Posts

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चूना लगाकर बदमाश ने की ऑनलाइन ठगी ..........

Image
क्यूआर कोड स्केन करते ही बैंक के दो खातों से गायब हो गए 1 लाख 48 हजार रुपए देवास। एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने ओएलएक्स पर चेयर बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसमें आफिस की चेयर बेचने की जानकारी लिखी थी। एक ऑनलाईन ठग से एक क्यूआर कोड भेजा और चेयर खरीदने की बात कही उसके बाद संबंधित ने क्यूआर कोड स्केन कर दिया तो उसके दो अलग-अलग खातों से करीब 1 लाख 48 हजार रुपए उड़ गए। पीडि़त ने कोतवाली थाने पर ऑनलाईन ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ओजस पिता राजेन्द्र सोहनी उम्र 25 वर्ष निवासी 142 एलआयजी जवाहर नगर ने पुलिस को बताया कि विगत दिवस अपने ऑफिस की चेयर बेचने के लिए फोटो व जानकारी उसने ओएलएक्स पर डाली थी। उसके बाद उसे एक नंबर से कॉल आया और चेयर खरीदने की बात कही गई। उसके बाद मुझे मेरे नंबर पर एक क्यूआर कोड स्केन करने के लिए कहा जैसे मैंने क्यूआर कोड स्केन किया उसके बाद मेरे दो अलग-अलग खातों से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गए। उक्त रुपए 30 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच में निकल गए। अब फरियादी ने थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने

पहले करते थे ट्रक चोरी, फिर मालिक से फिरोती के रूपए मिलने पर छोड़ देते.......

Image
पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक फरार देवास। शहर में पिछले दिनों से चोरी की कई वारदातें सामने देखने को मिली है। वैसे अभी तक चोरी के आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। वहीं पिछले दिनों नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी की वारदात हुई थी। इसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चोरी करके उसे पुन: फिरोती मांगकर सौदेबाजी करके फरियादी को ही सौंप दिया करते थे।  नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र से गत 3 जनवरी सुबह 5 बजे भोपाल रोड़ से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3689 चोरी हुआ था। फरियादी ने नाहर दरवाजा थाने पर प्रकरण भी दर्ज करवा दिया था। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने उक्त चोरी हुए ट्रक को 11 जनवरी को टोंकखुर्द के रणायर से जब्त करके आरोपी रोहित पिता हिरालाल नागर उम्र 23 निवासी रणायर टोंकखुर्द को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी माखन सिंह गुर्जर निवासी समंसखेड़ी फरार है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की अनुमानित किमत लगभग 10 लाख रूपए है। पहले भी ट्रक चोरी की वारदात कर चुका है आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में

अनुमति के विपरीत बन रहे नवनिर्मित भवन पर चली निगम की जेसीबी......

Image
निगम अधिकारी ने भवन मालिक को दिया चार दिनों का समय  देवास। शहर के विजया रोड़ स्थित बन रहे तीन मंजिला भवन को भवन मालिक के द्वारा अनुमति के विपरीत बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत गत दिनों नगर निगम को की गई थी। जिस पर आज दोपहर में नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और अनुमति के विपरीत बन रहे भवन को जेसीबी से तोड़ा गया था। इस बात की सूचना मिलते ही भवन मालिक यहां पहुंचे और उनकी कुछ देर तक निगम इंजीनियर के साथ बहसबाजी भी हुई। निगम इंजीनियर ने चार दिनों का समय देते हुए कहा कि अनुमति के विपरीत किए कंस्ट्रक्शन को खुद हटा ले। अन्यथा निगम का अमला सख्त कार्रवाई करेगा। शहर में बगैर एमओएस के कई भवनों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें कुछ स्थानों पर निगम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। इसी के तहत आज विजया रोड़ स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला भवन पर निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंचा। इस संबंध में निगम कार्यपालन अधिकारी नागेश वर्मा ने बताया कि अभिषेक झंवर का तीन मंजिला भवन विजया रोड़ पर बन रहा है जो अनुमति के विपरीत है। उसे तोडऩे के लिये टीम पहुंची थी।  भवन को तोडऩे के दौरान भवन मालिक ने काफी देर तक निगम

ट्रक ने वेन को मारी टक्कर, स्कूल स्टॉफ की चार महिलाएं घायल.......

Image
देवास। भोपाल रोड़ स्थित जामगोद व खटांबा के बीच में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक अपना वाहन चलाते हुए एक वैन को टक्कर मार दी जिसमें चार महिलाएं घायल हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन सदस्यों को निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया। जबकि एक महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बीएनपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देवास से मां शारदा पब्लिक स्कूल का स्टाफ वैन में सवार होकर के लिए निकला था। इसी दौरान जामगोद व खटांबा के बीच में एक ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वैन को टक्कर मार दी जिससे स्कूल स्टाफ की 4 महिलाओं को चोंट लगी है एक महिला अनिता जोशी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य तीन स्टाफ सदस्यों को निजी अस्पताल में रैफर किया गया है। बीएनपी पुलिस ने फरियादी महिला आकांक्षा पति कमलेश चितले निवासी कॉलानी बाग की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

भाजपा-कांग्रेस के कार्यक्रमों से कोरोना ने बनाई दूरी...... क्या राजनीतिक हस्तियों के लिए कोरोना के नियम लागू नहीं होते.....?

