Posts

आबकारी विभाग को मिली सफलता, 20 पेटी शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार / Dewas Excise Office News

Image
आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही मुखबिर सूचना पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रु भारत सागर न्यूज, देवास । आबकारी विभाग को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमें मुखबिर की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को 20 शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार किया है वहीं मौके से एक व्यक्ति भाग निकला । जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 357000 रुपये बताई गई।      जानकारी देते हुए ’वृत्त देवास बी के ’वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह ने बताया कि द्वारा मुखबिर सूचना पर सिरोलिया कैलोद मार्ग पर नाका लगाकर वाहन क्रमांक डीएल9सीटी5502 को रोका गया जिसमें चालक एवं एक व्यक्ति अन्य भी था जो कुदकर भागने लगे जिसमें से चालक को आबकारी टीम द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागकर फरार हो गया जो कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार सचिन पटेल निवासी ग्राम पटाडा जिला देवास था, जिसकी तलाश जारी है। फिर वाहन की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा

देवर्षि नारद मुनि जी के जन्मोत्सव पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा व्याख्यान का आयोजन / Dewas News / Vyakhyan on maharshi narad janmotsav

Image
देवास। सृष्टि के प्रथम संवाददाता देव ऋषि नारद मुनि थे। महर्षि नारद मुनि ने जिस तरह से सूचनाओं का बिना भेदभाव से आदान-प्रदान किया। उसे आज सीखने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारिता के प्राचीन और वर्तमान दौर पर विस्तृत जानकारी तीनों लोकों में दी। विभिन्न पौराणिक कथाओं में देवर्षि नारद की भूमिका कुशल संवाहक के रूप में है। देवर्षि का कार्य आज के पत्रकारों की तरह समाचारों के संकलन और उनके सम्प्रेषण का ही था। नारद जी की विभिन्न कथाओं में एक बड़ा तथ्य यह निकलकर आता है कि वह समाज के हर वर्ग में स्वीकार्य व सम्मानीय थे। उस समय सत्ता के तीन केन्द्र थे देवता, मानव और दानव। कभी सद्भाव, तो कभी घृणा, तो कभी प्रत्यक्ष युद्ध हर स्थिति में नारद जी सभी के लिए सहज उपलब्ध थे। ब्रह्मा, इंद्र, हिरण्यकश्यप से लेकर कंस तक नारद जी किसी के पास भी बिना अनुमति के आ जा सकते थे। वे सदैव समाचार लेकर ही आते थे। ऐसा कभी नही हुआ कि वे औपचारिकता निभाने गए। उन्हें आदि पत्रकार मानने में कोई संदेह नही है। उनके समाचारों की यह विशेषता थी कि वे शतप्रतिशत विश्वसनीय होते थे। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आज मनगढ़ंत, अपुष्ट, अधूरी व अर

देवास तक पंहुचा लाउड स्पीकर पर अजान का मसला ! टीम आजाद सावरकर ने कलेक्ट्रेट के समक्ष किया हनुमान चालीसा का पाठ

Image
देवास। महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं देश के अन्य प्रांतो से होता हुआ लाउड स्पीकर पर अजान का मसला देवास तक पंहुच गया। सोशल साईटस पर तो इस मुद्दे को लेकर लगातार विविध तरह की टीका टिप्पणिया, प्रतिक्रियाए विगत दिनो से लगातार सामने आती रही है। शनिवार शाम को टीम आजाद सावरकर द्वारा लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में अजान विरोध में कलेक्ट्रेट के समक्ष, सयाजी द्वार पर मानव श्रृंखला बनाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ में अतिथि के रूप में सिहोर के कथा वाचक पं. मोहित राम जी पाठक एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी रहे। मंच से सांसद सोलंकी ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि देश की सुरक्षा करना है, बचाना है तो सनातन धर्म, संस्कृति की सुरक्षा, बचाना अनिवार्य है। मुगल आक्रांताओं ने सनातन धर्म, संस्कृति को नष्ट करने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन नाकाम रहे। सनातन धर्म, संस्कृति हमे शास्त्र के साथ शस्त्र धारण करना भी सिखाती है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि नियंत्रण पर दिये गये निर्देशों का हवाला देते हुए लाउड स्पीकर पर तीव्र आवाज में अजान का विरोध विविध संगठनों द्वारा किया जा रहा

युवती ने मेंढकी रोड़ ओवर ब्रिज से लगा दी छलांग, गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर......

