Posts

शायरी के साथ हथियार हाथ में लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी फोटो......

Image
फोटो वायरल होते ही पुलिस ने धरदबोचा, कार्रवाई कर भेजा जेल  देवास। सोशल मीडिया पर एक युवक ने विगत दिनों हथियार लहराते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसके बाद उक्त फोटो वायरल होता रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक जिसका हथियार लेकर फोटो वायरल हुआ था उस युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक जिसके हाथ में हथियार था उसका प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही एक शायरी लिखी थी शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है....उक्त वायरल हुए फोटो के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और युवक को तलाश किया गया तो उक्त युवक उज्जैन रोड़ स्थित पावर हाउस सिंगावदा के समीप से पकड़ में आया। युवक के हाथ में काली हॉकी जैसा हथियार था जिसे खोल कर देखा गया तो वह लोहे की तेज धारदार गुप्ती निकली। यह वही हथियार था जो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा ब

भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंगनवाड़ी जिलाध्यक्ष के साथ सीडीपीओ ने की अभद्रता.....!

Image
कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े मजदूर संघ के पदाधिकारी, अंतत: एडीएम को सौंपा ज्ञापन देवास। भारतीय मजदूर संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार को मण्डूक पुष्कर पर दिया गया था। जहां आंगनवाड़ी की सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थी। धरना प्रदर्शन के काफी देर के बाद भारतीय मजदूर संघ पदधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मजदूर संघ के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे जहां काफी देर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मजदूर संघ का कहना था कि वे सिर्फ कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपेगे। हम किसी अन्य अधिकारी को ज्ञापन नहीं देंगे। काफी देर तक प्रर्दशन जारी रहा। इसी बीच सीडीपीओ आंगनवाड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के पास आए और उन्हें वहां से जाने को कहा इसके साथ ही उनके साथ अभद्रतापूर्ण बातें की जिस पर जिलाध्यक्ष और परियोजना अधिकारी के बीच काफी देर तक बहस बाजी चलती रही। इसके विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन एडीएम को सौंपा, इसके साथ ही विभिन्न भारतीय मजदूर संघ ने अपनी 63 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

Image
• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भ

Crime News : 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के लिए महिलाओं ने कर दिया रोड जाम ! आखिर पुलिस ने दबोचा ... लेकिन गोली चलने का क्या है सच ......? Gun Fire... Road blocked

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। जिले में सोमवार को उस समय अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब जिले के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार ज़िले के धानीघाटी क्षेत्र से कल शाम बागली पुलिस दल ने 25 हजार रुपये के फ़रार ईनामी बदमाश दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और राजस्थान की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। नेवरी चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा बताया गया कि दिनेश पिता भगवान सिंह हाड़ा उम्र 40 वर्षीय लंबे समय से फ़रार था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी डेरे में छुपा हुआ है। इस पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता भी हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमाझटकी हुई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने स

निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने की मांग को लेकर पटवारी पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

Image
- 25 फरवरी तक बहाल नही किया गया तो उज्जैन संभाग के समस्त जिले में होगा उग्र आंदोलन  देवास। मप्र पटवारी संघ के देवास जिलाध्यक्ष पटवारी धर्मेन्द्र चौबे के निलंबन को निरस्त कर बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिले, प्रांत व संभाग के पटवारियों ने संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर संभागायुक्त उज्जैन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के सभागाध्यक्ष हेमंत सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे (पटवारी, तहसील, सतवास, अनुभाग कन्नौद, जिला देवास) को उनके जिलाध्यक्ष पद के कर्तव्यों को उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता को बताते हुए निलंबित कर दिया, जो कि सरासर गलत है। पटवारी चौबे पर लगाए गए आरोप असत्य है, क्योंकि उनके द्वारा उनके प्रभार क्षेत्र (हल्का) के सभी कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण किया गया। ऐसे में उनके द्वारा अपने अन्य साथियों को कार्य न करने के लिए कहना या मना करना यह बात असत्य है। चौबे को किसी भी प्रकार का कारण बताओं सूचना पत्र भी नही दिया गया।

मेवाडा माली समाज ने बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1 लाख 21 हजार 121 रूपए भेंट किए.....

Image
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। नगर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर जीर्णोद्धार, नव निर्माण हेतु मेवाड़ा माली समाज समिति द्वारा बैठक कर राशि एकत्र की। बाबा रामदेव मेवाड़ा माली समाज के आराध्य देव है सामाजिक लोग बाबा को भगवान की तरफ पुजते हैं, और बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है। समाज के लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा है। इस हेतु बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु समाज के लोगों ने 1,21,121 रूपए की राशि मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पुजारी को भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल हरनिया, मिश्रीलाल अंडेरिया, नारायण बनेडिय़ा, मेवाड़ा माली समाज अध्यक्ष प्रेम सिंह जमोडिय़ा, बापूलाल धौसरिया, चंपालाल गोलिया, सुभाष उत्पर्या, महेश अंडेरिया, पिंटू जमोडिय़ा, अधिवक्ता राधेश्याम हरनिया, विक्रम भगत, बंटी गरोठिया, जीवन गरोठिया, सुनील माली, कमल गोलिया आदि उपस्थित थे।

एबीवीपी छात्रों ने की जस्टिस फॉर लावण्या की मांग: कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, रैली निकालकर फंूका तमिलनाडु सरकार का पुतला.....

