँत तोड़कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी भारत पिता कन्हैयालाल गुर्जर, उम्र-39 वर्ष, निवासी-ग्राम-भद्वा, तहसील मनासा, जिला नीमच को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 325 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500रू. जुर्माने से दण्डित किया। श्री विवेक कुमार गोयल, एडीपीओ द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 29.09.2014 को शाम के लगभग 7ः30 बजे ग्राम भद्वा-नलवा रोड़ स्थित मुन्नालाल के मकान के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी गोपाल दास जे.सी.बी से बी.एस.एन.एल. की केवल बिछाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जे.सी.बी से रास्ते में एक बबुल का पेड़ की डाल टूट गई थी, जिस कारण आरोपी फरियादी के साथ विवाद करते हुए उसके साथ लात-घुसों से मारपीट करी, जिस कारण फरियादी का दाँत टूट गया था। मौके पर लालूप्रसाद ने बीच-बचाव किया था। फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना कुकडेश्वर में कराई, जिस पर धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता,

Crime - अवैध धंधों पर सख्त हुई शहर की पुलिस ....! 2 दर्जन से अधिक आरोपियों को धरदबोचा ....

Image
दो थाना क्षेत्रों में चार स्थानों पर जुए-सट्टों के अड्डों पर पुलिस ने दी दबिश 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी सहित सट्टा सामग्री की जब्त  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गई जब्त ...     शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी आ गई और यह बढ़ोतरी थी पुलिस के अचानक सक्रिय मोड में आने के कारण ! बता दें शहर के अलग-अलग थानों में पुलिस ने दबिश दिवस बना दिया। जुए-सट्टों के अड्डों के साथ अवैध शराब से जुड़े मामलों में आज पुलिस ने कई कार्रवाई की जिनमें 2 दर्जन से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई की गई।  देवास।  पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ हिस्सों में बड़ी मात्रा में जए व सट्टे के केन्द्र संचालित किए जा रहे थे। हांलाकि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को पूरी तरह से है, लेकिन कार्रवाई कहीं ना कहीं शुभ-लाभ पर अटक कर रह जाती थी। किंतु बुधवार को शहर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुछ केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा सामग्री व नगदी राशि जब्त की है। पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाएं भी जोरों पर जारी है। शहर में बुधव

यंग इंडिया समिति ने मैराथन दौड़ की आयोजित

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। यंग इंडिया समिति के द्वारा नगर हाटपीपलिया में पहली बार 5000 मीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाटपिपलिया क्षेत्र के 40 नव युवकों ने इस दौड़ में भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सोनू राजपूत, द्वितीय पुरस्कार अंकित यादव एवं तृतीय पुरस्कार निलेश पाटीदार को प्राप्त हुआ। समिति के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल, नगद राशि और रनिंग किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके मरमट, संयोजक लवकेश तोमर और समिति के सदस्य आदिल मंसूरी, प्रवेश शर्मा,  सुरेश कुशवाहा, आकाश पवार, सुमित, तिलक बड़ेरिया, समस्त टीम के साथीगण मैदान पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय ने किया व आभार प्रवेश शर्मा ने माना।

भाजपा की नगर कार्यकारिणी हुई घोषित, पीयूष श्रीवास्तव एवं राजू मण्डलोई को महामंत्री बनाया......

Image
    (शाहरुख मंसुरी)मूंदी। भाजपा की नगर कार्यकारिणी की घोषणा नगर अध्यक्ष अमित खनूजा ने कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, मांधाता विधायक नारायण पटेल मण्ड अध्यक्ष गंगाप्रसाद की सहमति से यह घोषणा की गई है। कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर  पीयूष श्रीवास्तव एवं राजू मण्डलोई को नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर अनिल सोनी, गब्बर खत्री, अनिल राठौर छोटू, संजय विश्वकर्मा, नरेन्द्र खडायते, जितेन्द्र उपाध्याय, परसराम मण्डलोई, भवानी नामदेव को मनोनीत किया गया है।  मंत्री पद के लिए - कमलेश विश्वकर्मा, रविन्द्र राठौर, महेन्द्र दसौंदी, भरत वर्मा, सूरज सेन, अशोक गुर्जर अज्जू, मनीष मालवीय, नानाभाई यादव गवली, को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्रसिह चौहान, प्रचारमंत्री - रविन्द्र बालाजी मालाकार, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सेन गोलू, सोशल मीडिया प्रभारी - गौरव महाजन, सोशल मीडिया सहप्रभारी विशाल राठौर, कार्यालय मंत्री संजय राठौड पाटू, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कन्हैयालाल शिन्दे, महेश राठौर, जब्बार कुरैशी, नारायण कुशवाह, सलीमशाह, शीतल घागरे को मनोनीत किया गया है।

एक दिन पूर्व निजी भूमि से हटाया था अतिक्रमण......

