खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने

  • एरिगेशन एसडीओ ने करवाई भौरासा थाना पर एफआईआर दर्ज 
  • तालाब की पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ हुई FIR दर्ज
  • खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने




भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ! यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं जिसका जीता जाता उदाहरण अभी 2 दिन पूर्व एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली के द्वारा लगभग चार, पाचसौ मीटर की पाल को तोड़कर खेत बना लिया गया इसको लेकर हमारे द्वारा कल ख़बर प्रकाशित की गई थी ! जिसके बाद सोनकच्छ 
अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में आज एरिगेशन एसडीओ ऋषिकुमार चा एव भौरासा पटवारी सचदेव रावत ने मौके पर पहुंचकर तालाब की पाल का निरीक्षण कर इस पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ पंचनामा बनाया गया ओर भौरासा थाना पर भूरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमे धारा 430,431, मे अपराध पंजीबद किया गया,,,, ।



क्या कहते है जिम्मेदार,,,,

मेरे द्वारा मौके का मुवायना किया गया जिसमे पाया गया है की खेत मालिक द्वारा तालाब की पाल क्षतिग्रस्त कर खेत बना लिया गया है मौके पर पचनामा बनाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है : ऋषिकुमार सोनकच्छ एसडीओ
इरिगेशन विभाग


भौरासा तालाब है जो सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है उसके संबंध में सोनकच्छ एसडीओ के द्वारा सुचना दी गई थी कि भूरू नामक व्यक्ति द्वारा तालाब की पाल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और खेत को समतल बना दिया गया है इस पर से उसके विरुद्ध धारा 430,431अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है : संजय मिश्रा (थाना प्रभारी भौरासा)

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?