Posts

तृणमुल सांसद ने की थी जैन समाज के युवाओं पर अभद्र टिप्पणी......

Image
देवास सांसद बोले सदन की कार्रवाई से हो विलोपित, लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सौंपा पत्र देवास। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में जैन समाज के युवाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से विलोपित करने की मांग को लेकर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। श्री सोलंकी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से निवेदन है किया कि भारत में निवासरत जैन समाज के अनुयायी अल्पसंख्यक होकर अहिंसा के पक्षधर रहे हैं तथा जैन समाज की जीवन शैली में हिंसा व मांसाहार का कोई स्थान नहीं है। सासंद श्री सोलंकी ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद श्रीमती महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देते समय जैन समाज जैसे शांतिप्रिय अनुशासित तथा सम्मानीय समाज के युवाओं के प्रति मांसाहार को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की है।  श्रीमती मोइत्रा की टिप्पणी निंदनीय, अशोभनीय व घोर आपत्तिजनक है। श्रीमती महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी से भारत

अतिक्रमण के आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

Image
देवास। वन परिक्षेत्र देवास की बीट बरोठा में अतिक्रमण करने के आरोप में आरेापी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वन संरक्षक पीएन मिश्रा, उप वनमंड अधिकारी एसके शुक्ला के निर्देशन में डीएस चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में बीट बरोठा में अतिक्रमण के उद्देश्य से पौधों की कटाई, सफाई करे हुए रोकने पर वन कर्मचारियों से झगड़ा कर फरार हो गया था। आरोपी जीवनसिंह पिता सवाईसिंह निवासी कलोदिया के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12116/21 दिनांक 20.12.2021 पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था जिसे 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में बीटगार्ड सुरेश नरवरिया, परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, विजय चौधरी, कमल परमार, नेहा शर्मा, किरण राठौर मौके पर उपस्थित रहे। 

परिवहन व खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, 21 डंपरों पर लगाया अर्थदंड...........

Image
 वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाकर भार क्षमता में कर रहे थे परिवर्तन देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।  परिवहन व खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जिले के खातेगांव के समीप धनतालाब पर 21 डम्परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयों को गैस कटर से कटवाकर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया।  खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।

जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा......

Image
आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए सहित जुआ सामाग्री हुई जब्त  देवास। लगातार सट्टा व जुआ लगाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही है जिस पर पुलिस विभाग पिछले दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है। वैसे कुछ स्थानों पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर जुए के अड्डों को बंद कर दिया है। फिर भी कुछ स्थानों पर जुआरियों और सटोरियों के अवैध व्यापार संचालित हो रहे हैं। जिन पर पुलिस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालगढ़ क्षेत्र में 9 आरोपियों को धरदबोचा है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ सामाग्री सहित नगदी 33 हजार 140 रूपए भी बरामद किए है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालगढ़ में बुधवार शाम को चामुण्डा मील के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा को को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए जुए की रकम बरामद की गई थी। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों

अभाविप मालवा प्रांत के 54वें अधिवेशन में होगा विद्यार्थियों का संगम, देवास की धरती पर होगा मालवा का दर्शन ABVP Prant Sammelan

Image
- 14 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन को लेकर अभाविप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रान्त के 54 वां प्रान्त अधिवेशन देवास में होने जा रहा है। अधिवेशन को लेकर मंगलवार को अभाविप द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में किया गया। प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त अधिवेशन में विद्यार्थियों का संगम होगा। जिसमें देवास की धरती पर मालवा का दर्शन होगा। 14 फरवरी से सेंट्रल इंडिया अकादमी स्कूल में प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन की शुरुआत प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ होगी। दोपहर 2.45 पर ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत होगी। 17 सालों बाद देवास में अभाविप का अधिवेशन होने जा रहा हैं, इस अधिवेशन में मालवा प्रान्त (इंदौर, उज्जैन संभाग) से 500 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इस अधिवेशन को सुचारू से चलाने के लिए 24 गटों का निर्माण किया गया हैं, जिसमें 80 कार्यकर्ता काम करेंगे। यह अधिवेशन 5 सत्रों में संपन्न होगा। जिसमें जिसमें प्रदर्शनी उदघाटन, भाषण, शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित विषयों प

शादी के बाद परिवार कुलदेवी के दर्शन करने गया, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ.........

Image
अज्ञात चोर ले गए भगवान कि चांदी की मूर्तियां, नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण देवास। सूना मकान देख चोर चोरी करने की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। आए दिन शहर में चोरी की वारदातें देखने को मिल रही है। इसी के तहत शहर राजाराम नगर में अज्ञात चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने बताया कि उसकी गत माह हुई शादी के बाद 1 फरवरी को परिजनों के साथ कुलदेवी के दर्शन करने गया था। वहां से 7 फरवरी को लौटा तो मकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था, साथ ही घर के सभी दरवाजे भी टूटे मिले, घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इस बात की सूचना फरियादी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौका निरिक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, इसी के तहत 1 से 7 फरवरी के दरमियान राजाराम नगर में एक सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। फरियादी अतुल कुमार पिता विरेन्द्र कुमार व्यास उम्र 31 वर्ष निवासी 579 राजाराम नगर की 22 जनवरी को शादी हुई थी। वह अपने पुरे परिवार के साथ कुलदेवी के दर्शन करने

मना करने के 30 दिन बाद कर दिया लोन, व्यापारी को एसबीआई के मेनेजर ने लगाई 1 करोड़ की चपत

फर्जी पते से खोल लिया बैंकर ने खाता,  लोन लेने से मना करने के 30 दिन बाद बगेर सहमती के कर दिया लोन,  एक करोड़ की राशी भी कर दी गायब,  लगभग 24 घंटे बाद ट्रांजेक्शन का मेसेज आया इससे यह प्रतीत होता हे की मेनेजर ने पूरी सोची समझी धोकाधडी की हे देवास- देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आये दिन फर्जीवाडा धोका धडी सामने आती रहती हे, और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को सजा भी मिलती हे मगर फिर भी कुछ लालची अधिकारी सुधरने का नाम नही लेते, ऐसा ही मामला देवास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ का प्रकाश में आया हे एक युवा व्यपारी को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ देवास के पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री सुशील अग्रवाल के द्वारा असहमति के बावजूद एक करोड़ का लोन कर धोका धडी पूर्वक कही और ट्रांसफर कर दिया आपको बता दे की एक व्यापारी शुभम धनेचा प्रो. महाकाल मोटर्स 5/29 शिक्षक कालोनी शाजापुर अधिकृत विक्रेता जान डियर ट्रेक्टर्स ने स्टेट बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था जिसपर बैंक ने 1 करोड़ की (CC) केश क्रेडिट लिमिट और 50 लाख की(BG) बैंक गारंटी स्वीकृत कर दी इसके उपरांत बैंक मेनेजर ने दिनाक 22 फरवरी 202