Posts

Ukraine से छात्राओं की वतन वापसी, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी स्वयं उन्हें लेने के लिए airport पहुंचे

Image
 यूक्रेन से छात्राओं की वतन वापसी  सतत संपर्क में रहकर वतन वापसी करवाई सांसद ने  रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे यूक्रेन में फंसी मालवा की दो छात्राओं को देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सतत संपर्क में रहकर घर वतन वापसी करवाई । सांसद सोलंकी यूक्रेन में फंसी आगर-मालवा की कु. आशी शर्मा तथा उज्जैन की कु. शीतल गुप्ता  के यूक्रेन से उनके निवास पहुंचने तक सतत संपर्क में रहे तथा उनके रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की, इंदौर विमानतल पर पहुँचने पर उनका स्वागत कर यूक्रेन की परिस्थिति को जाना तथा उनके घर जाने की समुचित व्यवस्था भी की। यही नही सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे।

PNB महिला समृद्धि योजना, शासकीय गारंटी पर 10 लाख का ऋण ! PNB (Mahila Samridhi Yojana)

Image
पीएनबी महिला उद्यमी ऋण योजना  200 महिलाओं को एक साथ जोड़ा गया महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा  शासकीय गारंटी पर 10 लाख का ऋण ! भारत सागर न्यूज, देवास । महिला सशक्तिकरण बढ़ावा देने के लिए शासन की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक झोनल आफिस भोपाल और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त पहल के साथ पीएनबी महिला उद्यमी ऋण योजना के तहत जरुरतमंद महिलाओं को जोड़ा गया। पहली बार जरुरत मंद ऐसी 200 महिलाओं को एक साथ इस ऋण योजना से जोड़ा गया जो कि प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने दावा कर बताया कि ऐसी करीब 400 से अधिक महिलाओं को चुना गया है। निश्चित ही इस प्रकार के किए जा रहे शासन के प्रयास से इन पिछड़ी महिलाओं की आजीविका में सुधार होने के साथ आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्यमी योजना के तहत जरुरत मंद महिला को 10 लाख का ऋण शासकीय गारंटी पर दिया जाएगा और ऋण वापसी पर उद्यमी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए राशि की लिमिट भी 50 लाख रुपए तक बढ़ाई जा सकेगी।

ससुराल वालों ने झूठा मकान बताकर किया था 10 वर्ष पूर्व विवाह........

Image
दहेज की मांग व प्रताडऩाओं से तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस व महिला बाल विकास को सौंपा आवेदन देवास। दहेज की अवैध मांग व प्रताडऩा से परेशान होकर इंदौर जिले के ग्राम माचला निवासी महिला मीना रघुवंशी ने तेजाजी नगर पुलिस थाना इंदौर में आवेदन देकर शिकायत की। साथ ही देवास में भी संबंधित थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। महिला ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज अनुसार 27 मार्च 2012 को देवास में हुआ था। मेरी एक 8 वर्ष की पुत्री एवं 5 वर्ष का पुत्र भी है। विवाह के पूर्व ससुराल पक्ष ने जो मकान हमें दिखाया था, लेकिन विवाह के बाद देखा तो एक झोपड़ीनुमा मकान पाया गया। इस प्रकार ससुराल वालों ने मेरे व मेरे परिवार के साथ धोखाधड़ी कर झूठा मकान बताकर विवाह करा लिया। पीडि़ता ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विवाह के बाद से मेरे पति व सास-ससुर द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने लगे। साथ ही ताना देते थे कि तेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज नहीं दिया है। अब तू तेरे पिता के यहां से दहेज में 4 लाख रूपए नगद एवं मोटर सायकल ले आएगी तो तुझे अच्छे से रखेंगे। मेरे द्वारा दहेज का मना करने पर पति द्वार

पति-पत्नी बच्चों सहित परिवार चार माह से था लापता, कोतवाली थाना पुलिस के प्रयासों से मिला.....

