Posts

कार्य में लापरवाही बरतने पर कोतवाली थाने के पांच पुलिसकर्मी निलंबित......

Image
फरियादी की बात गंभीरता से सुनकर उसे संतुष्ट किया जाना चाहिए : पुलिस अधीक्षक  देवास। पिछले दिनों उज्जैन रोड़ रेल्वे ब्रिज के नीचे हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले दिनों हत्या हुई थी हत्या के पहले मृतक अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने मृतक की बात को गंभीरता से नहीं लिया और उसी दिन शाम के समय उसकी हत्या हो गई। मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने पर पदस्थ दो एएसआई, दो प्रधान आरक्षक व एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। गत सप्ताह गुरूवार की शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे पुरानी रंजीश को लेकर एक बुजुर्ग नवाब पिता अब्बासी इब्राहिम की दो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया था कि पुरानी रंजीश के चलते वह पति और बच्चों को लेकर हत्या वाले दिन दोपहर में कोतवाली थाने पर गई थी, किंतु कोतवाली थाने पर पुलिसकर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। मृतक चाय की दुकान संचालित करता था इस मामले में कोतवाली थान

स्टेंड फैन से कृषक को लगा विद्युत करंट, हुई मौत.......

Image
पति को बचाने गई पत्नी आई करंट की चपेट में निजी अस्पताल में उपचारत देवास। एक व्यक्ति को स्टेंड पंखे से घर पर ही करंट लग गया, जिन्हें बचाने में उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद 108 एबुलेंस से व्यक्ति को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में शहर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर विजयागंज मंडी थाने भेजा है। जहां पुलिस ने प्रकरण को जांच लिया है।         जानकारी के मुताबिक रामचंद्र राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिलावटी आगरोद रविवार रात करीब 11 बजे स्टेंड पंखा बंद होने पर उसे चालू करने गए जिस पर उन्हें अचानक पंखे से विद्युत करंट लगा और गिर गए रामचंद्र को गिरा देख इनकी पत्नी रेखाबाई उन्हें बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से लोग पहुंचे और इनके पौते अरुण को फोन से सूचना दी। जिस पर इनका पौता पास के गांव से सिलावटी पहुंचा और इनके लडक़े अंक

दोस्तों के साथ ढाबे पर पार्टी करने गया युवक हादसे का हुआ शिकार.....

Image
दोस्त का इंतजार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत  देवास। एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ भोपाल बायपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था। वहां से अपने घर लौटने के लिए युवक सडक़ पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय बाद उसका एक दोस्त मौके पर पहुंचा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।       जानकारी के अनुसार आकाश पिता जयप्रकाश वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गंगा नगर अपने कुछ चार-पांच दोस्तों के साथ रविवार रात भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे पर पार्टी करने गया था। सभी दोस्त आयसीएच के समीप एकत्रित हुए आकाश ने अपनी बाइक आईसीएच पर रखी और एक कार से सभी एक साथ निकले। परिजनों के बताए अनुसार रात करीब 3 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद सभी देर रात को आने लगे इस दौरान आकाश ने सभी दोस्तों को कहा तुम सब जाओ मैं फोन लगा दूंगा। उसके बाद सभी आयसीएच पर आ गए। कुछ देर के बाद आ

कृषि विज्ञान केंद्र पर आई टी सी के द्वारा एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

Image
देवास। जलवायु आधारित कृषि के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा व एनसीएचएसई संस्था के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा उद्बोधन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में देवास जिले के सभी कृषि विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को खरीफ की फसल सोयाबीन के लिये तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के मैदानी स्तर पर कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर कृषकों को प्रशिक्षित कर बेहतर तरीके से कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि करना हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि डॉक्टर आर.पी. कनेरिया, सहायक संचालक कृषि जगदीश ठाकुर, डॉ. एके बढ़ाया, डॉ. महेंद्र, नीरजा पटेल, कृषि वैज्ञानिक केवीके देवास, आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

2 अक्टूबर तक डेढ़ लाख पौधों का रोपण करेगा भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिले के 20 मंडलों में हुई शुरुआत

Image
"युवा मोर्चा का है संदेश, हरा भरा हो मध्यप्रदेश" हरा भरा मध्य प्रदेश अभियान की जिले के 20 मंडलों में शुरुआत हुई   भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के आवाहन पर वृहद वृक्षारोपण अभियान हरा-भरा मध्य प्रदेश 11  सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन चरणों में आयोजित किया जाना है, इस अभियान के प्रथम चरण की 11 सितंबर से शुरुआत भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में  जिले भर के 20 मंडलों में पौधारोपण कर की गई ।  जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाना है पहला चरण 11 से 17 सितंबर, द्वितीय चरण 18 से 25 सितंबर एवं तृतीय चरण 26 से 2 अक्टूबर तक होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत आज जिले भर के 20 मंडल में सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर युवा मोर्चा पदाधिकरी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कर किया। इस अभियान अंतर्गत विभिन्न स्कूल, गार्डन, मंदिर इत्यादि सार्वजनिक स्थानो  का चयन कर युवा मोर्चा जिला देवास 2 अक्टूबर तक डेढ़ लाख पौधों का रोपण करेगा । इस ज अभियान अंतर्गत तीनों चरणों में तीन वृहद स्तर पर वृक्षारोप

खेत पर बनी तलाई में दोस्तों के साथ गया था नहाने, बालक की डूबने से हुई मौत

Image
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाई में मिला बालक देवास। शासकीय योजना के अंतर्गत खेत में खोदी गई तलाई में दोस्तों के साथ एक बालक नहाने गया, जहां वह नहाते हुए गहरे पानी पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के दोस्तों ने उसके घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग ग्रामीणों के साथ तलाई पर पहुंचे और उसे करीब डेढ़ घंटे तलाशने के बाद निकाला गया। जिसके परिजन शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार निखिल पिता नवीन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कडिय़ा जिला राजगढ़ वर्तमान निवासी  भीलाखेड़ा तहसील बरोठा अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान गांव में खेत पर बने शासकीय योजना के अंतर्गत तलाई में नहाने के लिए गया था। जहां नवीन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। इसकी सूचना नवीन के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन तलाई पर पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसे ढूंढा उसके बाद परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उ

लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति, यात्री बस ने मारी टक्कर

Image
पति की मौके पर व पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत देवास। बाइक पर सवार होकर बुजुर्ग दंपत्ति लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्राम नेवरी फाटे के पास भोपाल की ओर से आ रही यात्री बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर रहे थे उसी दरमियान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि इनकी तीन लड़कियां व दो लडक़े हैं। जिला चिकित्सालय में दोनों दंपत्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार बाबुलाल पिता प्रहलाद सिंह उम्र 60 वर्ष, इनकी पत्नी अहिल्या बाई पति बाबुलाल 55 वर्ष निवासी मेढिया तहसील हाटपिपल्या शनिवार को इनकी लडक़ी के ससुराल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सरसौदा मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रविवार सुबह लौट रहे थे उसी दरमियान