Image
देवास/बागली। तमलिनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा लावण्या के सुसाइड मामले ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। देशभर में लावण्या आत्महत्या मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने देवास के बागली में भी जमकर प्रदर्शन किया। बागली कालेज से फाइट फार लावण्या के बैनर लेकर छात्र सडक़ों पर उतरे। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाने चौराहे पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला भी फूंका। प्रांतीय सदस्य रितिका उपाध्याय ने बताया कि लावण्या को जब तक न्याय और राष्ट्रीय महांमत्री निधि त्रिपाठी को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा।

संघर्षों और अनुभव से उपजे लेखन का परिणाम है मोहन वर्मा की पुस्तकें

Image
देवास । मोहन वर्मा विगत चार से अधिक दशकों से लेखन और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं । इन बीते  वर्षों में लगातार पढ़ते लिखते और जीवन संघर्षों के बीच अपने लेखन को धार देते रहे है । इन संघर्षों और अनुभवों से उपजे उनके लेखन का प्रतिफल है उनकी नई दोनों किताबें। विभिन्न वैचारिक विषयों पर पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके आलेखों के संकलन "समय के साथ" की बात करें या कविता,गीत ग़ज़ल की पुस्तक "शब्द शब्द उम्मीद" की बात करें, ये लेखक के परिपक्व लेखन के दस्तावेज हैं । ये बात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रकाश कांत और जीवनसिंह ठाकुर ने मोहन वर्मा की पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में कही ।         पुस्तक विमोचन का ये कार्यक्रम रविवार शाम को वरिष्ठ नागरिक सभागृह में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ कांत व ठाकुर के साथ निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान,स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, इन्दौर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा,समीरा नईम तथा देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष उपस्थित थे ।      अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवन और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात अतिथियों का स्वागत आले

नगर परिषद के माध्यम से किया गया प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण , सम्मानित हुए पत्रकार

Image
 हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपीपल्या।नगर के कृषि ऊपज मंडी परिसर में प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी परिसर  में नगर परिषद के माध्यम से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णपाल सेंधव पूर्व पार्षद दुलीचंद कुंभकार निर्भय सिंह तलैया हरीश बंजारा की उपस्थिति में नगर परिषद हाटपीपल्या के द्वारा नगर के पत्रकारों व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में और नगर को जन जागरूकता के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ एवम् सुंदर बनाने में पत्रकार बंधुओं की अपनी एक अलग भूमिका रही है, जिसका निर्वहन इन्होंने भलीभांति किया है, उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारो का उत्त्साहवर्धन बेहद ज़रूरी है। साथ ही समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़ी चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार की पहली जिम्मेदारी अपने धर्म और सनात

दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव

Image
बड़वाह। नर्मदा के उत्तर तट स्थित नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव 21फरवरी सोमवार को आश्रम परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है|आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया कि श्री श्री 1008 रामेश्वर दयाल अर्थात छोटे सरकार साहब के सानिध्य मे श्री श्री 1008 छोटे दादाजी हरिहरानन्द हरि हर भोले भगवान जी महाराज सरकार का 21फरवरी सोमवार को जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।एक दिन पूर्व 20 फरवरी रविवार दोपहर 2 बजे से भजलों दादाजी का नाम भजलों श्री हरिहर जी का जाप 24 घण्टे तक भक्तो के द्वारा शुरू किया जा रहा है।21 फरवरी को सुबह ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक व 101 दीपों से महाआरती की जाएगी।इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा|रविवार दोपहर आश्रम परिसर मे संत महात्माओ ब्राह्मणो को भक्तो द्वारा तिलक लगाकर आगवानी की| छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान के जन्मोत्सव मे अनेक प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंचे आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया किश्रीश्

वीडियो : देवास का अमलतास अस्पताल का Special School बन रहा मिशाल

Image
देवास का अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च अस्तपाल मरीजों के इलाज के साथ ही अपना समाजिक सरोकार भी निभा रहा है। अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित स्पेशल स्कूल मिशाल बनता जा रहा है। स्कूल में  दिव्यांग बच्चों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दरअसल, कोरोना काल में जिला प्रशासन के सामने भी दिव्यांग बच्चों की देखभाल को लेकर बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी। ऐसे में अमलतास अस्पताल ने आगे आकर दिव्यांग बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है।  यहां इन दिव्यांगों को ना केवल पढ़ाया जा रहा है।वहीं, उनकी अच्छे से परवरिश भी की जा रही है। बल्कि दिव्यांग स्कूल में कई ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है ताकि इन दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़े।स्पेशल स्कूल में जिन बच्चों के शारीरिक विकास में अवरोध पैदा होता है, जो बच्चे गर्दन संभालना,बैठना,चलना,बोलना और दैनिक गतिविधियां नहीं कर पाते हैं।  इस तरह के शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, फिजियोथैरेपी  स्पेशल एजुकेशनल ग्रुप एवं प्ले थेरेपी,साइकोथेरेपी भी जाती है। हाल ही में बच्चों में आ रहे सुधार पर इनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया गया।