अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का औद्योगिक थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश......

पुलिस ने 22 बाइक, दो कार सहित 2 युवक व नाबालिक आरोपी को किया गिरफ्तार



देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए वाहन जिसमें 22 मोटरसाइकिल व दो कार जब्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने के बाद जंगल में छुपाते थे और फिर मौका मिलने पर पुर्जे अलग-अलग निकालकर दूसरे वाहनों में फिट कर देेते थे। उन्होनें बताया कि चोरी किए गए वाहनों की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है। 






पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर प्रेस वार्ता लेकर बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र के चौबाराजागीर क्षेत्र में चार पहिया वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके अंदर दो लोग बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रामभरोसे उर्फ राजा पिता केदार कलेसरिया बताया, एक अन्य आरोपी नाबालिग था। जिस कार में ये दोनों सवार थे वो चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया और अपने एक अन्य साथी जितेंद्र सोलंकी निवासी चौबाराजागीर के बारे में बताया, उसे भी पुलिस ने जितेन्द्र के घर पर दबिश देकर पकड़ा। इसके पास से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। 



आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि देवास जिले के अलावा सीहोर जिले के आष्टा व अन्य जगहों से वाहन चोरी करते थे। वाहन चौबाराजागीर के जंगल में छुपा देते थे। आरोपी जितेंद्र बाइक के पुर्जे अलग-अलग करता था और दूसरी बाइक में फिट कर देता था। पुलिस ने 22 बाइक सहित दो कार करीब 40 लाख रुपए के वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, उन लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जिन्होंने इनसे पुर्जे बदलवाए या फिर वाहन खरीदी की है।  



यह है गिरफ्तार आरोपी 

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है जिसमें रामभरोसे उर्फ राजा पिता केदार कलेसरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम चौबारा जागीर जिला देवास, जितेन्द्र पिता स्व. नारायण सोलंकी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चौबारा जागीर जिला देवास व एक नाबलिग आरोपी है। 

इनका रहा सराहनीय कार्य 

उक्त कार्य में औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा, उप निरीक्षक शुभम सिंह परिहार, प्रआर संजय चौबे, आरक्षक विकास, आरक्षक सतीश सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय