Crime News Dewas - खेत पर लगी मोटर पंप को चुराने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में ... मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद

आरोपियों के पास से मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद 






देवास। शहर में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, आए दिन सूने मकानों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। जिसको लेकर अब पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र उठने लगे हैं। हांलाकि पुलिस भी रात्रिकालीन गश्त को कहीं बढ़ा रही है तो कहीं पर गश्त सतत चल रही है उसके बावजूद लगाता हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब बीनएनपी थाना पुलिस ने एक ऐसी चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ा है जो खेत से मोटर पंप चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटर पंप व अन्य सामाग्री जब्त की है।




शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेत से मोटर पंप चोरी होने की वारदाते हो रही थी, मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी हुई मोटर पंप व केबल बरामद कर ली गई। थाना बीएनपी पुलिस ने बताया कि ग्राम जामगोद, अमरपुरा, गद्दूखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों किसानों के खेतों से बोरिंग व कुएं में लगी सिंचाई करने वाली मोटर पंप चोरी की वारदातें होने लगी थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। उसके बाद थाना बीएनपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों आमीन पिता शाबिर खान उम्र 20 निवासी अमरपुरा, माजीद पिता कामील शाह उम्र 19 तथा अली खान पिता अनिस खान उम्र 20 निवासी ग्राम सिंदनी थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार करके इनसे सख्ती से पूछताछ की आरोपियों ने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से तीन बड़ी व एक छोटी मोटर पंप के साथ केबल वायर जब्त करके एक दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त कुल सामाग्री जिसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रुपए है।


इनका रहा सराहनीय कार्य 

उक्त चोरी के आरोपियों को पकडऩे में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, निरीक्षक कलतिया, एएसआई मनोज पटेल, अजय सहानी,भुआन सिंह, जफर खान, राम प्रताप सिंह, जितेंद्र पटेल, शिव वासुनिया, भरत चौधरी, देवराज भदौरिया व टीम का सराहनीय योगदान रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?