Image
कांग्रेसी नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रहवासी, नारेबाजी कर दिया ज्ञापन देवास। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम नागदा में पहाड़ी के आसपास राजपरिवार की निजी भूमि पर कुछ लोगों ने वर्षो से अतिक्रमण कर अपने कच्चे मकान बना लिए थे। इसे हटाने की सूचना रहवासियों को भू-स्वामी के माध्यम से गत दिनों जिला प्रशासन के द्वारा दी गई थी। जिस पर सोमवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भू-स्वामी के द्वारा जेसीबी से अस्थाई बनाए गए कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया गया था। इसके विरोध में मंगलवार को नागदा के रहवासी कांग्रेस नेताओ के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।  मंगलवार दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे नागदा के लोगों ने बताया कि हम 45 साल से रविदास मोहल्ले में रह रहे हैं। प्रशासन ने पहले नोटिस दिया था लेकिन उस समय कोई कार्यवाही नहीं की ओर मकान तोड़ दिये गए। जिससे राशन, बिस्तर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर नाराज कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी साहित कई कांग्रेस नेताओं ने रविदास नगर के रहवासियों के साथ रैल

आइशर वाहन का टायर फटा, बाइक सवार को मारी टक्कर......

Image
बाइक पर खेत से घर लौट रहे युवक की हुई मौत.... देवास। जिले के ग्राम भौंरासा के पास आइशर वाहन ने बीती रात को बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक खेत से घर की और जा रहा था, उसी दौरान ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ था। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जिले के ग्राम भौंरासा में कब्रस्तान के समीप बीती रात को एक आइशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 4178 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें सतीश पिता सुभाष यादव उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सतीश खेत से अपने घर की लौट रहा था, कब्रस्तान मार्ग पर ट्रक का टायर अचानक से फट गया था उसी दौरान यह हादसा हुआ था। वाहन की चपेट मेें आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। परीजनों ने बताया कि मृतक युवक के दो बच्चे है, एक 12 वर्ष का लडक़ा व 8 वर्ष की लडक़ी है। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  टोल टैक्स बचाने के लिए गांव से गुजरते है भारी वा

आप अध्ययन कीजिए बाकी जिम्मेदारी विद्यालय की : पिपलोदिया

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी जब प्रधानाध्यापक परमानंद  पिपलोदिया की पहल पर हाटपीपल्या के प्रतिष्ठित गारमेंट्स व्यावसायी मणि श्री कलेक्शन महेंद्र बम ने सभी बच्चों को स्वेटर, लोकेश कांठेड़ की तरफ से सभी बच्चों को मौजे, तेल, टूथपेस्ट, ब्रश भेंट किये।  पिपलोदिया विक्रम सोलंकी  ने स्वंय की तरफ से सभी बच्चों को जूते ठंड को देखते हुए बॉडी लोशन एवं कोविड को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर दिया। यदि दान की यही परंपरा चलती रहे तो कोई अभावों में नहीं जीयेगा। विद्यालय की इस नर सेवा ही नारायण सेवा जैसे परोपकार के कार्य पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, बी आरसी अर्जुनसिंह मालवीय, संकुल प्राचार्य रवींद्र मालवीय, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हर्षवर्धन प्रजापति, जनशिक्षक राजेश कुमार चक्रवर्ती कमल सिंह बागडिय़ा ने हर्ष व्यक्त किया। सभी दानदाताओं का आभार विक्रम सोलंकी ने व्यक्त किया।

बगैर मास्क वालों पर पुलिस दिखी सख्त वसूला जुर्माना........

Image
  खंडवा(शाहरुख मंसूरी)। जिले के मुंदी नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी को देखते हुए मुंदी पुलिस प्रशासन एक्टिव नजर आया। मंगलवार शाम को मुंदी बस स्टैंड पर मुंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे अपनी टीम के साथ पहुंचे और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि तीन स्थानों पर चालानी कार्रवाई की गई थी। खंडवा रोड़ बस स्टैंड ओर माता चौक पर, उन्होंने कहा कि खंडवा में तो केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं मुंदी में भी पॉजिटिव केस मिलने के  बाद भी लोग इसे मजाक में ले रहे हैं और बेझिझक बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है। इसी को लेकर रोको टोको अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क वालो पर चालानी कार्रवाई की गई। वही थाना प्रभारी श्री हिरवे ने लोगो को मास्क लगाने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि बिना मास्क के अब जो भी घूमता हुआ दिखाई देगा उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वही माता चौक में सभी दुकानदारो को मास्क लगाने को कहा गया चालानी कार्रवाई होते देख सभी इधर उधर छुपते तो कोई मास्क खरीदते हुए नजर आए। बताया गया है कि कुल 3