Crime - देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग, महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार Chain snatching in broad daylight in Dewas, bike rider escaped by snatching chain from woman's neck

  • देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग 
  • महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी 
  • थाने से कुछ कदम दूर घटनास्थल, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज  


भारत सागर न्यूज, देवास। शहर में पिछले कई दिनों से सूना मकान देख चोरी की वारदातें हो रही है। कहा जाए तो चोर शहर में सक्रिय है लेकिन पुलिस की पकड़ से कोसों दूर बने हुए हैं। अब चेन स्नेचिंग की घटना दिनदहाड़े शहर के बीच में हो गई। जहां एक महिला अपने दो पहिया वाहन से बाजार की और जा रही थी, इसी बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर भगत सिंह मार्ग पर सोमवार दोपहर में एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और वह फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रूपाखेड़ी की रहने वाली महिला भगत सिंह मार्ग की और से दो पहिया वाहन पर बाजार जा रही थी। उसी दौरान उनके पीछे से एक बाइक सवार आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली। इसी दौरान पास में खड़े एक युवक ने बाइक सवार को पकडऩे की कोशिश की जिसके चलते वह गिर गया इसी बीच बाइक सवार वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस संबंध में महिला ने बताया कि वह बाजार की और अपने दो पहिया वाहन से जा रही थी इसी बीच एक युवक पीछे से आया और हमारे वाहन के आगे से गाड़ी मोड़ी और चेन झपटकर फरार हो गया। उन्होनें बताया कि उनकी चेन करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन थी, पुलिस ने फिलहाल महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?