Image
भाजयुमो ने पंजाब सरकार के विरोध में बनाई मानव श्रृंखला देवास।  कोरोना वायरस कितना क्लासी और सेलेक्टिव है, इसकी जानकारी सिर्फ भाजपा और इसके अनुसांगिक संगठनों को है। भाजपा के अलावा इस वायरस के बारे में कुछ जानकारी कांग्रेसियों को भी है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि इन दोनों पार्टियों के कार्यक्रमों को देखकर लग रहा है। कोरोना इन राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं को धर दबोचने के लिए अपने वेरिएंट बदल तो रहा है लेकिन पार्टियों की जासूसी सेल पहले ही उसका तोड़ ढूंढ लेती हैं।  सोमवार को भी भाजपा के युवाओं ने एमजी रोड पर ऐसा मजमा सजाया कि इसके आगे कोरोना का सबसे नया वेरिएंट डेल्टाक्रोन भी दम तोड़ देता। पीएम की सुरक्षा में लापरवाही पंजाब में हुई और इसका विरोध मानव श्रृंखला बनाकर देवास के एमजी रोड पर हुआ। फिर रैली भी निकली। अब ये साफ नहीं है कि पंजाब सरकार को इस रैली और मानव श्रृंखला की जानकारी मिली या नहीं लेकिन भाजपा के युवाओं ने गुस्सा बताने का मौका नहीं छोड़ा। वैसे पंजाब की सरकार को इस विरोध की जानकारी मिल भी जाये तो क्या फर्क पड़ेगा भगवान जाने। अलबत्ता देवास के एमजी रोड से निकलने वालों को बड़ी दिक्कत हुई

कोरोना काल में सेवा देने वाले योद्धा डॉ विनोद सूर्या का किया सम्मान

Image
छोटी चुरलाई निवासी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत सहित  नेवरी के ग्रामीणों ने किया सम्मान कोरोना काल में निस्वार्थ रूप से दी अपनी सेवाएं। गरीब वर्ग लोगों का किया मुफ्त में इलाज ठा. सुरेश कछावा, नेवरी नेवरी। नगर नेवरी और क्षेत्र के लिए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण काल में एक कर्मठ कोरोना योद्धा की भूमिका से नगर एवं क्षेत्र को संक्रमण से मुक्त रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले व 24 घंटे अपनी सेवा देकर इलाज करने वाले नेवरी निवासी डॉ विनोद सूर्या का छोटी चुरलाई निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत व नेवरी के समस्त ग्रामवासी द्वारा साफा व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार, सुरेश कछावा, समंदर सिंह राजपूत, पं. अनिल जोशी, रमेश चन्द्र कटारिया, राजाराम पाटीदार, लोकेंद्र दरबार, माणक पाटीदार, मुकेश परिहार, आदर्श कछावा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

गमी के कार्यक्रम से लौट रहे दंपत्ती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.....

Image
हादसे में महिला की हुई मौत देवास। उज्जैन जिले में शनिवार को हुए हादसे के बाद महिला को अमलतास अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।      प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को उज्जैन जिले से नुक्ते के कार्यक्रम से घर लौट रहे एक दंपत्ती दिनेश व उनकी पत्नी रेखा को एमआईटी कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें रेखा पति दिनेश उम्र 35 निवासी ग्राम गावड़ी थाना नरवर दो पहिया वाहन से नीचे गिर गई। जिसे गंभीर अवस्था में बांगर स्थित अमलतास अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान रेखा ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जहां आज सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  क्षेत्रीय सरंपच कमलसिंह ने बताया कि कल रेखा बाई अपने पति दिनेश के साथ उज्जैन जिले में अपने रिश्तेदार के यहां नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को अपने घर लौट रहे थे तभी पीर बाबा बल्ड़ी एमआईटी कॉलेज के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग क

जावेद हबीब के खिलाफ एकजुट हुआ सेन समाज

Image
कार्यवाही करने के लिए कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन देवास। विगत दिनों हेयर स्टाइलिस जावेद हबीब द्वारा एक कार्यक्रम में महिला के बाल पर थूक कर कटिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही संपूर्ण सेन समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को सेन युवा संगठन व भारतीय सेन समाज द्वारा पूर्व पार्षद मनीष सेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपकर जावेद हबीब पर कार्यवाही करने की मांग की गई।  ज्ञापन में बताया गया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए कृत्य से सेन समाज की भावनाएं आहत हुई व सेवा कार्य को बदनाम किया गया है, इसीलिए जावेद हबीब पर उचित कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने तथा जावेद हबीब के सेंटरों को बंद करने की मांग की गई।

मक्सी रोड़ पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य रुकवाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर लगाई सब इंजीनियर को फटकार.......

