Posts

बप्पा की विदाई ! निगम द्वारा की गई श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था, इन स्थानों पर होगा संग्रहण, जानें कौन सा स्थान है आपके घर के समीप

Image
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कालूखेड़ी तालाब पर गहराई बढ़ाकर उसमे विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है। मीठा तालाब एवं अन्य स्थलों पर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मूर्तियों का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने के लिए निगम द्वारा निर्धारित स्थानो मे छोटी मूर्तियों के संग्रहण हेतु मण्डूक पुष्कर के समीप धरना स्थल, उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड, बालगढ़ चौराहा, विकास नगर चौराहा वीर सावरकर जी की मूर्ति के समीप, मीरा बावड़ी के पास, जवाहर नगर राजा टॉवर के पास, आवास नगर कॉम्प्लेक्स, गजरा गियर्स चौराहा एवं मेंढ़की रोड चौराहा कर्मदीप स्कुल के पास स्थित इन स्थानो पर मूर्ति संग्रहण स्थल बनाये गये हैं। जहां पर अपने घरों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं/मूर्तियों के विसर्जन हेतु सम्मान पूर्वक आरती पूजन कर रखें।

यहां नदी में तैरती है 7.5 किलो की पाषाण प्रतिमा, हजारों लोग आते हैं दर्शन करने | Hatpipliya | Dewas News | Narsinh bhagwan pashan pratima

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया डोल ग्यारस पर पुजारी ने भगवान नृसिंह की साढ़े 7 किलो वजनी मूर्ति को 3 बार भमोरी नदी में छोड़ा,,,, दो बार तैरी मूर्ति,आने वाला वर्ष रहेगा अच्छा,,,, देवास। डोल ग्यारस के अवसर पर जिले हाटपीपल्या में नृसिंह घाट पर भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण मृर्ति भमोरी नदी में डाली गई। मृर्ति तैरने लगी। ऐसा तीन बार किया गया। लेकिन मूर्ति दो बार तैरती रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा तैरने का अर्थ है कि आने वाला साल अच्छा रहेगा। मृर्ति के तैरते ही घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने भगवान नृसिंह के जयकारे लगाए। मंगलवार को नृ़सिंह मंदिर के सभी मंदिरों के डोल घाट पर एकत्रित हुए,जहां सभी पुजारियों ने स्नान कर नदी की पूजा की।  उसके बाद पंडित  सुरेश वैष्णव ने दीपक जलाकर नदी में छोड़ा। मूर्ति को इस बार पंडि़त द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तीन बार नदी में डाला गया। दो बार मूर्ति तैरने लगी। हाटपीपल्या में दोपहर 3 बजे से ही घाट पर श्रद्धालु जुटने लगे थे। घाट पर करीब 8 से 10 हजार लोग आसपास से यह नजारा देखने के लिए पहुंचे थे। किवदंती के अनुसार हर वर्ष डोल ग्यारस पर मूर्ति को तीन ब

अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

Image
देवास। अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के लिये बहुत उत्तम कार्यक्रम आयोजित किया।  नृत्य, गीत व संगीत की त्रिवेणी बहाकर मिडिल कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का मन लुभा लिया। समारोह में शिक्षक दिवस पर देवास के सम्मानीय राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री देवकृष्ण व्यास जी को सम्मानित किया गया जिन्होने देवास ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया हैं, एवं स्कूल के सभी शिक्षकगणों का सम्मान किया गया।शिक्षक बच्चों के चरित्र व भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षक गुरु ब्रह्मा, विष्णु व महेश के समान होते हैं। इसीलिए अध्यापक सदैव आदर व सम्मान के योग्य होते हैं। इस बात को चरितार्थ करते हुए और अपनी संस्कृति का अनुपालन कर विद्यार्थियों ने पूरा समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जन्म नाट्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना से की गई। शिक्षको के लिए विशेष गीत भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि श्री देवकृष्ण व्यास जी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. राधाकृष्णन जी के बारे में बताया। विद्यालय के संचालक श्री आशीष

बहुचर्चित हनीट्रेप मामला : जोया की जमानत हुई निरस्त, भेजा जेल

Image
पुलिस ने अभिभाषक को भी आरोपी बनाया, प्रकरण में धाराएं बढ़ाई   देवास। बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में मंगलवार शाम को आरोपी महिला को न्यायालय मेें पेश किया गया। जहां महिला के वकील ने जमानत की अर्जी लगाई थी किंतु न्यायाधीश ने उसे खारिज कर महिला को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में एक वकील को आरोपी बनाकर साथ ही प्रकरण में धाराएं भी बढ़ाई गई है।  बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में मंगलवार को आरोपी जोया उर्फ मोनिषा डेविड को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जोया के वकिलों द्वारा जमानत अर्जी लगाई गई थी लेकिन उसे निरस्त करते हुए जोया को जेल पहुंचा दिया। पिछले चार दिनों से जोया रिमांड पर थी। उसे सोमवार को भी कोर्ट में पेश किया गया था जहां से एक दिन की रिमांड अवधी और बढ़ा दी गई थी। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों जोया उर्फ मोनिषा को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था। देवास के प्राईम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ.पवन चिल्लोरिया द्वारा दिए गए 11 पेज के आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने जोया उर्फ मोनिष

भाजपा नेता और महिला अधिकारी के बीच तीखी बहस, कार्रवाई रुकवाने पंहुचे थे नेताजी !

