Crime - अवैध धंधों पर सख्त हुई शहर की पुलिस ....! 2 दर्जन से अधिक आरोपियों को धरदबोचा ....

  • दो थाना क्षेत्रों में चार स्थानों पर जुए-सट्टों के अड्डों पर पुलिस ने दी दबिश
  • 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी सहित सट्टा सामग्री की जब्त 
  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गई जब्त ...  


 
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी आ गई और यह बढ़ोतरी थी पुलिस के अचानक सक्रिय मोड में आने के कारण ! बता दें शहर के अलग-अलग थानों में पुलिस ने दबिश दिवस बना दिया। जुए-सट्टों के अड्डों के साथ अवैध शराब से जुड़े मामलों में आज पुलिस ने कई कार्रवाई की जिनमें 2 दर्जन से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई की गई। 

देवास। पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ हिस्सों में बड़ी मात्रा में जए व सट्टे के केन्द्र संचालित किए जा रहे थे। हांलाकि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को पूरी तरह से है, लेकिन कार्रवाई कहीं ना कहीं शुभ-लाभ पर अटक कर रह जाती थी। किंतु बुधवार को शहर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुछ केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा सामग्री व नगदी राशि जब्त की है। पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाएं भी जोरों पर जारी है।

शहर में बुधवार को औद्योगिक व कोतवाली थाना क्षेत्र में जुए-सट्टे के अड्डों पर पुलिस ने दबिश देते हुए कार्रवाई कर करीब 25 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से बड़ी मात्रा में सट्टा सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किए है। बताया जाता है कि शहर के इन अवैध व्यवसाय के केन्द्रों को राजनीति की शह पर संचालित किया जाता था। जिसके चलते पुलिस भी कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई देती थी। किंतु बुधवार को पुलिस ने इन केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर यह भी साबित कर दिया कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष भी होती है। 


बता दें बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने गजरा गियर्स चौराहे व उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से 10 आरोपियों को गिरफ्तार 5 हजार रूपए नगदी जब्त किए है साथ ही औद्योगिक थाना पुलिस ने पूर्व से संचालित हो रहे दो सट्टा केन्द्रों पर अचानक दबिश दी जहां करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हजार 130 रूपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि बालगढ़ स्थित जुए के केन्द्र पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 हजार रूपए व रसूलपुर जंगल से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 हजार 130 रूपए जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने सट्टा-जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए है। 

ग्रुप यदि फुल हो जाये तो इस लिंक पर क्लिक कर नये ग्रुप से जुड़ें .....

https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq



सट्टा केन्द्रों पर मिले बड़ी संख्या में वाहन

दोनों थाना क्षेत्रों के थाना अंतर्गत आने वाले सट्टा केन्द्रों पर बड़ी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यहां पर जिले के आसपास से भी लोग सट्टा व जुआ खेलने यहां पहुंचते थे जिनके वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए और आगे राजसात करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7 को दबोचा 



इधर बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले व्यक्तियों को धरदबोचा। थाना प्रभारी संजयसिंह ने बताया कि क्षेत्र में शराब का अवैध परिवहन और विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की गई है।  जिसमें कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर  240 देसी मदिरा क्वार्टर लगभग 46 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 16,000 रु है, जप्त की गई वहीं शराब परिवहन में इस्तेमाल वाहन एक पल्सर गाड़ी को भी जप्त किया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?