Posts

नगर परिषद हाटपिपलिया चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूर्ण.....

Image
मतगणना स्थल पर 15 वार्डों के लिए 15 टेबल ईवीएम मशीन के लिए लगाई   हाटपिपलिया (संजू सिसोदिया)। नगर हाटपिपलिया में विगत 6 जुलाई को नगर परिषद चुनाव का मतदान संपन्न हुआ था। जिसकी मतगणना कल 17 जुलाई रविवार सुबह 9 बजे से कन्या हाई स्कूल में की जाएगी। कन्या हाई स्कूल में मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।  सभी अभ्यर्थियों के एजेंटों के पहचान पत्र आज जारी कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं मतगणना के दौरान कोई भी अभ्यर्थी या एजेंट मोबाइल मतगणना परिसर में नहीं लाएं पुलिस प्रशासन की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

प्राचार्य के निलंबन को निरस्त करने की मांग करते हुए छात्रों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोका.....

Image
कलेक्टर ने छात्रों को दिया आश्वासन, मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार को लेकर प्राचार्य को किया था निलंबित  देवास। मध्यान्ह भोजन में भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता करने के चलते शासकीय स्कूल के प्राचार्य को गत दिनों कलेक्टर ने कार्य से निलंबित कर दिया था। प्राचार्य के निलंबन को बहाल कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय आए छात्रों ने शनिवार को कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। जिस पर एसडीएम मौके पर आए जहां उन्होनें छात्राओं से चर्चा कर ज्ञापन लिया था। उसके बाद भी छात्र यहीं पर रहे और उन्होनें कलेक्टर से मिलने के लिए एसडीएम से कहा था। लेकिन एसडीएम ने कहा कि आपका ज्ञापन ले लिया है। लेकिन छात्र परिसर में डटे रहे। कुछ देर के बाद कलेक्टर जब कार्यालय से जाने लगे तो उस दौरान छात्रों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने आकर नारेबाजी की। कलेक्टर ने छात्रों को आश्वस्त कर कहा कि आपके स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जांच चल रही है दो दिनों में जांच के उपरांत अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी, अन्यथा उनका निलंबन निरस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद छात्र यहां से अपने गांव की और लौट गए थे। जिले के शिप्रा के स

ईवीएम व मतदान आंकड़ों में पाई गड़बडिय़ों को लेकर एसडीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल......

Image
देवास। हाल ही में संपन्न हुए देवास नगर निगम चुनावों में विभिन्न पोलिंग पर ईवीएम एवं मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी पाई गई एवं कांग्रेस नेताओं पर पुलिस द्वारा की गई तानाशाही पूर्ण रवैया के विरोध में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा। मीडिया प्रभारी प्रमोद सुमन ने बताया कि जिला कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा कि पोलिंग बूथ पर बैठे मतदान अभिकर्ता को मिले पत्र 18 क और प्रशासन द्वारा जारी कुल वोटों में अंतर पाया गया है इस संबंध में जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जारी सूची में त्रुटि संभव है किंतु पत्रक पर मिले कुल वोट ही मतगणना के दिन मान्य होंगे। इसके बाद श्री राजानी में चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और उनके नेताओं पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और उचित कार्रवाई की मांग की। 

कबीर जयंती पर विशेष. जिन्हें बचपन में रटते गए फिर ,धीरे-धीरे भूलते गए

Image
            कबीर से हमारा पहला परिचय स्कूल के समय  पाठ्य पुस्तकों में उनकी रचनाओं को पढ़ने के दौरान होता है.संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या करने और जीवनी लिखने के दौरान कबीरदास के बारे में उतना ही लिखा जाता था जितना बाल बुद्धि से समझ में आता था! 15 वीं सदी के रहस्यवादी, भक्ति कालीन,निर्गुण संत परंपरा के कवि कबीर को कभी संत कह कर संबोधित किया जाता तो है ,तो कभी महात्मा।                   पाखंड, कर्मकांड, धार्मिक अंधविश्वास का जमकर खंडन करने वाले कबीर प्रगतिशील कवि हैं ।  जिनकी रचनाओं में ईश्वर भक्ति, प्रेम, ज्ञान ,सत्संग तथा अधिक मानव हितेषी पक्ष उजागर होता है ।                  विडंबना यह है कि संत कबीर और उनके विचार पाठ्य पुस्तकों तक ही सीमित रहते हैं। परीक्षा खत्म उनकी सीख भी खत्म । बाद के जीवन में उन्हें गुरु प्रतिमा या  संप्रदाय प्रमुख के रूप में याद रखा जाता है उनकी शिक्षाओं को आचरण में उतारने के प्रयास बहुत कम होते हैं।                  हम अब तक जान ही नहीं पाए कि कबीर को पढ़ने से ज्यादा समझने की आवश्यकता है. उन्हें परम पुरुष बनाकर ऊंचे आसन पर बैठा दिया जाता है .ऐसे आसन पर जहां विरा

शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया दीपक ने .......

Image
जेईई में 99.93 प्रतिशत अंक हांसिल कर प्रदेश में 10 वीं रेंक पाई   देवास। शहर केे विकास नगर के छात्र दीपक प्रजापति ने जेईई मेन्स में 99.93 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हांसिल कर देवास सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। दीपक ने प्रदेश में 10 वीं रेंक प्राप्त की है। दीपक ने इंदौर के निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी कर यह मुकाम हांसिल किया। दीपक प्रजापति शहर के एलआईजी विकास नगर कॉलोनी में रहता है। जिसने देवास में ही सरकारी स्कूल से कक्षा 10 वीं की पास करने के बाद जेईई की तैयारी प्रारंभ की। दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने खर्च को सीमित करने महज एक कमरे में खुद को समेट लिया। सोमवार को आये जेईई मेन के परिणाम में दीपक ने 99.93 प्रतिशत के साथ माता पिता के सपने को साकार कर दिया है। दीपक ने सरकारी स्कूल से 10 वीं कर 96 प्रतिशत के साथ पास की ओर फिर 12 वीं में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर आगे पढ़ाई जारी रखी। कोरोना के चलते 11 वीं में दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। दीपक की लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीप

फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में......

Image
आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी पिस्टल की जब्त  देवास। सोमवार सुबह दूध लेने डेयरी पर गए एक व्यक्ति पर दो युवकों ने पुराने विवाद के चलते हवाई फायर कर दिया था। जिसमें व्यक्ति बाल-बाल बचा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस व नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार एक व्यक्ति का पीछा करते एक्टिवा पर दो युवक नजर आए हैं। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। उक्त व्यक्ति ने बताया कि गत दिनों उसका विवाद हुआ था जिसका समझोता भी हो गया था। लेकिन सोमवार को उसी विवाद के चलते दो युवकों ने फायर किया था।  सोमवार सुबह फरियादी कैलाश पिता नारायण बोरीवाल ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह बस स्टेण्ड पर दुध लेने जा रहा था तभी आरोपीगण आयुष दायमा व कुलदीप दायमा पीछे से आए व गाली गलोच कर सामाजिक विवाद के चलते देशी कट्टे से 3 हवाई फायर किए थे। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धार

दूध लेने गए व्यक्ति पर दो युवकों ने किया फायर........

Image
सीसीटीवी फुटेज में दो लोग पीछा करते हुए दिखाई दिए देवास। दूध लेने डेयरी पर गए एक व्यक्ति पर दो युवकों ने पुराने विवाद के चलते हवाई फायर कर दिया जिसमें व्यक्ति बाल-बाल बचा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस व नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार एक व्यक्ति का पीछा करते एक्टिवा पर दो युवक नजर आए हैं। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि गत दिनों उसका विवाद हुआ था जिसका समझोता भी हो गया था। लेकिन आज उसी विवाद के चलते दो युवकों ने फायर किया था।  फरियादी कैलाश पिता नारायण निवासी खटीक मोहल्ला ने बताया कि आज सुबह बस स्टेण्ड पर दूध लेने गया था। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने उस पर फायर कर दिया था। उसके बाद वह वहां से अपनी गाड़ी लेकर निकला तो बदमाशों ने उसका पीछा किया। उसके बाद जवाहर चौक की और से घर की और जा रहा था तो वहां पर भी फायर किया था। जिससे वह बाइक से गिर गया था और आर