Image
पार्षद व परिवहन अधिकारी के बीच स्कूल बस पर कार्रवाई करने के दौरान हुई बहस बाजी  देवास। परिवहन विभाग के द्वारा पिछले दिनों से नियमों की धज्जियांं उड़ा रही यात्रियों बसों पर कार्रवाई की गई थी। साथ ही ऐसी स्कूली बसें जिसमें नियमानुसार ना तो फायर सिस्टम लगे हैं ना ही बसों का फिटनेस था। जिसके चलते परिवहन विभाग ने कार्रवाईयां की थी। इसी के तहत मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी ने कुछ यात्री बसों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद दोपहर में निजी स्कूलों में कार्रवाई करने के लिए पहुंची जहां एक स्कूल में पार्षद व भाजपा नेता ने खुद का स्कूल बताकर परिवहन अधिकारी पर आरोप भी लगाए साथ ही कार्रवाई नहीं करने दी।  परिवहन विभाग के द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भी स्कूली बसों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा कार्रवाई के चलते मुखर्जी नगर स्थित पायोनियर स्कूल पहुंची जहां उन्होनें बसों की जानकारी ली ही थी उसी दौरान पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव पहुंचे और उन्होनें अपना स्कूल बताते हुए परिवहन

कहानी मध्यप्रदेश के छोटे से गांव मे रहने वाले उस लडके की जिसे दुनिया’ फिल्म अभिनेता/मॉडल “रविंद्र ठाकुर के नाम से जानती है / Ravindra Thakur Model

Image
अशोक गुर्जर ✍️ एक्टींग मे हाथ आजमाने से पहले रविन्द्र ठाकुर महाराष्ट्र के पुणे मे “जिला परिषद् प्राथमिक स्कुल धनगरवाडी“ (नारायणगाव) मे पढ़ रहे थे, पर रविन्द्र ठाकुर को एक्टर बनने का सपना स्कुल लाईफ से ही था। स्कुल के बाद उन्होने कई  ऑडिशन दिये। इसके बाद उन्हें फिल्मो मे काम करने का मौका मिला।  कैसे शुरु हुआ रविन्द्र का फिल्मी सफर, सपना था उंची उडान का और मन आत्मविश्वास में, आखिर बने एक्टर बॉलीवुड ऐसी जगह है, जंहा हर रोज कई लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते है. किसी का ख्वाब पुरा हो जाते है,तो कोई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते है । इन लोगो की सीस्ट मे कुछ लोग ऐसे भी होते है।जो अपना सपना पूरा  करने के लिये, जी-जान एक लगा देते हैं, पर हार नही मानते है. “रविन्द्र ठाकुर“ इन्ही लोगो मे से एक है। रविन्द्र ठाकुर की अनसुनी कहानी  हर चमकते सितारो के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी होती है, रविन्द्र ठाकुर की भी है। रविन्द्र ने कम समय मे काफी नाम कमाया है | अपने हुनर से वो लोगो के दिलो मे जगह बना रहे है। यही वजह है, रविन्द्र ठाकुर आगामी फिल्म-लहुजी व फकीरा मे आयेंगे नजर रविन्द्र ठाकुर की देवीक वेब सिरीज

दो बाइक की हुई आपस में भिड़़ंत, एक बुजुर्ग की हुई मौत.......

Image
बुजुर्ग घर से पौते के साथ जा रहे थे खेत पर  देवास। जिले के ग्राम पीपरांवा में बाइक से खेत पर अपने पौते के साथ बुजुर्ग जा रहे थे, उसी दौरान अन्य बाइक चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें पौते को मामूली चोंट आई लेकिन बुजुर्ग को अधिक चोंट आई थी। जिस पर उन्हें सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाए जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास रैफर कर दिया था। यहां पर डॉक्टर ने जांच कर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार अंबाराम पिता घासीराम यादव उम्र 75 वर्ष निवासी पीपलरावां अपने पौते जितेन्द्र पिता हुकुमचंद यादव के साथ दोपहर में बाइक से खेत पर जा रहे थे, तभी पीपलरावां बस स्टेंड के आगे सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भिड़़ंत हो गई। जिसमें अंबाराम व जितेन्द्र दोनों को चोंटे लगी। दोनों को सोनकच्छ के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां से अंबाराम को गंभीर चोंट के चलते देवास रैफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर विक्रम गंभीर घायल अंबाराम को जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे है जो खेती किसा