Image
कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस में भर्ती होने की राह में बनी आर्थिक तंगी  देवास। शहर के मेंढकी रोड़ ब्रिज से आज सुबह एक युवती ने छलांग लगा दी थी। जिसे गंभीर घायल अवस्था में सिविल लाईन थाना पुलिस के आरक्षक जिला चिकित्सालय लाए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था। घायल युवती के परिजनों ने बताया कि उसने कक्षा 12 वीं की परिक्षा दी थी जिसमें वह उत्तीर्ण हो गई थी। उसके बाद वह कॉलेज में पढऩा चाह रही थी, किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण परिजनों ने उसे आगे पढ़ाई नहीं कराने की बात कही थी। परिजनों ने बताया कि वह पुलिस विभाग मेंं भर्ती होकर जनसेवा करना चाहती है। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर के मेंढकी रोड़ पर बने ओवर ब्रिज से सोमवार सुबह अक्शा पिता अनवर उम्र 17 वर्ष निवासी पाचुनकर कॉलोनी ने छलांग लगा दी थी। जिसे गंभीर अवस्था में सिविल लाइन थाने के आरक्षक जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया था। घायल युवती के पिता अनवर न

गौ हत्या में फरार ईनामी आरोपी के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज......

Image
पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार  देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गौ हत्या के मामले में फरार ईनामी आरोपी के नायता पोलाय स्थित दो मंंजिला मकान को शनिवार दोपहर में पुलिस-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। उक्त मकान पर तीन से चार घंटे की कार्रवाई की गई। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द के प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के अधिकारी व बल मौजूद रहा। गत 8 मई की सुबह टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से भी पुलिस बल मौके पर आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रैली निकालकर टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने में कई टीमें लगाई थी। घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र के ही आरोपी वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का औद्योगिक थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश......

Image
पुलिस ने 22 बाइक, दो कार सहित 2 युवक व नाबालिक आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए वाहन जिसमें 22 मोटरसाइकिल व दो कार जब्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने के बाद जंगल में छुपाते थे और फिर मौका मिलने पर पुर्जे अलग-अलग निकालकर दूसरे वाहनों में फिट कर देेते थे। उन्होनें बताया कि चोरी किए गए वाहनों की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर प्रेस वार्ता लेकर बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र के चौबाराजागीर क्षेत्र में चार पहिया वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके अंदर दो लोग बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रामभरोसे उर्फ राजा पिता केदार कलेसरिया बताया, एक अन्य आरोपी नाबालिग था। जिस कार में ये दोनों सवार थे वो चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने वाहनों की च

Dewas में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने किये 4 निरीक्षकों के स्थानांतरण Police officer's Transfers in Dewas

Image
भारत सागर न्यूज । देवास में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक कार्यवाहक निरीक्षक सहित 4 निरीक्षकों की अदला बदली की है। आदेश अनुसार कोतवाली से लाइन गये थाना प्रभारी उमरावसिंह का स्थानांतरण टोंकखुर्द किया गया है और टोंकखुर्द में सेवा दे रहे निरीक्षक जयराम चौहान को रक्षित केन्द्र में स्थानांतरित किया है। इसी तरह हाटपिपलिया के थाना प्रभारी सीएल कटारे को पिपलरांवा का थाना प्रभारी बनाकर स्थानांतरित किया गया हैं। वहीं नवीन कार्यवाहक निरीक्षक रमेश कलथिया को नाहर दरवाजा थाना प्रभारी बनाया गया है। कलथिया को कार्यवाहक बनने के बाद पहली बार बतौर थाना प्रभारी नियुक्ति मिली है। इससे पहले वे थाना बीएनपी में कार्यरत थे।  माना जा रहा है कि पिछले दिनों टोंकखुर्द के देवली ग्राम में हुए गोकशी के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। इस गोकशी के मामले में आरोपियों का रासुका भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने भविष्य में भी गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। मालमें में आरोपी जमील पिता रईस कुरेशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द के विरुद्ध