Image
मकान मालिक को इंदौर भाई के यहां जाने का कहकर निकले थे, महू में मिले देवास। शहर की सिल्वर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ चार माह पूर्व इंदौर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वहां नहीं पहुंचे थे, इस बात की सूचना परिवार के लोगों को लगी तो उन्होनेंं इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने इस मामले में परिवार की गुमशुदगी दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। अब चार माह के बाद लापता परिवार पुलिस की साइबर सेल की मेहनत से महू से मिला है।  कोतवाली पुलिस ने बताया कि नासिर खान, उसकी पत्नी साजिदा खान और बेटा फैजान, बेटी जीनत और शिरीन निवासी सिल्वर कॉलोनी ऑटो में बैठकर विगत 24 अक्टूबर को इंदौर के लिए रवाना हुए थे। जाते समय मकान मालिक को उन्होंने कहा था कि अपने भाई के यहां खजराना इंदौर जा रहे है। बाद में वहां नहीं पहुंचे और लापता हो गए। इनके लापता होने की जानकारी परिचितों और रिश्तेदारों को चली तो उन्होंने तलाश शरू की थी, लेकिन कुछ पता नहीं सका। पुलिस ने बताया कि इनके पास जो मोबाइल थे वह भी बंद आ रहे थे। गुमशुदा हुए नासिर, उसकी पत्नी साजिदा खा

देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया... विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली ... In-charge minister Yashodhara Raje Scindia reached Dewas ... took a review meeting of development works ...

Image
देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया...  विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली देवास के विकास कार्य, लैंड पूलिंग योजना के साथ ही यूक्रेन में फंसे प्रदेश के बच्चों को लेकर दिया बयान... देवास जिले की प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में जिले के विभिन्‍न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि देवास प्रोग्रेसिव जिला है। जिले में अच्छे विकास कार्य चल रहे हैं। विकास की गति ऐसे ही बनाये रखें। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्‍दी पूर्ण करें। जिले में स्किल डेवलपमेंट और खेल गतिविधियां बढाई जाये। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इस दौरान विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे ,कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के अलावा

आखिर शुरू हुआ पोल शिफ्टिंग का काम, लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए डल रहा है पीवीसी पाइप, मामला मेंडकी रोड ओवरब्रिज का ....

Image
     देवास। मेंडकी रोड ओवरब्रिज के राजा रामनगर वाली भुजा में बाधक बने बिजली के खंबे को शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार को काम शुरू हुआ। अब यह खंबा दूसरी जगह लगाया जाएगा और वहां से आगे हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कर ले जाया जाएगा। शुक्रवार को जेसीबी की मदद से अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए नाली खोदने का काम भी शुरू किया गया। इस काम के लिए राजाराम नगर से आकर विजय नगर एमआर पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के काम में इस बार पीवीसी पाइप का इस्तेमाल भी देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछली बार लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए लोहे के पाइप का उपयोग किया गया था। इस संबंध में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सिटी इंजीनियर ने बताया कि पीवीसी की पाइप का उपयोग भी किया जा सकता है। पाइप की गुणवत्ता की जांच करवाई जा सकती है। बहरहाल लंबे समय के बाद शुरू हुए इस काम से जहां और ब्रिज जल्द बनने की उम्मीद जगी है, वहीं काम के चलते ब्रिज के नीचे एक बार फिर आने जाने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

मिठाई दुकान संचालक मावे की मिठाईयां सस्ते दामों पर बेच रहा था.....

Image
शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची लिए सैंपल, पावडर से बना 20 किलो मावा मिला  देवास। मावे से बनी मिठाइयां सस्ते दामो में बेचने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को खाद्य विभाग का अमला नयापुरा स्थित स्वदेशी स्वीट्स पर पहुंचा और विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के सेंपल लिए गए। उक्त मिठाई की दुकान पर पैकिंग आने वाले मावे से मिठाईयां बनाकर बेची जा रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंगली मिठाई, मावा बर्फी, मावे से बना हलवा सहित एक अन्य और मिठाई के सेंपल लिए जिन्हें जांच के लिए लेब पहुंचाया जाएगा। टीम को मौके पर करीब 20 किलो पाउडर से बना हुआ मावा भी मिला है। जिसे संचालक द्वारा पैकिंग के रूप में इंदौर से मंगवाने की बात कही गई है। खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि नयापुरा स्थित स्वदेशी स्वीट्स पर दुकान संचालक सस्ते दामों में मावे की मिठाई विक्रय कर रहा है। जिस पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होनें बंगाली मिठाई, मावे सहित दो अन्य मिठाईयों के सेंपल लिए जिन्हे जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है। उक्त मिठाई की दुकान पर  खाद्य विभाग को पैकिंग किया हुआ करीब 20 किलो मावा भी

गण-गण गणात बोते....जप के साथ सद्गुरु समर्थ गजानन महाराज का 144 वाँ प्रकट उत्सव मनाया....