Image
ब्रिज निर्माण में की जा रही लापरवाही, जगह-जगह कीचड़ से आवागमन में हो रही परेशानी : मनोज राजानी  देवास। ब्रिज निर्माण को रोकने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे और ठेकेदार सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित इंजीनियर को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने फटकार भी लगाई।  मक्सी रोड़ पर कृषि उपज मंडी के सामने इन दिनों ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण यहां प्रतिदिन जाम के साथ लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दो दिनों से हुई बारिश के बाद यहां की स्थिति और बिगड़ गई कई दो पहिया वाहन चालक बारिश से फैले कीचड़ व फिसलन से गिर भी रहे।  आसपास के दुकानदारों व कांग्रेसियों ने बताया कि ब्रिज निर्माण के पहले यहां ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड़ का निर्माण करना था उसके बाद यहा निर्माण कार्य शुरु किया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सर्विस रोड़ निर्माण किए ही ब्रिज का कार्य शुरु कर दिया। जिससे वाहन चालकों के साथ आमजन को यहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक भी आदमी गिरा तो कराऊंगा एफआईआर दर्ज  जब मक्सी रोड़ पर कांग्रेस

उच्चारण के साथ - साथ उच्च आचरण का होना अनिवार्य हैं - पं . भगवतीप्रसाद तिवारी

Image
 हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)   तीसरे दिन कथा प्रसंग में ध्रुवजी महाराज के वंश मे राजा अंग, पृथु चरित्र, प्रियव्रत और जडभरत, अजामिल एवं भक्त प्रहलाद , भगवान नरसिंह और हिरण्यकशिपु वध के कथा प्रसंग आध्यात्मिकता से वर्णन सुनाया ।  परमात्मा के बनाऐ संपूर्ण जगत में मनुष्य जब तक नाशवान सुखों को प्राप्त करना चाहता है तब तक उसे अविनाशी सुखों की प्राप्ति नहीं सकती । सारे मनुष्य मात्र हमेशा के लिए सुख शांति , आनंद को प्राप्त करना चाहता है लेकिन अज्ञानता वश क्षणिक नाशवान सुखों को पाने में शाश्वत , अविनाशी सुख की खोज ही नहीं कर पाता है । संसार के नाशवान सुखों को भोगने से दुखों का अंत होने वाला नहीं है, बहुत सुख भोगने पर भी शांति नहीं मिलती है ।  सत्संग के द्वारा हर मनुष्य अपने जीवन को सुखमय , शांतिमय आनंदमय बना सकता है।  श्रीमद् भागवत कथा में सतगुरु शुकदेव मुनि जी महाराज ने राजा परीक्षित जी को कहा संसार के सब सुख सभी को नहीं मिल सकते लेकिन भगवान जी से मिलने वाला सुख शांति आनंद सभी को मिल सकता है। मनुष्य जीवन में भगवान जी के बिना पूर्ण सुख , शांति , आनंद नहीं मिल सकता। चाहे कितना भी धन संपत्ति , परिव

स्थाई पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Image
  हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपिपलिया के अंतर्गत धारणाधिकार पट्टो के वितरण के संबंध में कलेक्टर के नाम हाटपिपल्या तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के तहत बताया गया है कि वर्तमान में नगर हाटपिपल्या में धारणाधिकार पट्टो के वितरण की कार्यवाही जारी हैं। जिसमें नगर की जनता द्वारा आवेदन किये गये हैं। किंतु वर्तमान में समस्या आ रही है कि नगर हाटपिपल्या के वार्ड क्रमांक 1 तथा 3 के लोगों के ही आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये हैं किंतु शेष वाडों के लोगों के आवेदन आबादी तथा नजूल भूमि के कारण निरस्त कर दिये गये हैं।  उक्त शेष वार्ड में भी लोग 50 वर्ष से निवारत है तथा वार्ड क्रमांक 11 गुरिया रोड एंव राजेन्द्र नगर में पूर्व में राजीव गांधी योजना अंतर्गत पट्टे वितरित किये गये थे। उस समय पट्टों से वंचित लोगों द्वारा वर्तमान में शासन की योजना धारणाधिकार में आवेदन किये हैं। किंतु लोगों को जानकारी मिली है कि उनके आवेदन पत्र निरस्त हो गये है। शासन की यह योजना सभी लोगों के लिये हैं जिनके पास अपने मकान, प्लाट का अधिकार प्रमाण पत्र नहीं है किंतु अगर योजना में भी आरक्षण जैसे नियमावली चलेगी तो नगर के