Posts

केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भगवान श्री राम और मां तुलजा भवानी चामुंडा देवी का आशीर्वाद लेकर निकले देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, नामांकन करेंगे दर्ज

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास - शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भगवान का आशीर्वाद लेकर शाजापुर नामांकन फार्म जमा करने निकले, शहर के विकास नगर चौराहे पर स्तिथ वीर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर हजारो वाहनों के काफिलों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ शाजापुर को रवाना हुए। सांसद सोलंकी की नामांकन रैली में मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव रहेंगे उपस्थित।

भौरासा के रानी दमयंती तालाब का सीमांकन करवा कर हटाया जाएगा अतिक्रमण ओर होगा कायाकल्प - एसडीओ

Image
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  भौरासा नगर का एकमात्र सबसे बड़ा रानी दमयंती तालाब जो इस नगर व इसके आसपास लगने वाले क्षेत्र के कई गांव के ट्यूबवेल कुए का वाटर लेवल बनाए रखता है व नगर क्षेत्र में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निजात दिलवाता है वह तालाब आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यह तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है जो इस क्षेत्र में वाटर लेवल बनाए रखता है लेकिन इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यह तालाब हर बारिश में भर तो जाता है लेकिन लोग अपने फायदे के लिए इसका पानी निकाल देते हैं कई लोग इससे सिंचाई कर के खाली कर देते है वही तालाब की पाल कई जगह से लीकेज होने के कारण इसका पानी धीरे-धीरे खाली हो जाता है इस तालाब में लोगों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण भी किया जा रहा है वही इस तालाब की देखरेख नहीं होने के कारण तालाब में जगह-जगह बबुल व बेशरम व अन्य तरह में पेड़ व झाड़ियां इस तालाब में उग आई है जो इसकी सफाई नहीं होने के कारण बारिश में तालाब भरा जाने पर इस तालाब में मूर्ति विसर्जन या स्नान करने के लिए जो लोग भी उतरते हैं उन्हें यह झाड़ियां

निलेश ठाकुर ने ली भाजपा की सदस्यता

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर अमलाताज के युवा कांग्रेस नेता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में निलेश ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सतपुड़ा एकेडमी की अनूठी पहल, बच्चों को वितरित किए सकोरे

Image
ग्रीष्म ऋतु में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए किया प्रेरित भारत सागर न्यूज़/देवास । ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ मतलब मौसम में शुष्कता के साथ साथ शारीरिक शिथिलता का आगमन हो जाता है। यह शिथिलता शरीर में पानी की कमी की द्योतक है। मानव जाति इसकी पूर्ति आसानी से कर सकती है, परंतु बेजुबान, निरीह पशु-पक्षी अपनी प्यास को कैसे शांत करें। इसके लिए मानव को जागृत होकर इस भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते पक्षियों के लिए कुछ मानवीय प्रयास करने होंगे। सबसे सरल उपाय है मिट्टी के सकोरों में पानी भरकर प्यासे पखेरुओं को जीवनदान दें। यह बात मक्सी रोड तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित सकोरे वितरण कार्यक्रम में संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने कही।  शिक्षिका प्राची वडनेरकर ने भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पशु पक्षियों के महत्व के विषय में विद्यार्थियों को समझाया। शनिवार को विद्यालय में प्यासे पक्षियों के लिए विद्यार्थियों को सकोरों का वितरण किया गया। साथ ही निवेदन किया कि गर्मी के समय में पक्षियों के लिए अपने-अपने घरों की बालकनियों, छतों, बगीचों, आंगन में मिट्टी के सकोरों में पानी भ

खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने

Image
एरिगेशन एसडीओ ने करवाई भौरासा थाना पर एफआईआर दर्ज  तालाब की पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ हुई FIR दर्ज खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ! यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं जिसका जीता जाता उदाहरण अभी 2 दिन पूर्व एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली के द्वारा लगभग चार, पाचसौ मीटर की पाल को तोड़कर खेत बना लिया गया इसको लेकर हमारे द्वारा कल ख़बर प्रकाशित की गई थी ! जिसके बाद सोनकच्छ  अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में आज एरिगेशन एसडीओ ऋषिकुमार चा एव भौरासा पटवारी सचदेव रावत ने मौके पर पहुंचकर तालाब की पाल का निरीक्षण कर इस पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ पंचनामा बनाया गया ओर भौरासा थाना पर भूरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमे धारा 4

आईसीजेएस पोर्टल, सीआईएस एवं ई-प्रिजन के संबंध में आईटी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
            भारत सागर न्यूज़/देवास । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन में एडीआर भवन में आईसीजेएस पोर्टल, सीआईएस एवं ई-प्रिजन से संबंधित तकनीकी पहलुओं के संबंध में आईटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।          प्रशिक्षण में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती अनु सिंह द्वारा आईसीजेएस पोर्टल, सीआईएस एवं ई प्रिजन पोर्टल के तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला जेल के ई प्रिजन पोर्टल से सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा ई मुलाकात के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रोबिन दयाल द्वारा किया गया।             कार्यक्रम में लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के समस्त स्टाफ, पैनल एडवोकेट, पैरालीगल वालंटियर एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

जनपद पंचायत कन्नौद और बागली के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की FIRदर्ज

Image
       भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188  व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।           इसी के तहत कुएं की मुंडेर नही बनाने पर भूमि स्वामी निवासी हस्याखेड़ी खुमसिंह पिता गोटिया बारेला, ग्राम चोरमाल पानीगांव निवासी बैरग्या पिता उंकार बारेला, छतरसिंह पिता उंकार बारेला, श्यामलाल पिता पालसिंह बारेला, अमरसिंह पिता भावसिंह बारेला, रूपसिंह पिता चेनसिंह बारेला, नहारसिंह पिता कोटवाल बारेला और जनपद पंचायत बागली के ग्राम बरखेड़ा सोमा निवासी हजारीलाल पिता दयाराम तथा बोंदरमल पिता हरचंद पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।