Image
देवास। सद्गुरू समर्थ श्री गजानन महाराज का 144 वां प्रकट उत्सव कर्मचारी कॉलोनी स्थित श्रीराम गजानन महाराज मंदिर में गण गण गणात बोते जप के साथ हर्षोलास के साथ मनाया गया। मंदिर में सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन, श्री गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण भक्तों द्वारा किया गया।  शाम 4 बजे पारायण समाप्ति एवं श्री गजानन महामंत्र का जाप कर विधि के साथ पूजा अर्चना, भजन कीर्तन सत्संग के बाद शाम 5 बजे श्रद्धालु भक्तों द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। रात्री 8 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सभी श्रद्धालुभक्त ने सद्गुरु समर्थ गजानन महाराज के दर्शन कर व प्रसाद लेकर अपने जीवन को सार्थक किया।

भोपाल कोरिडोर व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया......

Image
  वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक  देवास। भोपाल कोरीडोर प्रालि केसीएसआर प्रबंधक द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग व पूर्व ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर हेमन्त गुप्ता के कोविड सुरक्षा नियम मार्गदर्शन में देवास भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के भौंरासा टोल प्लाजा परिसर में दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चालकों, मोटरसाईकल चालकों, युवाओं, ग्रामीणों व  शहरी लोगों को यातायात नियम की शिक्षा, यातायात नियम स्लोगन रैली और हाथ जोड़ निवेदन के साथ यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया गया। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा संचालित मैजिक बस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल एवं प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर मधुसूदन बड़ोलिया ने बताया की गावों में युवाओं व अविभावको के मध्य ग्राम खटम्बा से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया हैं, साथ ही बताया की हमारा फर्ज है, की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं। गावों में कार्य कर रहे यातायात नियम शिक्षा आरपी राय सिंह, बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को यातायात नियम के साथ गाडी चलते समय जरुरी सडक़ सांकेतिक चिन्हो

Video : स्विफ्ट कार से 75 पाव देशी मदिरा बरामद, आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्यवाही Dewas News

Image
देवास आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही  देवास शहर के मक्सी बायपास पर  स्विफ्ट कार एवं ढाबे पर की गई कार्यवाही 65 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 25 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत  लगभग 400000 रु भारत सागर न्यूज, देवास।  आबकारी विभाग की अवैध शराब पर लगातार धरपकड़ जारी है। इस बार आबकारी विभाग ने वृत देवास अ में मुखबिर सुचना पर मक्सी बायपास पर एक स्विफ्ट कार UP 93AX9807 से 75 पाव देशी मदिरा बरामद की । मामले में चालक  सत्येंद्र पिता जितेंद्र सिंह निवासी बिलावली देवास को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया है। इसके अलावा ढाबे से 15 पाव  देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किए गए। प्रकरण में जप्त  मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 400000 रु. विभाग द्वारा बताई गई है।  उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह  एवं मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक, सनत ओझा, आशीष आदि सम्मिलित थे।

शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें ! पिता अपने पुत्र से मिलने इंदौर गए, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ......

Image
शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें  देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है, आए दिन सूने मकानों को देख चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र भी खड़े हो रहे है। आखिरकार कब इस प्रकार से चोरी की वारदाते खत्म होगी। अब शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक वारदात अलकापुरी व दूसरी राधागंज के विश्राम बाग में हुई है, दोनों ही स्थानों पर सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलकापुरी मुख्य मार्ग निवासी ब्रजमोहन विजयवर्गीय के सुने मकान में चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला नकूचे के साथ निकालकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारियों के लॉक तोडक़र उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।  इस संबंध में उनके भतीजे अमित विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त मकान उनके बड़े पापा का है, हम उनके मकान के पीछे रहते हैं, और वह दो दिन पहले ही इं