Posts

लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनावी फाग उत्सव का किया गया आयोजन

Image
“होली के रंग मतदान संग” के तहत महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं डल स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप अभियान के तहत सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम सांवेर तथा खातेगांव में चुनावी फाग उत्सव का आयोजन किया गया।  इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव चुनावी फाग उत्सव के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एनआरएलएम की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने “होली के रंग मतदान संग”अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता अनिल वर्मा की माताजी समाजसेवी लता वर्मा का 72 वर्ष की उम्र में निधन

Image
  समाजसेवी लता वर्मा का निधन भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा क्रमांक 1 के अभिकर्ता अनिल वर्मा की माताजी समाजसेवी लता पति स्व. शिवनारायण वर्मा का लगभग 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव निधन पर भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों एवं बीमा अभिकर्ताओं सहित समाजसेवियों ने विकास नगर से निकाली गई। अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता विकास डोंगरे ने दी। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर

कलेक्टर गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्रों, मतदान केन्‍द्रों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों और एसएसटी चेक पोस्‍टों का किया निरीक्षण

Image
गेहूं की गुणवत्ता, तौल व्यवस्था, उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों से की चर्चा एसएसटी चेक पोस्टों का निरीक्षण कर की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली मतदान केन्‍द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के दिये निर्देश आंगनवाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण कर बच्‍चों से की चर्चा        भारत सागर न्यूज़/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न उपार्जन केन्‍द्रों, मतदान केन्‍द्रों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों और एसएसटी चेक पोस्‍टों का निरीक्षण किया। उपार्जन केन्‍द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर गुप्‍ता ने मॉ अम्‍बेश्‍वरी वेयर हाउस सिया, कुण्‍डल वेयर हाउस कन्‍नौद तथा कृष्‍णा वेयर हाउस उम्‍बाड़ा में किसानों से गेहूं की गुणवत्ता, तौल व्यवस्था, गेहूं उत्पादन, मंडी दर, आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। सभी उपार्जन केन्द्रों में कृषक सुविधायें, तौल, गुणवत्ता मापदण्ड का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कन्‍नौद श्री अभिषेक सिंह, तहसीलदार श्री विजय तिलवारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोव

आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर प्रतिबंधित रहेगा Firearms and lethal weapons will be banned

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की धोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यावस्थित और शांति पूर्वक संचालित हो इसके लिए गत दिवस दण्ड प्रक्रिया के तहत आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वतंत्र, स्वच्छ, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने को दृष्गित रखेते हुए जिल के सभी मतदान केन्द्रों पर बलात् कब्जा करने, मतदाताओं एवं निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को डराने धमकाने और उन पर अनुचित प्रभाव ना डालने के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होने के समय से आग्नेय एवं प्राणघातक हथियारों पर तत्काल रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आदेश देता

सफाई कार्य की गुणवत्ता मे और सुधार हो इस हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर मे चेम्बरों की साफ सफाई कार्यो मे ओर सुधार आये इस हेतु निगम मे सफाई मित्रो के कार्यो को लेकर 27 मार्च बुधवार को निगम बैठक हाल मे कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत कार्यशाला मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत फाईव स्टार रेकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे नवीन उपकरणों से सफाई कार्यो मे ओर गुणवत्ता लाई जावे इस हेतु निगम मे कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजित कार्यशाला मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीतसिह एवं विशाल जोशी द्वारा सफाई मित्रों को कार्यशाला मे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिशा निर्देश दिये। इसे भी पढे -  विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान कार्यशाला के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करने,सफाई के दौरान क्या क्या सावधानियां रखे, स्मार्टफोन के माध्यम से किस प्रकार डिजिटल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाएं, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान की जाने वाली सावधानियां व गीले सूखे कचरे को किस प्रकार  प्रसंस्करण किया जाता है इस

24 घण्टे के अंदर ओमनी वेन चोरी करने वाले चोर को ओमनी वेन के साथ पकडा

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 -  पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु व चोरी के आरोपीगण पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।  थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ओमनी वेन जप्त कर आरोपीगण पर वैधानिक कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है ।  घटना क्रम – दिनाँक 26.03.24 को फरियादी राजेन्द्र मेहता उम्र 44 वर्ष नि. रायल कालोनी बायपास आष्टा थाना पार्वती ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.03.2024 को गाडी रायल कालोनी स्थित मकान के पास रखी थी जो सुबह नही मिली गाडी फरियादी की गाडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  पुलिस द्वारा कार्यवाही –                फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक 142/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी पार्वती के नेतृत्व में पु

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। आष्टा केंद्र शांति सरोवर में त्यागी तपस्विनी, वात्सल्य की धनी, अनेकता में एकता लाने वाली आदरणीय राजयोगिनी दादी जानकी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,एडवोकेट श्री राजमल धारवा, पत्रकार सुशील संचेती,राजीव गुप्ता अपने पुरे परिवार के साथ आष्टा शांति सरोवर पहुचे।  यहा की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी कुसुम दीदी, नीलिमा दीदी एवं अन्य ब्राह्मकुमारी परिवार के सभी लोग सम्मिलित रहे । सभी ने दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन किया ।