एबीवीपी छात्रों ने की जस्टिस फॉर लावण्या की मांग: कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, रैली निकालकर फंूका तमिलनाडु सरकार का पुतला.....



देवास/बागली। तमलिनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा लावण्या के सुसाइड मामले ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। देशभर में लावण्या आत्महत्या मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने देवास के बागली में भी जमकर प्रदर्शन किया। बागली कालेज से फाइट फार लावण्या के बैनर लेकर छात्र सडक़ों पर उतरे। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाने चौराहे पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला भी फूंका। प्रांतीय सदस्य रितिका उपाध्याय ने बताया कि लावण्या को जब तक न्याय और राष्ट्रीय महांमत्री निधि त्रिपाठी को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय